प्रादेशिक
यूपी चुनाव 2017 : जानें, आपके जिले में कब डाले जाएंगे वोट?
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान बुधवार को हो गया। सात चरणों में होने वाले इस चुनाव की शुरुआत पश्चिमी उत्तर प्रदेश से होगी। रूहेलखंड और बुंदेलखंड होते हुए चुनाव पूर्वी उत्तर प्रदेश में पहुंचेगा। पूर्वाचल में अंतिम चरण यानी सातवें चरण का मतदान 8 मार्च को होगा और इसके साथ चुनाव खत्म हो जाएगा। नई दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत के दौरान चुनाव आयोग ने बुधवार को इसकी घोषणा की। आयोग के मुताबिक पहले चरण के तहत पश्चिमी उप्र की 15 जिलों की 73 सीटों पर होगा चुनाव होगा। शामली जिले की कैराना, थाना भवन, शामली मुजफ्फरनगर की बुढ़ाना, चरथावल, पुरकाजी, मुजफ्फरनगर, खतौली, मीरापुर विधानसभा सीटों पर मतदान होगा।
इसके अलावा बागपत जिले की छपरौली, बड़ौत व मेरठ जिले की सिवालखास, सरधना, हस्तिनापुर, किठोर, मेरठ कैंट, मेरठ, मेरठ साउथ विधानसभा सीटों पर मतदान होगा। गाजियाबाद की लोनी, मुरादनगर, साहिबाबाद, गाजियाबाद, मोदी नगर व गौतमबुद्धनगर की नोएडा, दादरी, जेवर विधानसभा सीट पर भी पहले चरण के तहत ही मतदान होगा।
हापुड़ की धौलाना, हापुड़, गढ़मुक्ते श्वर, बुलंदशहर की सिकंदराबाद, स्याना, अनूपशहर, देबाई, शिकारपुर, खुर्जा के साथ ही अलीगढ जिले की खैर, बरौली, अतरौली, छर्रा, कोइल, अलीगढ़, इगलास विधानसभा सीटों पर मतदान होगा। मथुरा जिले की छाता, मांट, गोवर्धन, मथुरा, बलदेव व हाथरस जिले की हाथरस, सादाबाद, सिकंदर राव व आगरा जिले की एतमादपुर, आगरा कैंट, आगरा साउथ, आगरा नॉर्थ, आगरा ग्रामीण, फतेहपुर सीकरी, खेरागढ़, फतेहाबाद, बाह सीटों पर मतदान होगा।
फिरोजाबाद की टूंडला, जसराना, फिरोजाबाद, शिकोहाबाद, सिरसागंज व एटा जिले की अलीगंज, एटा, मरहरा, जलेसर कासगंज जिले की कासगंज, अमनपुर, पटियाली सीट पर पहले चरण के दौरान मतदान होगा।
पहले चरण के लिए अधिसूचना 17 जनवरी को जारी होगी। प्रत्याशियों 24 जनवरी तक अपना नामांकन कर सकेंगे। नामांकन पत्रों की जांच 25 जनवरी को की जाएगी। 27 जनवरी को नामांकन वापस लिए जा सकेंगे। पहले चरण के तहत 11 फरवरी को मतदान होगा।
दूसरा चरण : 11 जिलों की 67 सीटों पर होगा चुनाव। इसके लिए अधिसूचना 20 जनवरी को जारी की जायेगी। प्रत्याशी 27 जनवरी तक अपना नामांकन कर सकेंगें। नामांकन पत्रों की जांच 28 जनवरी को की जाएगी। 30 जनवरी तक नाम वापस लिये जा सकेंगें। दूसरे चरण के तहत 15 फरवरी को मतदान होगा। दूसरे चरण के तहत सहारनपुर की बेहट, नकुर, सहारनपुर नगर, सहारनपुर, देवबंद, रामपुर मनिहारन, गंगोह तथा बिजनौर जिले की नजीबाबाद, नगीना, बरहापुर, धामपुर, नेहतौर, बिजनौर, चांदपुर, नूरपुर में मतदान होगा।
मुरादाबाद की कांठ, ठाकुरद्वारा, मुरादाबाद रूरल, मुरादाबाद नगर, कुंडरकी, बिलारी और संभल जिले की चंदौसी, असमोली, संभल, गुन्नौर में दूसरे चरण के तहत मतदान सम्पन्न होगा। रामपुर की स्वार, चमरउवा, बिलासपुर, रामपुर, मिलक और बरेली जिले की बहेड़ी, मीरगंज, भोजीपुरा, नवाबगंज, फरीदपुर, भिठारी चैनपुर, बरेली, बरेली कैंट, अमरोहा जिले की धनौरा, नौगावां सादत, अमरोहा, हसनपुर, पीलीभीत जिले की पीलीभीत, बरखेड़ा, पूरनपुर, बिसालपुर, खीरी जिले की पलिया, निघासन, गोला गोकर्णनाथ, श्रीनगर, धौरहरा, लखीमपुर, कास्ता, मोहम्मदी तथा शाहजहांपुर की कटरा, जलालाबाद, तिलहर, पुवायां, शाहजहांपुर, ददरौल विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होगा। बदायूं जिले की बिसौली, सहसवां, बिलसी, बदायूं, शेखूपुर, दातागंज में भी दूसरे चरण के तहत मतदान होगा।
तीसरा चरण : 12 जिलों की 69 सीटों पर 19 फरवरी को मतदान होगा। तीसरे चरण के तहत अधिसूचना 24 जनवरी को जारी होगी तथा 31 जनवरी तक प्रत्याशी अपना नामांकन कर सकेंगे। 2 फरवरी तक नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। 4 फरवरी तक नाम वापस लिए जा सकेंगे।
तीसरे चरण में फरुर्खाबाद जिले की कायमगंज, अमृतपुर, फरुर्खाबाद, भोजपुर तथा हरदोई जिले की सवायजपुर, शाहाबाद, हरदोई , गोपामऊ, सांडी, बिलग्राम मल्लावां, बालामऊ, संडीला में मतदान होगा। कन्नौज की छिबरामऊ, तिरवा, कन्नौज तथा मैनपुरी जिले की मैनपुरी, भोंगांव, किशनी, करहल विधानसभा सीटों पर मतदान होगा। इसके साथ ही इटावा जिले की जसवंतनगर, इटावा, भरथना तथा औरैया जिले की बिधूना, डिबियापुर, औरैया सीटों पर मतदान होगा।
तीसरे चरण के तहत कानपुर देहात की रसूलाबाद, अकबरपुर रनिया, सिकंदरा, भोगनीपुर तथा कानपुर नगर की बिल्हौर, बिठूर, कल्याणपुर, गोविंदनगर, सीसामऊ, आर्य नगर, कानपुर नगर, कानपुर कैंट, महाराजपुर, घाटमपुर विधानसभा सीट पर मतदान होगा। उन्नाव जिले की बांगरमऊ, सफीपुर, मोहान, उन्नाव, भगवंत नगर, पुरवा तथा लखनऊ की मलिहाबाद, बख्शी का तालाब, सरोजनीनगर, लखनऊ कैंट, लखनऊ वेस्ट, लखनऊ नॉर्थ, लखनऊ ईस्ट, लखनऊ सेंट्रल, मोहनलालगंज विधानसभा सीट पर मतदान होगा।
बाराबंकी जिले की कुर्सी, रामनगर, बाराबंकी, जैदपुर, दरियाबाद, रुधौली तथा सीतापुर जिले की महोली, सीतापुर, हरगांव, लहरपुर, बिसवां, सेवता, महमूदाबाद, सिधौली, मिश्रिख विधानसभा सीटों पर मतदान होगा।
चौथा चरण : इसके तहत 12 जिलों की 53 सीटों पर 23 फरवरी को मतदान होगा। चैथे चरण के लिये अधिसूचना 30 जनवरी को जारी की जाएगी जबकि प्रत्याशी 6 फरवरी तक नामांकन कर सकेंगे। नामांकन पत्रों की जांच 7 फरवरी को की जाएगी। 9 फरवरी तक नाम वापस लिये जा सकेंगे।
चौथे चरण के तहत प्रतापगढ़ की रामपुर खास, बाबागंज, कुंडा, विश्वनाथगंज, प्रतापगढ़, पट्टी, रानीगंज तथा कौशाम्बी जिले की सिराथू, मंझनपुर, चायल विधानसभा सीटों पर मतदान होगा। इलाहाबाद की फाफामऊ, सोरांव, फूलपुर, प्रतापपुर, हंडिया, मेजा, करछना, इलाहाबाद वेस्ट, इलाहाबाद नॉर्थ, इलाहाबाद साउथ, बारा, कोरांव तथा जालौन की माधवगढ़, कालपी, उरई विधानसभा सीटों पर चुनाव होगा। झांसी जिले की बबीना, झांसी नगर, मऊरानीपुर, गरौथा तथा ललितपुर जिले की ललितपुर, मेहरोनी, महोबा जिले की महोबा, चरखारी विधानसभा सीटों पर मतदान होगा।
हमीरपुर जिले की हमीरपुर, राठ, बांदा की टिंडवारी, बबेरू, नरैनी, बांदा व चित्रकूट जिले की चित्रकूट, मानिकपुर विधानसभा सीटों पर मतदान होगा। फतेहपुर जिले की जहानाबाद, बिंदकी, फतेहपुर, अया शाह, हुसैनगंज, खागा तथा रायबरेली जिले की बछरावां, हरचंदपुर, रायबरेली, सलोन, सरेनी, ऊंचाहार विधानसभा सीटों पर मतदान संपन्न होगा।
पांचवा चरण : पाचवें चरण के तहत 11 जिलों की 52 सीटों पर 27 फरवरी को मतदान होगा। पांचवे चरण के तहत दो फरवरी को अधिसूचना जारी की जाएगी। नौ फरवरी तक प्रत्याशी नामांकन दाखिल कर सकेंगें। 11 फरवरी तक नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। 13 फरवरी तक नामांकन पत्र वापस लिये जा सकेंगे।
पांचवे चरण के तहत बलरामपुर जिले की तुलसीपुर, गैनसारी, उतरौला, बलरामपुर तथा गोंडा जिले की मेहनौन, गोंडा, कटरा बाजार, कर्नलगंज, तरबगंज, मनकापुर, गौरा विधानसभा सीट पर मतदान होगा। इस चरण के तहत ही फैजाबाद की रुदौली, मिलकीपुर, बीकापुर, अयोध्या, गोसाईगज और अंबेडकरनगर जिले की कटेहरी, टांडा, अलापुर, जलालपुर, अकबरपुर, बहराइच जिले की बालहा, नानपारा, मटेरा, महसी, बहराइच, पयागपुर, कैसरगंज विधानसभा सीटों पर मतदान होगा।
इसके अतिरिक्त श्रावस्ती जिले की श्रावस्ती, तुलसीपुर, सिद्धार्थनगर जिले की शोहरतगढ़, कपिलवस्तु, बांसी, इटवा, डुमरियागंज, बस्ती जिले की हरैया, कप्तानगंज, रुधौली, बस्ती सदर, महादेवा विधानसभा सीट पर मतदान होगा। संतकबीर नगर जिले की मेहदावल, खलीलाबाद, धनघटा, अमेठी जिले की जगदीशपुर, गौरीगंज, अमेठी, तिलोई विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे। सुलतानपुर जिले की इसौली, सुलतानपुर, सदर, लंबुआ, कादीपुर विधानसभा सीट पर मतदान होगा।
छठा चरण : इस चरण में 7 जिलों की 49 सीटों पर चार मार्च को चुनाव सम्पन्न होगा। इसके तहत 8 फरवरी को अधिसूचना जारी की जाएगी तथा 15 फरवरी तक प्रत्याशी अपना नामांकन कर सकेंगे। 16 फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी तथा 18 फरवरी तक नाम वापस लिए जा सकेंगे।
इस चरण के तहत महाराजगंज जिले की फरेंदा, नौतनवा, सिसवा, महाराजगंज, पनियरा और कुशीनगर जिले की खड्डा, पडऱौना, तमकुहीराज, फाजिलनगर, कुशीनगर, हाटा, रामकोला विधानसभा सीटों पर मतदान होगा। गोरखपुर जिले की कैंपियरगंज, पिपराइच, गोरखपुर शहर, गोरखपुर रूरल, सहजनवा, खजनी, चैरीचैरा, बांसगांव, चिल्लूपार और देवरिया जिले की रूद्रपुर, देवरिया, पथरदेवा, रामपुर कारखाना, भाटपार रानी, सलेमपुर, बरहज सीट पर मतदान होगा।
इसी चरण में आजमगढ़ जिले की अतरौलिया, गोपालपुर, सगरी, मुबारकपुर, आजमगढ़, निजामाबाद, फूलपुर पवई, दीदारगंज, लालगंज, मेहनगर तथा मऊ जिले की मधुबन, घोसी, मुहम्मदाबाद गोहना, तथा बलिया जिले की बेलथरा रोड, रसड़ा, सिकंदरपुर, फेफना, बलिया नगर, बांसडीह, बैरिया विधानसभा सीटों पर मतदान होगा।
सातवां चरण : सातवें और अंतिम चरण के तहत पूर्वाचल के सात जिलों की 40 सीटों पर 8 मार्च को चुनाव होगा। इसके तहत 11 फरवरी को अधि सूचना जारी की जायेगी तथा 18 फरवरी तक नामांकन किये जा सकेंगे। 20 फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच की जायेगी तथा 22 फरवरी तक नाम वापस लिये जा सकेंगे।
अंतिम चरण के तहत गाजीपुर जिले की जखनिया, सैदपुर, गाजीपुर, जंगीपुर, जहूराबाद, मोहम्मदाबाद, जमानिया, वाराणसी जिले की पिंडरा, अजगरा, शिवपुर, रोहनिया, वाराणसी नॉर्थ, वाराणसी साउथ, वाराणसी कैंट, सेवापुरी सीटों पर मतदान संपन्न होगा। इसी चरण के तहत चंदौली जिले की मुगलसराय, सकलडीहा, सैयदराजा, चकिया, मिजार्पुर जिले की छानबे, मिजार्पुर, मझावन, चुनार, मणिहान, भदोही जिले की भदोही, ज्ञानपुर, औराई विधानसभा सीटों पर मतदान होगा।
सोनभद्र जिले की घोरावल, रॉबर्ट्सगंज, ओबरा, दुद्धी तथा जौनपुर जिले की बदलापुर, शाहगंज, जौनपुर, मलहानी, मुंगरा बादशाहपुर, मछलीशहर, मडय़िाहू, जफराबाद, केराकत सीट पर मतदान संपन्न होगा।
18+
जियो ने जोड़े सबसे अधिक ‘एक्टिव सब्सक्राइबर’- ट्राई
नई दिल्ली| भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक, रिलायंस जियो ‘एक्टिव सब्सक्राइबर’ जोड़ने के मामले में सबसे आगे है। सितंबर महीने में जियो ने करीब 17 लाख ‘एक्टिव सब्सक्राइबर’ जोड़े। समान अवधि में भारती एयरटेल ने 13 लाख तो वोडाफोन आइडिया (वीआई) ने 31 लाख के करीब ग्राहक गंवा दिए। ‘एक्टिव सब्सक्राइबर’ जोड़ने के मामले में जियो लगातार दूसरे महीने नंबर वन बना हुआ है। एयरटेल और वोडाआइडिया के ‘एक्टिव सब्सक्राइबर’ नंबर गिरने के कारण पूरे उद्योग में सक्रिय ग्राहकों की संख्या में गिरावट देखी गई, सितंबर माह में यह 15 लाख घटकर 106 करोड़ के करीब आ गई।
बताते चलें कि टेलीकॉम कंपनियों का परफॉर्मेंस उनके एक्टिव ग्राहकों की संख्या पर निर्भर करता है। क्योंकि एक्टिव ग्राहक ही कंपनियों के लिए राजस्व हासिल करने का सबसे महत्वपूर्ण जरिया है। हालांकि सितंबर माह में पूरी इंडस्ट्री को ही झटका लगा। जियो, एयरटेल और वीआई से करीब 1 करोड़ ग्राहक छिटक गए। मतलब 1 करोड़ के आसपास सिम बंद हो गए। ऐसा माना जा रहा है कि टैरिफ बढ़ने के बाद, उन ग्राहकों ने अपने नंबर बंद कर दिए, जिन्हें दो सिम की जरूरत नहीं थी।
बीएसएनएल की बाजार हिस्सेदारी में भी मामूली वृद्धि देखी गई। इस सरकारी कंपनी ने सितंबर में करीब 15 लाख वायरलेस डेटा ब्रॉडबैंड ग्राहक जोड़े, जो जुलाई और अगस्त के 56 लाख के औसत से काफी कम है। इसके अलावा, बीएसएनएल ने छह सर्किलों में ग्राहक खो दिए, जो हाल ही की वृद्धि के बाद मंदी के संकेत हैं।
ट्राई के आंकड़े बताते हैं कि वायरलाइन ब्रॉडबैंड यानी फाइबर व अन्य वायरलाइन से जुड़े ग्राहकों की कुल संख्या 4 करोड़ 36 लाख पार कर गई है। सितंबर माह के दौरान इसमें 7 लाख 90 हजार नए ग्राहकों का इजाफा हुआ। सबसे अधिक ग्राहक रिलायंस जियो ने जोड़े। जियो ने सितंबर में 6 लाख 34 हजार ग्राहकों को अपने नेटवर्क से जोड़ा तो वहीं एयरटेल मात्र 98 हजार ग्राहक ही जोड़ पाया। इसके बाद जियो और एयरटेल की बाजार हिस्सेदारी 32.5% और 19.4% हो गई। समान अवधि में बीएसएनएल ने 52 हजार वायरलाइन ब्राडबैंड ग्राहक खो दिए।
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख
-
उत्तराखंड2 days ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ
-
राजनीति2 days ago
महाराष्ट्र विस चुनाव: सचिन ने डाला वोट, बोले- सभी लोग बाहर आकर मतदान करें
-
प्रादेशिक2 days ago
यूपी उपचुनाव : मुजफ्फरनगर जिले की मीरापुर सीट पर बवाल, पुलिस ने संभाला मोर्चा
-
मध्य प्रदेश2 days ago
24 से 30 नवंबर तक यूके और जर्मनी प्रवास पर रहेंगे सीएम मोहन यादव, प्रदेश में निवेश लाना है मकसद
-
अन्य राज्य3 days ago
महाराष्ट्र और झारखंड में वोटिंग करने के लिए पीएम मोदी ने की खास अपील
-
प्रादेशिक2 days ago
नई दिल्ली में भव्य ‘महाकुंभ कॉन्क्लेव’ का आयोजन करेगी योगी सरकार
-
बिहार2 days ago
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार निकालेंगे महिला संवाद यात्रा, 225 करोड़ रुपए खर्च करने का प्रस्ताव