Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

यूपी के हर जिले को मिलीं दो एडवांस एंबुलेंस

Published

on

Loading

लखनऊ । यूपी में एडवांस एंबुलेंस सेवा की शुरुआत करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को कहा कि स्वास्थ्य में सुधार के लिए प्रदेश सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। हमारी सरकार हर वादों को जमीन पर उतार रही है। प्रदेश के मुख्यमंत्री ने यूपी के 75 जिलों के लिए 150 एडवांस एंबुलेंस सेवा की शुरुआत की।

योगी ने अपने सरकारी आवास पर जीवन रक्षक उपकरणों से सुसज्जित एम्बुलेंस सेवा की शुरआत के मौके पर केन्द्र की मोदी सरकार का जिक्र करते हुए कहा, चुनी गयी सरकार जनता के प्रति जवाबदेह हो, इसका उदाहरण हम सबके सामने हैं। केन्द्र की सरकार उत्तर प्रदेश के लिये धन देना चाहती थी, लेकिन राज्य सरकार लेना नहीं चाहती थी कि कहीं इसका श्रेय मोदी जी या भाजपा को ना मिल जाए। केवल इसलिये प्रदेश की 22 करोड़ की जनता को वंचित रखा गया।
उन्होंने कहा कि ऐसी चर्चा हो रही है कि प्रदेश सरकार बहुत तेजी से काम कर रही है। ऐसा नहीं है, बल्कि सरकार की गति ही यही होनी चाहिये। सरकार के मंत्री जिस तेजी से काम कर रहे हैं, वह प्रयास ही उत्तर प्रदेश को अगले पांच वर्र्षों में अग्रणी भूमिका में पेश करेगा, उसे बीमारू राज्य की श्रेणी से बाहर निकालेगा।
एम्बुलेंस सेवा का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश जैसे स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव वाले राज्य में केन्द्र सरकार की मदद से एडवांस लाइफ सपोर्ट वाली एम्बुलेंस मिले, तो उसके महत्व का आप सहज अनुमान लगा सकते हैं। उन्होंने कहा कि हम अभी 150 एम्बुलेंस दे रहे हैं। अभी 100 एम्बुलेंस और आएंगी।
योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में कहा कि हमारी सरकार फिजूलखर्ची को रोकने का काम करेगी।

भूमाफिया पर नकेल कसने को टास्क फोर्स का गठन 

योगी आदित्यनाथ ने राजस्व विभाग की जमीनों से अवैध कब्जे खत्म कराने के लिये भी भाजपा के चुनाव घोषणापत्र में किये गये वादे के अनुरूप भूमाफिया त्रिस्तरीय टास्क फोर्स के गठन के निर्देश दिए।
राज्य सरकार के प्रवक्ता के अनुसार, मुख्यमंत्री ने राजस्व विभाग के कामकाज पर आधारित प्रस्तुतिकरण देखने के दौरान कहा कि भूमाफियाओं द्वारा जब्त की गई राजस्व विभाग की संपत्तियों को चिन्हित कराकर उन्हें मुक्त कराने के लिये भूमाफिया त्रिस्तरीय टास्क फोर्स का गठन किया जाये।

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending