Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

माल रोड पर कॉफी का मग थामे दिखे पीएम मोदी, याद आए पुराने दिन

Published

on

Loading

शिमला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां मॉल रोड स्थित द इंडियन कॉफी हाउस में बुधवार को कॉफी की चुस्की लेने का मौका हाथ से नहीं जाने दिया। उन्होंने उन दिनों को याद किया जब वह यहां अपने पत्रकार दोस्तों के साथ समय गुजारने आते थे। मोदी जब हवाईपट्टी की ओर बढ़ रहे थे, मॉल रोड स्थित प्रसिद्ध इंडियन कॉफी हाउस के सामने उनका कारवां ठहर गया।

मोदी ने कॉफी हाउस के बाहर 10 मिनट का समय गुजारा और कॉफी का लुत्फ उठाया। यहां हजारों भाजपा कार्यकर्ता और अन्य लोग इस मौके पर इकट्ठा हो गए। मोदी ने बाद में ट्वीट कर कहा, “शिमला में, इंडियन कॉफी हाउस में कॉफी पसंद आई और पुराने दिनों की याद ताजा हुई। कॉफी का स्वाद दो दशक पहले जितना ही अच्छा है, जब मैं पार्टी के काम से बार-बार हिमाचल जाता था।”

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने ‘शिमला के लोगों द्वारा भव्य स्वागत के लिए’ शुक्रिया अदा किया। इंडियन कॉफी हाउस के बाहर हाथों में मोबाइल लिए लोग मोदी के साथ सेल्फी लेने की कोशिश करते दिखे। इस कॉफी हाउस की स्थापना वर्ष 1943 में हुई थी।

प्रधानमंत्री यहां अपने कैबिनेट सहयोगियों और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के साथ राज्य के नए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व 11 अन्य कैबिनेट मंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने आए थे। शिमला के इस प्रसिद्ध कॉफी हाउस में पहले भी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी समेत कई हस्तियां कॉफी की चुस्की का मजा लेने आ चुकी हैं।

अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई भी भारत में पढ़ाई के दौरान यहां आते रहे हैं। मोदी ने अप्रैल में यहां की यात्रा के दौरान कहा था कि वह अपने पत्रकार दोस्तों के साथ राज्य के राजनीतिक हालात पर चर्चा के लिए कॉफी हाउस में समय बिताते थे।

मार्च 2000 में, तत्कालीन गृहमंत्री आडवाणी ने अपने पार्टी सहयोगियों के साथ यहां समय बिताया था। वह बाद में अगस्त 2009 में यहां गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ भी आए थे। मोदी ने यहां अप्रैल में सार्वजनिक सभा में कहा था, “इंडियन कॉफी हाउस में, मैं अपने पत्रकार दोस्तों के साथ, राज्य की राजनीतिक परिस्थितियों के बारे में बात किया करता था।”

हिमाचल में भाजपा के प्रभारी रहे मोदी ने हल्के-फुल्के लहजे में कहा था कि वह कभी भी कॉफी के पैसे नहीं देते थे। उनके पत्रकार दोस्त पैसे का भुगतान करते थे।

नेशनल

महाराष्ट्र के वाशिम में बोले सीएम योगी- ‘बंटिए मत, बंटे थे तो कटे थे’, एक हैं तो सेफ हैं

Published

on

Loading

वाशिम। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने महाराष्ट्र के वाशिम में एक जनसभा को संबोधित किया। यहां उन्होंने एक बार अपना पुराना बयान दोहराया। सीएम योगी ने कहा कि बंटिए मत, क्योंकि जब भी बंटे थे तो कटे थे। एक हैं तो नेक हैं, एक हैं तो सेफ हैं। अपनी ताकत का एहसास करवाइए, जातियों में मत बंटना। इस दौरान सीएम योगी ने अयोध्या, काशी और मथुरा का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि अयोध्या में अभी भगवान राम ने दिवाली का आनंद लिया है। पूरी दुनिया ने देखा कैसे अयोध्या दीपों से जगमगा रही थी। ये तो शुरूआत है, केवल अयोध्या ही नहीं, अब तो हम काशी और मथुरा की तरफ भी बढ़ चुके हैं।

सीएम योगी ने आगे कहा कि वाशिम विधानसभा क्षेत्र में उमड़ा यह अपार जन सिंधु महाराष्ट्र में भाजपा की विजय गाथा लिखने जा रहा है। उन्होंने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज ने जिस दुष्ट अफजल को मार गिराया था उसके नाम पर औरंगाबाद का नाम होना, याद करना इसको हटना ही चाहिए था, इसे संभाजीनगर के रूप में पहचान मिलनी ही थी। छत्रपति शिवाजी महाराज का संघर्ष हो या संभाजी महाराज का, हमें नई प्रेरणा देता है। छत्रपति शिवाजी महाराज हम सबको एकजुट करके लेकर गए थे। हर भारतवासी को अपने साथ जोड़े थे। अपनी सेना का हिस्सा बनाए थे।

उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र चुनाव में दो महा गठबंधन चुनाव लड़ रहे हैं। एक तरफ महायुति गठबंधन है और दूसरी और महा अघाड़ी के रूप में ‘महाअनाड़ी’ गठबंधन है। मैं अनाड़ी इसलिए कहता हूं जिसे राष्ट्र की चिंता नहीं हो, वह अनाड़ी ही होगा। एक समय था जब आतंकवादी देश में घुसकर विस्फोट करते थे, आज पीएम मोदी के नेतृत्व में कोई सीमा पर अतिक्रमण करता है तो उसका राम नाम सत्य हो जाता है। सीएम योगी ने वाशिम में शिवाजी बनाम औरंगजेब का वैचारिक मुद्दा उठाकर हिन्दुत्व को तेज धार देने वाली स्पीच दी।

योगी ने कहा कि जिस तरह से वाशिम विधानसभा क्षेत्र में लोग उमड़े हैं, यह महाराष्ट्र में भाजपा की विजय गाथा लिखने जा रहा है। उन्होंने कहा कि सत्ताएं तो आएंगी-जाएंगी, लेकिन हमारा ‘भारत’ रहना चाहिए और ‘भारत’ दुनिया की सबसे बड़ी ताकत बनना चाहिए। विपक्षी कहते थे राम हुए नहीं, कृष्ण हुए नहीं, आज भले ये चुनाव में कह रहे हो लेकिन इन पर भरोसा मत करिएगा। राम हमारी रग-रग में हैं, कण-कण में हैं। इसके अलावा सीएम योगी ने आगे कहा कि बंटिए मत! क्योंकि जब भी बंटे थे तो कटे थे। एक हैं तो नेक हैं, एक हैं तो सेफ हैं।

Continue Reading

Trending