मुख्य समाचार
मोदी से मिले केजरीवाल, दिल्ली पुलिस और जंग की शिकायत की
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और उनसे दिल्ली पुलिस की शिकायत की। केजरीवाल ने कहा कि ऐसा लग रहा है कि दिल्ली पुलिस दिल्ली सरकार से किसी जंग में लगी हुई है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर केंद्र का सहयोग मिल जाए तो वह दिल्ली को एक ‘चमकता हुआ शहर’ बना देंगे। केजरीवाल की मोदी से मुलाकात को उन मुद्दों के समाधान की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है जो आम आदमी पार्टी सरकार और केंद्र की तरफ से नियुक्त उपराज्यपाल नजीब जंग के बीच टकराव की वजह बन रहे हैं।
केजरीवाल ने कहा, “ऐसा लग रहा है कि दिल्ली पुलिस दिल्ली सरकार से युद्ध लड़ रही है। यह लोकतंत्र के लिए घातक है।” दिल्ली पुलिस दिल्ली सरकार के बजाए दिल्ली के उपराज्यपाल के अधीन है। केजरीवाल ने कहा कि अगर दिल्ली पुलिस ही समस्याएं पैदा करेगी तो फिर इससे अपराध का ग्राफ ही ऊपर जाएगा। नजीब जंग की तरफ इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि जब भी दिल्ली सरकार कोई आदेश जारी करती है, उसे रद्द कर दिया जाता है।
उन्होंने कहा कि मोदी खुद एक राज्य के मुख्यमंत्री रह चुके हैं। वह खुद बताएं कि केंद्र में कांग्रेस की सरकार होने के बावजूद उन्हें अपने राज्य के राज्यपाल की तरफ से ऐसी कितनी समस्याएं झेलनी पड़ी थीं। केजरीवाल ने कहा कि सत्ता में आने के तीन महीने के अंदर आम आदमी पार्टी सरकार ने भ्रष्टाचार रोधी शाखा (एसीबी) के जरिए भ्रष्टाचार पर काबू पा लिया था। लेकिन आठ जून को “एक भ्रष्ट पुलिस अफसर” को एसीबी में बिठा दिया गया और उसने अर्धसैनिक बलों की मदद से एसीबी पर नियंत्रण हासिल कर लिया।
केजरीवाल ने कहा कि उनकी सरकार प्रधानमंत्री मोदी के स्वच्छ भारत अभियान और डिजिटल इंडिया अभियान को दिल्ली में सफल बनाएगी। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्र को हमारे साथ सहयोग करना चाहिए। अगर ऐसा सहयोग मिल जाए तो हम दो साल में दिल्ली को एक चमकता हुआ शहर बना देंगे।” उन्होंने मोदी से कहा कि आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के ‘राजनैतिक मतभेदों’ को दिल्ली को एक ‘चमकदार शहर’ बनाने की राह में रोड़ा नहीं बनने देना चाहिए। दिल्ली के विकास के लिए जरूरी है कि केंद्र और दिल्ली की सरकारें मिल कर काम करें। केजरीवाल ने कहा कि मोदी ने उनकी बातों को ध्यान से सुना और वादा किया कि वह इन तमाम मुद्दों पर गौर करेंगे।
आध्यात्म
महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन, सीएम योगी ने दी बधाई
लखनऊ ।लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन है. आज के दिन डूबते सूर्य को सायंकालीन अर्घ्य दिया जाएगा और इसकी तैयारियां जोरों पर हैं. आज नदी किनारे बने हुए छठ घाट पर शाम के समय व्रती महिलाएं पूरी निष्ठा भाव से भगवान भास्कर की उपासना करती हैं. व्रती पानी में खड़े होकर ठेकुआ, गन्ना समेत अन्य प्रसाद सामग्री से सूर्यदेव को अर्घ्य देती हैं और अपने परिवार, संतान की सुख समृद्धि की प्रार्थना करती हैं।
यूपी के मुख्यमंत्री ने भी दी बधाई।
महापर्व 'छठ' पर हमरे ओर से आप सब माता-बहिन आ पूरा भोजपुरी समाज के लोगन के बहुत-बहुत मंगलकामना…
जय जय छठी मइया! pic.twitter.com/KR2lpcamdO
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 7, 2024
-
आध्यात्म2 days ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
खेल-कूद2 days ago
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
-
आध्यात्म1 day ago
पारंपरिक गीतों के बिना अधूरा है सूर्य उपासना का महापर्व छठ
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
खेल-कूद2 days ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
खेल-कूद2 days ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल
-
नेशनल1 day ago
लोक गायिका शारदा सिन्हा के निधन पर, पीएम मोदी, नितीश कुमार समेत बड़े नेताओं ने जताया शोक
-
नेशनल2 days ago
लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबियत बिगड़ी, एम्स में भर्ती, पीएम मोदी ने फोन कर ली जानकारी