Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

मैं खुले विचार का व्यक्ति हूं : अनुराग कश्यप

Published

on

Loading

मुंबई। फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप का कहना है कि वह खुले विचारों वाले व्यक्ति हैं और दूसरे लोगों के विचारों से प्रभावित होते हैं। कश्यप ने सोमवार को ब्लेंडर्स प्राइड फैशन यात्रा कार्यक्रम के दौरान कहा, “मुझे लगता है कि मैं खुले विचार का व्यक्ति हूं। मैं कई लोगों से प्रभावित होता हूं और हर समय प्रेरणा लेता हूं।”

कश्यप ने कई फिल्में जैसे ‘ब्लैक फ्राइडे’, ‘देव डी’, ‘दैट गर्ल इन येलो बूट्स’ और ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ जैसी फिल्में बनाई हैं। अपने करियर पर प्रभावों के बारे में बात करते हुए कश्यप ने कहा, “जब बच्चा था तो मैं गुरु दत्त से प्रभावित था उसके बाद मार्टिन स्कोरसेस ने मुझे प्रभावित किया।” उन्होंने कहा, “वर्तमान में जैसे नीरज घेवाण (‘मसान’ के निर्देशक), चैतन्य तम्हाने (‘कोर्ट’ के निर्देशक) या हाल ही में मैंने तिथि राम रेड्डी को कन्नड़ फिल्म में देखा। मैंने इस तरह की प्रमुख फिल्मों को कभी नहीं देखा, वह भी सीमित बजट के भीतर। मैं मानता हूं कि ये सभी लोग मुझे प्रेरित करते हैं।”

प्रादेशिक

IPS अधिकारी संजय वर्मा बने महाराष्ट्र के नए डीजीपी, रश्मि शुक्ला के ट्रांसफर के बाद मिली जिम्मेदारी

Published

on

By

Loading

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नए डीजीपी का कार्यभार IPS संजय वर्मा को सौंपा गया है। आईपीएस संजय वर्मा को केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है। कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव है। उससे पहले चुनाव आयोग ने राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले की शिकायत मिलने के बाद डीजीपी रश्मि शुक्ला के तबादले का आदेश दिया था।

कौन हैं IPS संजय वर्मा?

IPS संजय वर्मा 1990 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वह महाराष्ट्र में वर्तमान में कानून और तकनीकी के डीजी के रूप में कार्यरत रहे। वह अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त पुलिस सेवा से रिटायर होंगे। दरअसल, डीजीपी रश्मि शुक्ला को लेकर सियासी दलों के बीच पिछले कुछ समय से माहौल गर्म था। कांग्रेस के बाद उद्धव गुट की शिवसेना ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उन्हें हटाने की मांग की थी।

कांग्रेस ने रश्मि शुक्ला की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से उन्हें महानिदेशक पद से हटाने की मांग की थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने उन पर आरोप लगाया था कि वह बीजेपी के आदेश पर सरकार के लिए काम कर रही हैं।

Continue Reading

Trending