मुख्य समाचार
मेरा निर्वाचन रिबन काटने के लिए नहीं, भ्रष्टाचार मिटाने के लिए : मोदी
देहरादून | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी के पक्ष में आवाज उठाते हुए मंगलवार को कहा कि इस कदम का उद्देश्य देश से भ्रष्टाचार को उखाड़ फेंकना और भारत को उसका गौरव वापस दिलाना है। मोदी ने उत्तराखंड की राजधानी के परेड ग्राउंड में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की एक रैली में कहा, “भ्रष्टाचार ने देश को बर्बाद कर दिया, जो कभी ‘सोने की चिड़िया’ के नाम से जाना जाता था। अगर देश को प्रगति के पथ पर अग्रसर होना है, तो इस लूट-खसोट, भ्रष्टाचार को बंद करना होगा।” उन्होंने भ्रष्टाचारियों तथा काले धन से निपटने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।
भीड़ की तालियों की गड़गड़ाहट के बीच उन्होंने राज्य के लोगों से साल 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को वोट देने की अपील करते हुए कहा कि राज्य को परेशानियों से बाहर निकालने का यही एकमात्र रास्ता है।मोदी ने कहा, “उत्तराखंड एक ऐसे गड्ढे में चला गया है, जिससे उसे बाहर निकालने के लिए दो इंजन की जरूरत है। इन दो इंजनों में से एक दिल्ली में (केंद्र सरकार) है, जबकि दूसरे की देहरादून (राज्य सरकार) में जरूरत है।”
उन्होंने कहा, “आपने एक इंजन पहले ही दिल्ली में बिठा दिया है, जबकि अब दूसरे इंजन को देहरादून में बिठाने की बारी है।”उत्तराखंड में अगले साल विधानसभा चुनाव होंगे।देश की प्रगति की राह में भ्रष्टाचार को सबसे बड़ा रोड़ा बताते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्हें देश के लोगों ने 2014 के चुनाव में रिबन काटने और उद्घाटन दीप जलाने के लिए वोट नहीं दिया था।
उन्होंने कहा, “वे (लोग) मुझसे कार्रवाई चाहते थे और मैं यहां भ्रष्ट लोगों तथा काले धन से निपटने के लिए हूं। काले धन का इस्तेमाल मानव तस्करी, मादक पदार्थ, माफिया तथा अंडरवर्ल्ड के लिए हो रहा था।”उन्होंने ‘भ्रष्टों तथा काला धन जमा रखने वालों का पक्ष लेने’ के लिए एक बार फिर विपक्ष पर निशाना साधा।
मोदी ने नोटबंदी के बाद परेशानियां सहने और भ्रष्टाचार तथा काले धन के खिलाफ कार्रवाई का समर्थन करने के लिए लोगों का शुक्रिया अदा किया।मोदी ने कहा, “भारत के लोग कुल मिलाकर ऐसे लोग हैं, जो ईमानदारी का पक्ष लेते हैं और मैं इस बात से खुश हूं कि मुझे आपका आशीर्वाद प्राप्त है, नहीं तो पता नहीं इन राजनीतिज्ञों ने मेरा क्या किया होता, यह तो ईश्वर ही जानता है।”
नोटबंदी के फैसले का विरोध करने वाले लोगों पर चुटकी लेते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि भ्रष्टों को पसीना आ रहा है, क्योंकि उनकी सरकार उनके पीछे लगी है, जिन्होंने लोगों का पैसा लूटा है।उन्होंने भ्रष्टों को कानून के दायरे में लाने तथा गरीबों की पाई-पाई का हिसाब लेने के संकल्प को रेखांकित किया।अपनी सरकार की ‘वन रैंक वन पेंशन’ योजना का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने केंद्र सरकार के वित्तीय संकट को समझने और बकाया रकम चार किश्तों में लेने पर सहमति जताने के लिए रक्षाकर्मियों को सलाम किया।
उन्होंने यह भी बताया कि ओआरओपी योजना के तहत 6,600 करोड़ रुपये बांटे जा चुके हैं।मोदी ने युवाओं व बेरोजगारों को लुभाते हुए कहा कि उनकी सरकार ने ग्रुप सी तथा ग्रुप डी की नौकरियों में साक्षात्कार को खत्म कर दिया, जहां बहुत भ्रष्टाचार था और भाई-भतीजावाद का बोलबाला था।उन्होंने कहा, “अब केवल मेरिट से ही नौकरी मिलेगी, जबकि इससे पहले इसके लिए नोट देना पड़ता था।”प्रधानमंत्री ने चार धाम की सालाना तीर्थयात्रा के लिए ‘ऑल वेदर’ रोड की आधारशिला रखी।
मुख्य समाचार
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.
शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव
अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।
-
उत्तराखंड3 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख
-
उत्तराखंड3 days ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ
-
राजनीति3 days ago
महाराष्ट्र विस चुनाव: सचिन ने डाला वोट, बोले- सभी लोग बाहर आकर मतदान करें
-
प्रादेशिक3 days ago
यूपी उपचुनाव : मुजफ्फरनगर जिले की मीरापुर सीट पर बवाल, पुलिस ने संभाला मोर्चा
-
मध्य प्रदेश3 days ago
24 से 30 नवंबर तक यूके और जर्मनी प्रवास पर रहेंगे सीएम मोहन यादव, प्रदेश में निवेश लाना है मकसद
-
अन्य राज्य3 days ago
महाराष्ट्र और झारखंड में वोटिंग करने के लिए पीएम मोदी ने की खास अपील
-
बिहार3 days ago
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार निकालेंगे महिला संवाद यात्रा, 225 करोड़ रुपए खर्च करने का प्रस्ताव
-
प्रादेशिक2 days ago
नई दिल्ली में भव्य ‘महाकुंभ कॉन्क्लेव’ का आयोजन करेगी योगी सरकार