खेल-कूद
रणजी ट्रॉफी : पंजाब को सत्र की पहली जीत
नई दिल्ली, 27 अक्टूबर (आईएएनएस)| गोवा के दर्शन मिसाल (64) और ऋतुराज सिंह (51) के अर्धशतकों ने पंजाब की जीत को कुछ देर के लिए जरूर टाल दिया था, लेकिन विनय चौधरी ने ऋतुराज के रूप में गोवा का अंतिम विकेट गिराते हुए रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-डी के मैच में अपनी टीम को इस सीजन में पहली जीत दिलाई। पंजाब ने गोवा को दूसरी पारी में 258 रनों पर ढेर करते हुए पोरवोरिम में खेले गए मैच में पारी और 133 रनों से शानदार जीत दर्ज की।
पंजाब ने जीवनजोत के 238 और फिर अनमोल प्रीत सिंह के 113 तथा गुरकीरत सिंह के 114 रनों के दम पर अपनी पहली पारी में 635 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था। इसके बाद उसके गेंदबाजों ने गोवा को पहली पारी में 246 रनों पर समेटते हुए फॉलोऑन दिया था।
गोवा ने चौथे और आखिरी दिन शुक्रवार की शुरुआत दो विकेट के नुकसान पर 67 रनों से की। दिन का पहला विकेट सगुम कामत (34) के रूप में खोने वाली गोवा संभल नहीं पाई और एक छोर से लगातार विकेट खोती रही। हालांकि मिसाल एक छोर पर खड़े थे। 166 रनों पर नौ विकेट गिर जाने के बाद ऋतुराज ने उनके साथ 10वें विकेट के लिए 90 रन जोड़ते हुए मुकाबला ड्रॉ कराने का भरपूर प्रयास किया, लेकिन विनय ने उन्हें जीवनजोत के हाथों कैच करा पंजाब को जीत दिलाई।
मिसाल 111 गेंदों की पारी में आठ चौके और एक छक्का लगाते हुए नाबाद लौटे।
पंजाब के लिए विनय चौधरी और रघु शर्मा ने तीन-तीन विकेट लिए।
उधर, ग्रुप-ए के मैच में कर्नाटक ने हैदराबाद को 59 रनों से हरा दिया है। कर्नाटक ने हैदराबाद के सामने 380 रनों का लक्ष्य रखा था लेकिन हैदराबाद 332 रन ही बना सकी।
हैदराबाद ने दिन की शुरुआत तीसरे दिन के स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 92 रनों से की। 11 रन बाद ही तन्मय अग्रवाल (44) पवेलियन लौट गए। कुछ देर बाद कप्तान अंबाती रायडू (31) भी स्टुअर्ट बिन्नी का शिकार हो गए।
यहां से बवांका संदीप (80) और आशीष रेड्डी (57) ने टीम को संभालने कोशिश की लेकिन जैसे ही यह दोनों आउट हुए हैदराबाद की पारी ढह गई।
कर्नाटक के लिए श्रेयस गोपाल ने चार विकेट लिए। कृषप्पा गौतम को तीन सफलताएं मिली। कर्नाटक ने पहली पारी में सिर्फ 183 रन बनाए थे लेकिन हैदराबाद को 136 रनों पर ही ढेर करते हुए मामूली बढ़त ले ली थी। उसके बाद दूसरी पारी में 332 रन बनाते हुए हैदराबाद को चुनौतीपूर्ण लक्ष्य दिया था।
ग्रुप-सी में तमिलनाडु और मुंबई के मैच का परिणाम नहीं निकल सका। आखिरी दिन मुंबई ने अपनी दूसरी पारी पांच विकेट के नुकसान पर 371 रनों पर घोषित की और इसी के साथ मैच ड्रॉ घोषित कर दिया गया।
पहली पारी में 450 रनों का विशाल स्कोर खड़ा करने वाली तमिलनाडु को दूसरी पारी खेलने का मौका नहीं मिला। मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 374 रन बनाए थे।
मुंबई ने दिन की शुरुआत एक विकेट के नुकसान पर 85 रनों के साथ की। हाल ही में भारत की टी-20 टीम में टीम जगह बनाने वाले श्रेयस अय्यर ने 124 गेंदों में 11 चौकों की मदद से 138 रनों की पारी खेली। उन्होंने अखिल हेरवाडकर के साथ दूसरे विकेट के लिए 187 रनों की साझेदारी की। अखिल ने 244 गेंदों का सामना करते हुए 132 रन बनाए। उनकी पारी में 14 चौके और तीन छक्के शामिल हैं।
उनके अलावा सूर्यकुमार यादव ने 32 और सिद्देश लाड ने 40 रन बनाए। कप्तान आदित्य तारे 20 रनों पर नाबाद लौटे।
खेल-कूद
IND VS AUS: पर्थ में भारतीय गेंदबाजों का कहर, बैकफुट पर ऑस्ट्रेलिया, 67 रनों पर गंवाए 7 विकेट
नई दिल्ली। पर्थ टेस्ट में भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर धकेल दिया है। भारत के पहली पारी में 150 रनों के जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम सात विकेट खोकर 67 रन ही बना पाई है। ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही थी। तीसरे ही ओवर में बुमराह ने नाथन मैकस्वीनी को एल्बीडब्ल्यू आउट किया। वह 10 रन बना सके। इसके बाद बुमराह ने उस्मान ख्वाजा को कोहली के हाथों कैच कराया, फिर अगली ही गेंद पर स्टीव स्मिथ को एल्बीडब्ल्यू आउट किया। ख्वाजा आठ रन और स्मिथ खाता नहीं खोल सके। ट्रेविस हेड को डेब्यू कर रहे तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने क्लीन बोल्ड किया। वह 11 रन बना सके। वहीं, मिचेल मार्श छह रन बनाकर मोहम्मद सिराज का शिकार बने। सिराज ने इसके बाद लाबुशेन को एल्बीडब्ल्यू किया। वह 52 गेंद में दो रन बना सके। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस को भारतीय कप्तान बुमराह ने पंत के हाथों कैच कराया। वह तीन रन बना सके। फिलहाल एलेक्स कैरी 19 रन और मिचेल स्टार्क छह रन बनाकर नाबाद हैं। बुमराह के अलावा मोहम्मद सिराज ने दो विकेट लिए, जबकि हर्षित राणा को एक विकेट मिला।
भारतीय पारी
पर्थ के मैदान पर टीम इंडिया के बल्लेबाजी क्रम की एक बार फिर पोल खुल गई। 49.4 ओवर खेलकर ही भारत की पूरी टीम सिर्फ 150 रन बनाकर ढेर हो गई। टीम के छह बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सके। टीम इंडिया की शुरुआत ही बेहद खराब हुई। यशस्वी जायसवाल बिना खाता खोले ही मिचेल स्टार्क की गेंद पर पवेलियन लौट गए। देवदत्त पडिक्कल ने 23 गेंदों का सामना किया, लेकिन वो अपने नाम के आगे एक रन तक नहीं लिखवा सके। नंबर चार पर बल्लेबाजी करने उतरे विराट कोहली से फैन्स को काफी उम्मीदें थीं। हालांकि, विराट का किस्मत ने एक बार फिर साथ नहीं दिया और वह जोश हेजलवुड के हाथ से निकली बेहतरीन गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे। भोजनकाल से पहले 23वें ओवर में मिचेल स्टार्क ने के एल राहुल (26) को आउट कर भारत को बड़ा झटका दिया।
लंच के बाद चार विकेट पर 51 रन के आगे खेलने उतरी भारतीय टीम दूसरे सेशन में 24.4 ओवर में मात्र 99 रन ही जोड़ पाई और बचे हुए बाकी विकेट गवां दिये। 59 के स्कोर पर भारतीय टीम को पांचवां झटका लगा। मिचेल मार्श ने ध्रुव जुरेल को मार्नस लाबुशेन के हाथों कैच आउट कराया। जुरेल 11 रन बनाकर आउट हुए।
इसके बाद वॉशिंगटन सुंदर मात्र चार रन बनाकर मिचेल मार्श की गेंद पर विकेटकीपर एलेक्स कैरी को कैच थमा बैठे। भारत ने छह विकेट गिरने के बाद ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी बल्लेबाजी करने आए और उन्होंने ऋषभ पंत के साथ छठे विकेट के लिए 48 रन जोड़े। भारत को सातवां झटका ऋषभ पंत के रूप में लगा। वह 37 रन बनाकर पैट कमिंंस की गेंद पर दूसरी स्लिप में खड़े स्टीव स्मिथ को कैच थमा बैठे।
इसके बाद हर्षित राणा मात्र 7 रन बनाकर जोश हेजलवुड की गेंद पर मार्नस लॉबुशेन को कैच थमा बैठे। भारत का नौवां विकेट जसप्रीत बुमराह के रूप में गिरा, जो जोश हेजलवुड की गेंद पर विकेटकीपर कैरी को कैच थमा बैठे। वहीं आखिरी विकेट नीतीश रेड्डी का गिरा। रेड्डी को पैट कमिंस ने उस्मान ख्वाजा के हाथों कैच आउट कराया।
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख
-
उत्तराखंड2 days ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ
-
राजनीति2 days ago
महाराष्ट्र विस चुनाव: सचिन ने डाला वोट, बोले- सभी लोग बाहर आकर मतदान करें
-
मध्य प्रदेश2 days ago
24 से 30 नवंबर तक यूके और जर्मनी प्रवास पर रहेंगे सीएम मोहन यादव, प्रदेश में निवेश लाना है मकसद
-
प्रादेशिक2 days ago
यूपी उपचुनाव : मुजफ्फरनगर जिले की मीरापुर सीट पर बवाल, पुलिस ने संभाला मोर्चा
-
अन्य राज्य2 days ago
महाराष्ट्र और झारखंड में वोटिंग करने के लिए पीएम मोदी ने की खास अपील
-
प्रादेशिक2 days ago
नई दिल्ली में भव्य ‘महाकुंभ कॉन्क्लेव’ का आयोजन करेगी योगी सरकार
-
बिहार2 days ago
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार निकालेंगे महिला संवाद यात्रा, 225 करोड़ रुपए खर्च करने का प्रस्ताव