Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

वसुंधरा समर्थन जुटाने को विधायकों से मिलीं

Published

on

CM-vasundhara

Loading

जयपुर। आईपीएल के पूर्व कमिश्नर यानी ‘भगोड़ा मैच फिक्सर’ ललित मोदी को कई तरह से मदद करने के आरोपों के कारण इस्तीफे की मांग का दबाव झेल रहीं राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने गुरुवार को पार्टी में अपने समर्थन का अनुमान लगाने के लिए भाजपा विधायकों से मुलाकात की। भाजपा सूत्रों के अनुसार, वसुंधरा ने अपने सरकारी आवास पर 20 विधायकों से मुलाकात की, जिसमें मंत्रिमंडल के सदस्य, अन्य विधायक और भाजपा कार्यकर्ता भी शामिल थे।

सूत्रों ने बताया कि वसुंधरा से शुक्रवार तक और विधायक मुलाकात कर सकते हैं। एक भाजपा नेता ने नाम जाहिर न करने की शर्त पर कहा, “विधायकों और अन्य के साथ मुलाकातें दबाव बनाने की कोशिश की तरह लग रही हैं। दरअसल वह भाजपा नेताओं को बताना चाहती हैं कि उन्हें पार्टी की प्रदेश इकाई का समर्थन हासिल है।” कांग्रेस द्वारा ललित मोदी को ब्रिटिश आव्रजन दस्तावेज हासिल करने में मदद करने के मामले में वसुंधरा के हस्ताक्षर वाले दस्तावेज पेश करने के बाद से भाजपा नेतृत्व वसुंधरा मामले में स्पष्टत: बंटा हुआ नजर आ रहा है।

ललित मोदी पर वित्तीय अनियमितता का मामला चल रहा है। राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र राठौर ने लेकिन वसुंधरा के इस्तीफे की मांग को खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा, “भाजपा पूरी तरह मुख्यमंत्री के समर्थन में है। उनके इस्तीफे का कोई सवाल ही नहीं उठता।” ललित मोदी को मदद करने के मामले को गोपनीय रखने की अपील वाले वसुंधरा के हस्ताक्षर युक्त हलफनामे की प्रति सामने आने के बाद भाजपा ‘बैकफुट’ पर है। 200 सदस्यों वाली राजस्थान विधानसभा में भाजपा के 160 विधायक हैं और अधिकांश विधायक वसुंधरा के समर्थन में हैं।

उत्तर प्रदेश

आगरा में वायुसेना का मिग-29 विमान क्रैश, दोनों पायलट सुरक्षित

Published

on

Loading

आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में सोमवार को वायुसेना का मिग-29 विमान खेतों में क्रैश हो गया। गनीमत रही कि विमान के पायलट और को पायलट पैराशूट के मदद से विमान से निकलने में कामयाब रहे।

विमान ने पंजाब के आदमपुर से उड़ान भरी थी और अभ्यास के लिए आगरा जा रहा था जब यह घटना घटी। वायुसेना के अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया जाएगा। फिलहाल घटना के कारणों का पता लगाने के लिए विस्तृत जानकारी का इंतजार किया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक ये हादसा आगरा के कागारौल के सोनिगा गांव के पास हुआ, जहां वायुसेना का विमान क्रैश हो गया है। लोगों ने बताया कि एयर फोर्स का विमान खाली खेतों में गिरा था और जमीन पर गिरते ही विमान में भयंकर आग लग गई और तेज लपटें उठने लगीं। विमान में पायलट समेत दो लोग मौजूद थे। फिलहाल प्लेन क्रैश के इस हादसे से किसी जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

Continue Reading

Trending