नेशनल
लीबिया में 4 भारतीय अगवा
नई दिल्ली| लीबिया के सिर्ते शहर से चार भारतीयों को अगवा कर लिया गया है, जिनके बारे में केंद्र सरकार ने शुक्रवार को कहा कि वह उन्हें मुक्त कराने की कोशिश कर रही है। लीबिया के सिर्ते से अगवा चार भारतीयों में से तीन वहां व्याख्याता के पद पर कार्यरत थे।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने कहा कि त्रिपोली स्थित भारतीय दूतावास को गुरुवार रात 11 बजे सूचना मिली कि त्रिपोली और ट्युनिश के जरिये भारत लौट रहे नागरिकों को सिर्ते से 50 किलोमीटर दूर जांच चौकी पर कब्जे में लिया गया है।एक बयान के मुताबिक, उन्होंने कहा कि इनमें से दो हैदराबाद, एक रायचूर और एक बेंगलुरू के निवासी हैं। सभी पुरुष हैं।
इनमें से तीन सिर्ते विश्वविद्यालय में व्याख्याता थे और एक विश्वविद्यालय की जुफ्रा शाखा में कार्यरत थे।स्वरूप ने बताया कि मंत्रालय त्रिपोली स्थित अपने दूतावास के जरिये घटना का और ब्यौरा लेने की कोशिश कर रहा है।
उन्होंने कहा, “ज्ञात सूचना के अनुसार, सभी चार भारतीय नागरिकों को सिर्ते शहर लाया गया है। हम उनके परिवार वालों से नियमित संपर्क में हैं और उनकी बेहतरी तथा जल्द से जल्द रिहाई के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।”सूत्रों ने बताया कि उन्हें छोड़ने के लिए कोई फिरौती नहीं मांगी गई है।आशंका जताई जा रही है कि इन्हें इस्लामिक स्टेट ने अगवा किया है।
इससे पहले जून 2014 में इराक के मोसुल से 39 भारतीय नागरिकों को अगवा कर लिया गया था, जिनका अब तक कुछ पता नहीं चल पाया है। उन्हें इस्लामिक स्टेट ने अगवा किया। सरकार का कहना है कि सभी जिंदा हैं। ये सभी श्रमिक हैं तथा अधिकांश पंजाब के रहने वाले हैं।भारत सरकार ने पिछले साल दिशानिर्देश जारी कर भारतीय नागरिकों को लीबिया छोड़ने को कहा था।
नेशनल
महाराष्ट्र में बोले अमित शाह- शरद पवार की चार पुश्तें भी जम्मू-कश्मीर में धारा 370 वापस नहीं ला सकती
नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र के सांगली में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी, कांग्रेस और महाविकास अघाड़ी गठबंधन पर जमकर हमला बोला। अमित शाह ने कहा, “मैं एमवीए वालों से पूछने आया हूं कि औरंगाबाद का नाम संभाजी नगर होना चाहिए या नहीं?
अमित शाह ने आगे कहा, ”अभी-अभी जम्मू कश्मीर के असेंबली में मीटिंग हुई, नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ कांग्रेस पार्टी ने भी एक संकल्प किया कि धारा 370 वापस लाइए, कश्मीर जो है भारत का अभिन्न यंग नहीं है। मैं आज संभाजी महाराज की भूमि पर कह कर जा रहा हूं- शरद पवार साहब, चाहे आपकी चार पुश्ते भी आ जाएं, हम धारा 370 को वापस नहीं आने देंगे।”
अमित शाह यहीं पर नहीं रुके। उन्होंने राम मंदिर का जिक्र करके कांग्रेस पार्टी पर हमला किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी 75 साल से राम मंदिर को लटका रही थी। राहुल गांधी अयोध्या नहीं गए, उन्हें वोट बैंक से डर लगता है। हम बीजेपी वाले उस वोट बैंक से नहीं डरते हैं. हमने काशी विश्वनाथ का कॉरिडोर भी बनाया, सोमनाथ का मंदिर भी सोने का बन रहा है। उन्होंने आगे कहा कि यहां पर तुष्टिकरण की राजनीति चल रही है, इसे रोकने का एकमात्र रास्ता बीजेपी की सरकार है। महायुति की सरकार है।
-
आध्यात्म3 days ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
आध्यात्म2 days ago
पारंपरिक गीतों के बिना अधूरा है सूर्य उपासना का महापर्व छठ
-
नेशनल2 days ago
लोक गायिका शारदा सिन्हा के निधन पर, पीएम मोदी, नितीश कुमार समेत बड़े नेताओं ने जताया शोक
-
मनोरंजन23 hours ago
बिग बॉस 18 में कशिश कपूर ने अविनाश मिश्रा को लेकर कही दिल की बात
-
नेशनल3 days ago
मशहूर लोक गायिका शारदा सिन्हा का निधन, दिल्ली एम्स में ली अंतिम सांस
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली की हवा में घुला जहर, कई इलाकों में AQI 400 तक पहुंचा
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
हरदोई में भीषण सड़क हादसा, डीसीएम-ऑटो की टक्कर में 10 की मौत
-
मनोरंजन2 days ago
बिग बॉस सीजन 18 अब अपने मजेदार मोड़ पर, इसी बीच चार लोग हुए नॉमिनेट