नेशनल
रेयान स्कूल के मालिकों पर गिरेगी गाज, हाईकोर्ट ने दिया झटका
चंडीगढ़। पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने प्रद्युम्न ठाकुर हत्या मामले में रेयान न्यासियों की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई से इनकार कर दिया। उच्च न्यायालय के न्यायाधीश इंद्रजीत सिंह ने इस मामले में सुनवाई से इनकार कर दिया। उन्होंने मामले की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा अपने हाथ में लिए जाने के आलोक में सुनवाई से इनकार किया।
गुरुग्राम के रायन इंटरनेशनल स्कूल में मारे गए सात साल के मासूम प्रद्युम्न के पिता वरुण चंद्र ठाकुर की ओर से वकील सुशील के. टेकरीवाल और अनुपम सिघला ने रेयान ट्रस्टियों की गिरफ्तारी पर किसी भी तरह की रोक का विरोध किया।
टेकरीवाल ने कहा कि कक्षा दो के छात्र प्रद्युम्न की निर्मम हत्या दुर्लभ से दुर्लभतम की श्रेणी में आती है। इसे देखते हुए इन लोगों को अंतरिम राहत नहीं दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि पीठ ने अगली सुनवाई के लिए कोई भी तिथि निर्धारित नहीं की है। ऐसे में स्कूल के न्यासियों (पिंटो परिवार के सदस्यों) की गिरफ्तारी की संभावना लगातार बनी हुई है।
उच्च न्यायालय ने पिछले सप्ताह हरियाणा सरकार को आठ सितम्बर को हुई प्रद्युम्न ठाकुर की हत्या के मामले में जांच रिपोर्ट पेश करने के लिए नोटिस जारी किया था। अदालत ने अगस्टाइन एफ. पिंटो, उसकी पत्नी ग्रेस और पुत्र रेयान की गिरफ्तारी पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था।
हरियाणा पुलिस पहले इस मामले की जांच कर रही थी लेकिन पीड़ित परिवार की मांग पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सीबीआई जांच के आदेश दिए।
इससे पहले बंबई उच्च न्यायालय ने अधिकार क्षेत्र का हवाला देकर पिंटो परिवार की जमानत याचिका खारिज कर दी थी। बंबई उच्च न्यायालय ने केवल 15 सितम्बर की शाम पांच बजे तक पिंटो परिवार की गिरफ्तारी पर रोक लगाई थी ताकि वे पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय से संपर्क कर सकें।
गुरुग्राम जिला प्रशासन ने रेयान स्कूल का प्रशासन तीन महीने के लिए अपने हाथों में ले लिया है। मामले में प्रद्युम्न के पिता को कानूनी सहायता पहुंचा रहे मिथलालोक फाउंडेशन के अध्यक्ष बीरबल झा ने कहा कि इस हत्या ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। यह मामला केवल एक बच्चे से नहीं जुड़ा है बल्कि यह लाखों बच्चों की सुरक्षा से जुड़ा मुद्दा है।
नेशनल
लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबियत बिगड़ी एम्स में भर्ती, पीएम मोदी ने फोन कर ली जानकारी
नई दिल्ली। पद्म श्री और पद्म भूषण से सम्मानित प्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबीयत अधिक बिगड़ गयी है. पिछले कई दिनों से शारदा सिन्हा दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती हैं. एम्स के आइसीयू में उनका इलाज चल रहा था. शारदा सिन्हा की स्थिति स्थिर बनी हुई थी. वहीं अचानक उनकी तबीयत अधिक बिगड़ गयी और सोमवार को उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया है.
यह जानकारी बाहर आयी तो शारदा सिन्हा के प्रशंसकों की भी चिंता बढ़ी है. वहीं उनके स्वास्थ्य लाभ प्राप्ति को लेकर हर तरफ प्राथनाएं लोग कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शारदा सिन्हा के स्वास्थ्य की जानकारी उनके पुत्र अंशुमान से ली है.
पीएम मोदी ने ली जानकारी
मशहूर गायिका शारदा सिन्हा के स्वास्थ्य की जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ली है. पीएम ने शारदा सिन्हा के पुत्र से फोन पर बातचीत की है और शारदा सिन्हा का हेल्थ अपडेट जाना है.पीएम ने अंशुमान की हिम्मत बढ़ाते हुए उन्हें मजबूती से मां का इलाज कराने की सलाह दी है
-
लाइफ स्टाइल17 hours ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
नेशनल23 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश19 hours ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद24 hours ago
भारतीय क्रिकेट टीम पहुंची साउथ अफ्रीका, खेलेगी चार मैचों की टी20 सीरीज
-
उत्तराखंड2 days ago
शीतकाल की शुरू होते ही केदारनाथ धाम के कपाट बंद
-
नेशनल2 days ago
आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण सनातन धर्म की रक्षा के लिए ‘नरसिंह वरही ब्रिगेड’ के गठन की घोषणा
-
ऑफ़बीट24 hours ago
मध्य प्रदेश के शहडोल में अनोखे बच्चों ने लिया जन्म, देखकर उड़े लोगों के होश
-
नेशनल21 hours ago
कांग्रेस की शिकायत के बाद चुनाव आयोग का एक्शन, महाराष्ट्र की डीजीपी रश्मि शुक्ला हटाई गईं