मुख्य समाचार
यूपी : आईएएस सूर्य प्रताप चलाएंगे जागृति अभियान
विद्या शंकर राय
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी डॉ़ सूर्य प्रताप सिंह को प्रदेश में चल रहा नई किस्म का समाजवाद रास नहीं आ रहा है। व्यवस्था में आई खामियों से वह बेहद चिंतित हैं और इसके खिलाफ पश्चिमी उप्र में छोटी बैठकों के बाद अब बड़ी सभाएं करने की तैयारी में हैं, जिसकी शुरुआत वह अलीगढ़ से नौ अगस्त को करेंगे। वह एक सप्ताह के भीतर ही मेरठ, गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर, हापुड़ तथा सहारनपुर में कई कार्यक्रम करने की तैयारी में हैं। इन कार्यक्रमों के जरिए वह लोगों को व्यवस्था की खामियों के प्रति जागरूक करने की कोशिश करेंगे।
पश्चिमी उप्र में जन-चौपालों का आयोजन वोलंटरी एक्शन फॉर सोशल ट्रांसफॉर्मेशन (वास्ट) नाम की संस्था कर रही है और सूर्य प्रताप इसके संरक्षक हैं। पश्चिमी उप्र में अपने कार्यक्रम के बारे में आईएएस ने बताया कि अभी तक छोटे आयोजन होते थे। अब बड़ी सभाएं की जाएंगी। अलीगढ़ में भी करीब 4,000 लोग आएंगे। कुछ दूसरे जिलों में भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा, “हम व्यवस्था में आई खामियों के खिलाफ लोगों को एकजुट कर रहे हैं। हर जिले की पांच स्थानीय समस्याओं को इन जन-चौपालों के माध्यम से उठाया जाएगा। अलीगढ़ के बरौला बाईपास स्थित साईं मुस्कान गार्डन में एक गोष्ठी भी आयोजित की जाएगी।”
डॉ़ सूर्य प्रताप ने कहा, “हम ऐसे कार्यक्रमों के जरिए एक ऐसा प्लेटफॉर्म तैयार करना चाहते हैं, जो जनता को जात-पात व धर्म से ऊपर उठकर सर्वजन हिताय के बारे में सोचने व निष्ठावान नागरिकों को अपना प्रतिनिधि चुनने के लिए तैयार कर सके। ज्यादातर कार्यक्रम सप्ताह में दो दिन शनिवार एवं रविवार को ही आयोजित किए जाते हैं।” आईएएस अधिकारी ने सामाजिक असंतोष को एक जनसेवक के रूप में मुखर करने का बीड़ा उठाया है। चाहे नकल माफिया के खिलाफ अभियान हो या किसानों के लिए ओलावृष्टि का मुआवजा व गन्ना मूल्य के भुगतान का मुद्दा, वह सामाजिक कार्यकर्ता की तरह लोगों को अपने अधिकारों के प्रति सजग करने में जुटे हैं।
बिजली मूल्य में 70 फीसद की वृद्धि, भ्रष्टाचार व वीआईपी जिलों में बिजली चोरी, लोकसेवा आयोग के अध्यक्ष अनिल यादव पर भ्रष्टाचार व अन्य भर्ती आयोगों में एक ही जाति के अध्यक्षों की नियम विरुद्ध तैनाती व भर्तियों में धांधली जैसे मुद्दे भी वह उठा चुके हैं। इस समय वह 75 जिलों के दौरे पर हैं। वह बताते हैं कि यह उनका गैर राजनीतिक व स्वैच्छिक कार्यक्रम है, जिसका मकसद लोगों के बीच जाकर समस्याओं का समाधान खोजना है। उल्लेखनीय है कि आईएएस सूर्य प्रताप स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति की अर्जी दे चुके हैं, लेकिन सरकार ने अभी उनकी अर्जी मंजूर नहीं की है।
आध्यात्म
महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन, सीएम योगी ने दी बधाई
लखनऊ ।लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन है. आज के दिन डूबते सूर्य को सायंकालीन अर्घ्य दिया जाएगा और इसकी तैयारियां जोरों पर हैं. आज नदी किनारे बने हुए छठ घाट पर शाम के समय व्रती महिलाएं पूरी निष्ठा भाव से भगवान भास्कर की उपासना करती हैं. व्रती पानी में खड़े होकर ठेकुआ, गन्ना समेत अन्य प्रसाद सामग्री से सूर्यदेव को अर्घ्य देती हैं और अपने परिवार, संतान की सुख समृद्धि की प्रार्थना करती हैं।
यूपी के मुख्यमंत्री ने भी दी बधाई।
महापर्व 'छठ' पर हमरे ओर से आप सब माता-बहिन आ पूरा भोजपुरी समाज के लोगन के बहुत-बहुत मंगलकामना…
जय जय छठी मइया! pic.twitter.com/KR2lpcamdO
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 7, 2024
-
आध्यात्म2 days ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
खेल-कूद2 days ago
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
-
आध्यात्म1 day ago
पारंपरिक गीतों के बिना अधूरा है सूर्य उपासना का महापर्व छठ
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
खेल-कूद2 days ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
खेल-कूद2 days ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल
-
नेशनल1 day ago
लोक गायिका शारदा सिन्हा के निधन पर, पीएम मोदी, नितीश कुमार समेत बड़े नेताओं ने जताया शोक
-
नेशनल2 days ago
लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबियत बिगड़ी, एम्स में भर्ती, पीएम मोदी ने फोन कर ली जानकारी