नेशनल
मोदी मध्य पूर्व में ‘बाहरी हस्तक्षेप’ के खिलाफ
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के साथ व्यापक रणनीतिक भागीदारी का आह्वान किया है और मध्य पूर्व में ‘बाहरी हस्तक्षेप’ के खिलाफ चेतावनी दी है। मोदी ने रविवार को संयुक्त अरब अमीरात के दो दिवसीय दौरे पर रवाना होने से पूर्व इस खाड़ी देश को ‘लघु भारत’ भी बताया और सुरक्षा चुनौतियों में एक नियमित एवं प्रभावी सहयोग विकसित करने का संकल्प लिया।
मोदी ने समाचारपत्र ‘खलीज टाइम्स’ को दिए एक साक्षात्कार में कहा कि खाड़ी देश यूएई भारत की अर्थव्यवस्था, ऊर्जा और सुरक्षा हितों के लिए महत्वपूर्ण है। मोदी यूएई में हिंसा और अस्थिरता देख दुखी और चिंतित हैं। उन्होंने कहा, “मैंने यूएई के साथ अपनी क्षेत्रीय वचनबद्धता शुरू की है..मेरा हमेशा से मानना रहा है कि क्षेत्रीय या द्विपक्षीय समस्याओं को देशों की भागीदारी से निपटाना सर्वश्रेष्ठ है। हमने अक्सर बाहरी हस्तक्षेप के नतीजे देखे हैं।”
प्रधानमंत्री ने कहा कि यूएई में रहने और काम करने वाले 26 लाख भारतीयों ने इस खाड़ी देश को ‘लघु भारत’ बना दिया है। उन्होंने कहा, “यूएई में भारतीय समुदाय को गर्मजोशी के साथ अपनाया गया है। जिस तरह दोनों समुदाय साथ मिलकर काम करते हैं, वह तरीका एक खास रिश्ते को दर्शाता है।” मोदी ने कहा कि भारत और संयुक्त अरब अमीरात के पास एक-दूसरे की शीर्ष प्राथमिकता होने के लिए सब कुछ है।
उन्होंने कहा, “खाड़ी क्षेत्र भारत की अर्थव्यवस्था, ऊर्जा और सुरक्षा हितों के लिए महत्वपूर्ण है। मैं अपने दो देशों के बीच एक सच्ची व्यापक रणनीतिक भागीदारी विकसित होते देखना चाहूंगा। मैं यूएई को अपना सबसे बड़ा व्यापार और निवेश साझेदार के रूप में देखना चाहता हूं।” मोदी ने कहा, “हम सुरक्षा चुनौतियों में एक नियमित और प्रभावी सहयोग विकसित करेंगे। हमारे सशस्त्र बल एक-दूसरे से ज्यादा जुड़ेंगे।”
अन्य राज्य
बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री की कथा सुनने आई लाखों जनता, मचा भगदड़
भीलवाड़ा। राजस्थान के भीलवाड़ा स्थित कुमुद विहार में आयोजित हनुमंत कथा के दूसरे दिन गुरुवार को वीआईपी गेट पर अव्यवस्था के कारण अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही। इसके कारण कई लोगों को चोटें आई हैं। कथा के संरक्षक बनवारी शरण महाराज ‘काठिया बाबा’ ने आयोजन समिति और पुलिस-प्रशासन पर मनमानी का आरोप भी लगाया। आयोजन स्थल पर पहुंचे कई लोगों ने कहा कि बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री की कथा सुनने आई महिलाओं को वीआईपी पास के बावजूद एंट्री नहीं दी गई। वहीं, वीआईपी गेट पर अव्यवस्था के कारण कई बार भगदड़ की स्थिति भी बनी रही।
व्यवस्था पर उठे सवाल
एक महिला चंद्रकला सुमानी ने बताया कि उनके पास वीआईपी पास थे। अगर सीटें नहीं थीं तो वीआईपी पास क्यों जारी किया गया है। यहां पर व्यवस्था काफी खराब है। पुलिस ने बिना सूचना के वीआईपी गेट को बदल दिया। कई महिलाओं ने आरोप लगाया कि अव्यवस्था के कारण भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई। कई लोग नीचे गिरे लोगों के ऊपर से चढ़कर गुजर गए। कई लोगों ने यह भी आरोप लगाया कि बच्चों के साथ अमानवीय व्यवहार किया गया है। हालांकि, अव्यवस्था और तमाम आरोपों पर आयोजकों की तरफ से कोई बयान नहीं आया है।
-
आध्यात्म3 days ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
खेल-कूद3 days ago
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
-
आध्यात्म2 days ago
पारंपरिक गीतों के बिना अधूरा है सूर्य उपासना का महापर्व छठ
-
खेल-कूद3 days ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल
-
नेशनल2 days ago
लोक गायिका शारदा सिन्हा के निधन पर, पीएम मोदी, नितीश कुमार समेत बड़े नेताओं ने जताया शोक
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
तांत्रिक की सलाह पर सनकी शख्स ने पत्नी और तीन बच्चों को मार डाला, वारदात को अंजाम देकर हुआ फरार
-
प्रादेशिक3 days ago
IPS अधिकारी संजय वर्मा बने महाराष्ट्र के नए डीजीपी, रश्मि शुक्ला के ट्रांसफर के बाद मिली जिम्मेदारी
-
नेशनल3 days ago
मशहूर लोक गायिका शारदा सिन्हा का निधन, दिल्ली एम्स में ली अंतिम सांस