Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

राजकुमारी डायना के जीवन से जुड़े कुछ रोचक तथ्य

Published

on

राजकुमारी डायना, पिता अर्ल स्पेशनसर व माता फ्रांसेस़, प्रिंस चार्ल्स्

Loading

राजकुमारी डायना, पिता अर्ल स्पेशनसर व माता फ्रांसेस़, प्रिंस चार्ल्स्

daina

लंदन। लेडी डायना, राजकुमारी डायना, जनता की राजकुमारी आदि नामों से विख्‍यात् वेल्स की राजकुमारी किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। उनका जीवन यदि परी कथाओं जैसा था तो उनकी मृत्‍यु उतनी ही दुखद थी। आज हम प्रिंसेस डायना के जीवन से जुड़े कुछ ऐसे तथ्‍य जानते हैं जिनसे अभी तक हमारा परिचय नहीं हुआ है।

डायना के पिता अर्ल स्‍पेनसर व माता फ्रांसेस का तलाक होने के बाद डायना व उनके तीनों भाई बहन के पालन पोषण की जिम्‍मेदारी उनके पिता पर आ गई थी।

डायना का मन पढ़ाई लिखाई में अधिक नहीं लगता था। प्रारंम्भिक शिक्षा उनको घर पर ही प्रदान की गई थी। आगे की पढ़ाई के लिए वह स्विटजरलैण्‍ड चली गई थीं।

डायना की नानी लेड़ी फरमोम रानी एलीजाबैथ की परिचारिका होने के साथ साथ उनकी बहुत अच्‍छी मित्र व सलाहकार भी थीं। डायना ने कुछ वक्‍त छोटे बच्‍चों के स्‍कूल में बच्‍चों की देखभाल का काम भी किया। वह एक डांसर बनना चाहती थीं जिसकी शिक्षा भी बचपन में उन्‍होंने ली।

 प्रिंसेस डायना की सगाई की अंगूठी की कीमत वर्तमान में 94800 डालर है। यह अंगूठी 12 हीरे व मध्‍य में 12 केरेट के नीलम को सफेद स्‍वर्ण में जड़ कर बनाई गई थी। वर्तमान में यह अंगूठी केट मिडलटन के हाथों की शोभा बढ़ा रही है।

डायना से पूर्व प्रिंस चार्ल्‍स, डायना की बड़ी बहन लेडी सराह स्‍पेन्सर से मिल रहे थे। उस वक्‍त डायना की उम्र 16 वर्ष थी और एक समारोह में डायना प्रिंस चार्ल्‍स से मिली थीं।

प्रिंसेस डायना व प्रिंस चार्ल्‍स का विवाह जुलाई 29 1981 को हुआ था। इस विवाह का सीधा प्रसारण 74 देशों में किया गया था जिसे 750 लाख से भी ज्‍यादा लोगों ने देखा था। प्रिंसेस की मृत्‍यु के बाद उनके अंतिम संस्‍कर को देखने वालों की संख्‍या 2.5 करोड़ से भी ऊपर थी।

gianni versaee (जियानी वर्सी), आर्ज मइकल, ब्रान एडमस,  इलटन जॉन आदि डायना के अच्‍छे मित्रों में से थे।

  • विवाह के तीन वर्षों के भीतर डायना ने दो पुत्रों राजकुमार विलियम व राजकुमार एन्‍डूज को जन्‍म दिया। कुछ बडा होने पर राजकुमार विलियम सिंडी क्रोफ्रोर्ड को पसन्‍द करने लगे थे तब डायना ने सिंडी को वेकिंगम पैलेस में खाने की दावत पर आमंत्रित किया था।
  • लेडी डायना 100 से ऊपर चेरिटी संस्थाओं से जुड़ी हुई थीं। उन्‍होंने लैण्‍ड माइन्‍स को बन्‍द करने के लिए एक कार्यक्रम का संचालन भी किया था जिसके लिए मृत्‍योपरान्‍त उनको नोबल पीस अवार्ड भी प्राप्‍त हुआ।
  • प्रिंसेस डायना को बच्‍चों से बहुत स्‍नेह था। वह राजघराने के असूलों के खिलाफ जाकर भी बच्‍चों की सहायता किया करती थीं। वह अपने बच्‍चों को भी अक्‍सर घुमाने ले जाया करती थीं जो कि राजघराने में लोग अक्‍सर नापसंद करते थे।
  • प्रिंसेस डायना ने अपनी मृत्‍यु से कुछ दिन पूर्व ही एड्स और स्‍तन कैंसर से जुड़ी संस्‍थाओं की सहायता हेतु अपने 79 वस्‍त्रों की नीलामी की थी।
  • प्रिंसेस डायना की मृत्‍यु एक कार दुर्घटना में रहस्‍मयी परिस्तिथियों में हो गई। मृत्‍यु के बाद राजकुमारी को एक द्वीप पर दफनाया गया जो कि ओवल झील के मध्‍य एलट्रोप पार्क में है। अपनी मृत्‍यु के 20 वर्ष बीत जाने के बाद भी राजकुमारी डायना का आकर्षण लोगों के मध्‍य से एक नहीं हुआ है। आज भी लोग उनको अपनी राजकुमारी की छवि के साथ याद करते हैं।

अन्तर्राष्ट्रीय

अमेरिकी चुनाव में ट्रंप की जीत, समर्थकों ने लगाए USA-USA के नारे

Published

on

Loading

नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप ने जीत हासिल करते हुए कमला हैरिस को हरा दिया है। फॉक्स न्यूज के हवाले से ये जानकारी सामने आई है। ऐसे में ये साफ है कि अब अमेरिका की कमान डोनाल्ड ट्रंप के हाथों में होगी। चुआव में जीत हासिल करने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने अपने समर्थकों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि देखो आज मैं कहां हूं। डोनाल्ड ट्रंप ने अपने समर्थकों का धन्यवाद दिया और कहा कि मैंने ऐसा जश्न पहले नहीं देखा। उन्होंने कहा कि वह देश को सुरक्षित करने के लिए सबकुछ करेंगे। इस दौरान उनके समर्थक USA-USA के नारे लगाते रहे।

डोनाल्ड ट्रंप ने ‘मेक अमेरिका ग्रेट अगेन’ का नारा दोहराते हुए कहा कि मैं अमेरिका के लिए हर पल काम करूंगा। उन्होंने कहा कि ये मेरी जिंदगी का सबसे महत्वपूर्ण पल है और मेरा सबकुछ अमेरिका के लिए समर्पित है। ट्रंप ने कहा कि मैं हर नागरिक, आपके लिए, आपके परिवार के लिए और आपके भविष्य के लिए लड़ूंगा। हर दिन, मैं अपने शरीर की हर सांस के साथ आपके लिए लड़ता रहूंगा। मैं तब तक आराम नहीं करूंगा जब तक हम अपने बच्चों को मजबूत, सुरक्षित और समृद्ध अमेरिका नहीं दे देते आप इसके पात्र हैं।

डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि हम अपने देश को ठीक करने में मदद करने जा रहे हैं। हमारे पास एक ऐसा देश है जिसे मदद की ज़रूरत है। हम अपनी सीमाओं को ठीक करने जा रहे हैं। आज रात इतिहास एक कारण से है और कारण सिर्फ इतना है कि, हमने उन बाधाओं को पार कर लिया जिनके बारे में किसी ने सोचा भी नहीं था, यह बिल्कुल स्पष्ट है कि हमने सबसे अविश्वसनीय राजनीतिक जीत हासिल की है।

Continue Reading

Trending