Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

मोदी 6 देशों के दौरे पर रवाना, नवाज शरीफ से हो सकती है मुलाकात

Published

on

modi-foreign-visit

Loading

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को रूस और पांच मध्य एशियाई देशों- कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, ताजिकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान व उज्बेकिस्तान के दौरे पर रवाना हो गए। मध्य एशिया के इन देशों के दौरे के बाद मोदी रूस का रुख करेंगे, जहां वो ब्रिक्स और शंघाई कॉरपोरेशन आर्गनाइजेशन (एससीओ) शिखर सम्मेलन का हिस्सा बनेंगे। एससीओ के सम्मेलन के दौरान मोदी की पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के साथ बैठक हो सकती है, जिस पर सभी की निगाहें टिकी हैं। हालांकि अधिकारियों ने इस बारे में फिलहाल कुछ भी कहने से इन्कार किया है।

छह जुलाई से 13 जुलाई के दौरान पीएम मोदी रूस के उफा में ब्रिक्स एवं एसीओ शिखर सम्मेलनों में हिस्सा लेंगे। मोदी का यह दौरा सोमवार को उज्बेकिस्तान से शुरू होगा। अपनी यात्रा के पहले पड़ाव के बारे में मोदी ने अपने फेसबुक पृष्ठ पर लिखा कि वह सर्वप्रथम उज्बेकिस्तान का दौरा करेंगे, जहां वह राष्ट्रपति इस्लाम कारिमोव के साथ चर्चा करेंगे और दोनों पक्ष सहयोग को मजबूती देने के लिए मुख्य समझौतों पर हस्ताक्षर करेंगे। मोदी ने कहा कि वह भारतीय उपमहाद्वीप के विद्वानों, हिन्दी सीखने वाले छात्रों तथा भारतीय समुदाय के सदस्यों के साथ बातचीत करेंगे। ताशकंद में 3,000 से अधिक भारतीय हैं।

मोदी ने कहा, “हमने ताशकंद में अपने सर्वाधिक लोकप्रिय और सम्मानित नेता लाल बहादुर शास्त्री को खो दिया था, जिन्होंने जय जवान, जय किसान के नारे के साथ देशप्रेम की भावना जागृत की थी। मैं अपने इस दौरे के दौरान देश को गौरवान्वित करने इस बेटे को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करूंगा।”

मोदी सात और आठ जुलाई को कजाकिस्तान के दौरे पर होंगे। कजाकिस्तान मध्य एशिया में भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है। वे यहां राष्ट्रपति नूरसुल्तान नजरबायेव और प्रधानमंत्री करीम मस्सीमोव से मिलेंगे। दौरे से पहले मोदी ने कहा कि भारत और कजाकिस्तान के बीच ऊर्जा और अंतरिक्ष के क्षेत्र में व्यापक साझेदारी है। दोनों देशों के बीच आर्थिक साझेदारी बढ़ने बड़े अवसर हैं। दोनों देश कृषि के क्षेत्र में भी सहयोग बढ़ाएंगे।”

6 से 13 जुलाई तक की इस यात्रा के दौरान मोदी रूस के ऊफा में ब्रिक्स और शंघाई कॉरपोरेशन आर्गनाइजेशन (एससीओ) शिखर सम्मेलन में भी हिस्सा लेंगे। ब्रिक्स में ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका सदस्य देश हैं। इस देशों से वार्ता के दौरान ऊर्जा सुरक्षा अहम मुद्दा रहेगा। इसके बाद वह रूस के उफा में ब्रिक्स एवं एससीओ सम्मेलनों में हिस्सा लेंगे। वह 10 से 13 जुलाई तक किर्गिस्तान, ताजिकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान के दौरे पर होंगे।

मास्को से 1300 किलोमीटर दूर बशर्कोतोस्तन गणराज्य के उफा में मोदी ब्रिक्स नेताओं चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग, ब्राजीली राष्ट्रपति डिल्मा रोसेफ, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और दक्षिण अफ्रीकी प्रमुख जैकब जुमा के साथ बैठक करेंगे। एससीओ के सम्मेलन के दौरान मोदी की पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के साथ बैठक हो सकती है, जिस पर सभी की निगाहें हैं। इन पांच देशों के लिए भारत से संबंध मजबूत करने का मतलब रूस और चीन के सामने अपनी स्थिति मजबूत करना है।

नेशनल

पीएम मोदी पर लिखी किताब के प्रचार के लिए स्मृति ईरानी चार देशों की यात्रा पर

Published

on

Loading

नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी एक नवीनतम पुस्तक ‘मोडायलॉग – कन्वर्सेशन्स फॉर ए विकसित भारत’ के प्रचार के लिए चार देशों की यात्रा पर रवाना हो गई हैं। यह दौरा 20 नवंबर को शुरू हुआ और इसका उद्देश्य ईरानी को मध्य पूर्व, ओमान और ब्रिटेन में रहने वाले भारतीय समुदाय के लोगों से जोड़ना है।

स्मृति ईरानी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि,

एक बार फिर से आगे बढ़ते हुए, 4 देशों की रोमांचक पुस्तक यात्रा पर निकल पड़े हैं! 🇮🇳 जीवंत भारतीय प्रवासियों से जुड़ने, भारत की अपार संभावनाओं का जश्न मनाने और सार्थक बातचीत में शामिल होने के लिए उत्सुक हूँ। यह यात्रा सिर्फ़ एक किताब के बारे में नहीं है; यह कहानी कहने, विरासत और आकांक्षाओं के बारे में है जो हमें एकजुट करती हैं। बने रहिए क्योंकि मैं आप सभी के साथ इस अविश्वसनीय साहसिक यात्रा की झलकियाँ साझा करता हूँ

कुवैत, दुबई, ओमान और ब्रिटेन जाएंगी स्मृति ईरानी

डॉ. अश्विन फर्नांडिस द्वारा लिखित यह पुस्तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शासन दर्शन पर प्रकाश डालती है तथा विकसित भारत के लिए उनके दृष्टिकोण पर ध्यान केंद्रित करती है। कार्यक्रम के अनुसार ईरानी अपनी यात्रा के पहले चरण में कुवैत, दुबई, फिर ओमान और अंत में ब्रिटेन जाएंगी।

Continue Reading

Trending