Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

यूपी : विधानसभा अध्यक्ष ने सभी दलों से मांगा सहयोग

Published

on

Loading

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय ने शुक्रवार से शुरू हो रहे मानसून सत्र के सुचारू रूप से संचालन के लिए सभी राजनीतिक दलों के नेताओं से सहयोग देने का अनुरोध किया। सभी दलों ने विधानसभा अध्यक्ष की बात पर सहमत होकर सत्र को चलाने में सहयोग देने का आश्वासन भी दिया।

विधानभवन में आयोजित सर्वदलीय बैठक में उन्होंने सभी दलों के नेताओं से विधानसभा की गौरवशाली परम्परा के अनुरूप आचरण करने का आग्रह करते हुए कहा कि इस सत्र में सरकारी कामकाज को निपटाने के अलावा जनता की समस्याओं के समाधान के लिए भी पहल की जानी चाहिए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री तथा नेता सदन अखिलेश यादव ने कहा कि विधानसभा के सत्र से सदस्यों को जनता की समस्याओं को सरकार के संज्ञान में लाकर, उनका समाधान कराने का अवसर मिलता है।

सत्तापक्ष की तरफ से सदन चलाने में पूरा सहयोग प्रदान करने का आश्वासन देते हुए उन्होंने कहा कि विधानसभा को बेहतर एवं रचनात्मक ढंग से चलाकर देश के समक्ष एक उदाहरण प्रस्तुत करना चाहिए। बैठक में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के राष्ट्रीय महासचिव व विधानसभा में विपक्ष के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य, सदन में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता सुरेश कुमार खन्ना, कांग्रेस पार्टी के नेता प्रदीप माथुर तथा राष्ट्रीय लोकदल के दलबीर सिंह ने भी अपने-अपने दलों की ओर से पूरा सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया।

आध्यात्म

महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन, सीएम योगी ने दी बधाई

Published

on

Loading

लखनऊ ।लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन है. आज के दिन डूबते सूर्य को सायंकालीन अर्घ्य दिया जाएगा और इसकी तैयारियां जोरों पर हैं. आज नदी किनारे बने हुए छठ घाट पर शाम के समय व्रती महिलाएं पूरी निष्ठा भाव से भगवान भास्कर की उपासना करती हैं. व्रती पानी में खड़े होकर ठेकुआ, गन्ना समेत अन्य प्रसाद सामग्री से सूर्यदेव को अर्घ्य देती हैं और अपने परिवार, संतान की सुख समृद्धि की प्रार्थना करती हैं।

यूपी के मुख्यमंत्री ने भी दी बधाई।

Continue Reading

Trending