प्रादेशिक
विदेशी एक्ट्रेस दक्षिण भारतीय सिनेमा में बना रहीं साख
हरिचरण पुदीपेद्दी
चेन्नई। एमी जैक्सन, नोरा फतेही और स्कारलेट विल्सन जैसी विदेशी अभिनेत्रियां भारतीय संस्कृति, भाषा और इसके रीति-रिवाजों से लगभग अन्जान हैं। बावजूद इसके वे और उन जैसी तमाम विदेशी अदाकारा दक्षिण भारतीय फिल्मोद्योग में दर्शकों का मनोरंजन कर रही हैं। यहां प्रशंसकों के दिलों में जगह बना रही हैं।
ब्रिटिश मॉडल-अभिनेत्री एमी जैक्सन ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत तमिल फिल्म ‘मद्रासपत्तनम’ (2010) फिल्म से की। इसके दो साल बाद उन्होंने हिंदी फिल्म ‘एक दीवाना था’ से बॉलीवुड में अपनी पारी शुरू की। इसका निर्देशन गौतम वासुदेव मेनन ने किया। इसके बाद एमी ने तमिल और तेलुगू में क्रमश: ‘तांडवम’ और ‘येवादु’ फिल्मों में काम किया। अपनी पिछली फिल्म ‘आई’ की रिलीज के बाद उन्होंने तमिल की दो और फिल्में साइन की हैं। उनके जल्द ही तेलुगू फिल्म भी साइन करने की उम्मीद है। फिल्मकार शंकर की ‘आई’ ने एमी के करियर को नया मोड़ दिया है। शंकर ने एमी के बारे में बताया कि मैंने ‘आई’ में एमी को इसलिए लिया क्योंकि वह अंतर्राष्ट्रीय सुपर मॉडल की भूमिका में एकदम फिट थीं।
मोरक्को की रहने वाली अभिनेत्री नोरा फतेही ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत हिंदी फिल्म ‘रोर’ से की। इससे पहले वह तेलुगू फिल्म ‘टेंपर’ के आइटम सान्ग में नजर आई थीं। नोरा ने पिछले कुछ सप्ताहों में दो बड़ी तेलुगू फिल्में-‘बाहुबलि’ और ‘किक 2 साइन’ की हैं। वहीं, स्कारलेट विल्सन एक ब्रिटिश मॉडल हैं। उन्होंने सबसे पहले तमिल फिल्म ‘कैमरामेन गंगा थो रामबाबू’ में एक अतिथि भूमिका निभाई। तब से अब तक वह ‘प्रेम अड्डा’, ‘समर’, ‘चांदी’, ‘येवादु’ और ‘जिला’ जैसी दक्षिण भारतीय फिल्मों में अतिथि भूमिका और आइटम सान्ग में नजर आ चुकी हैं।
वहीं, लंदन में जन्मीं अमांडा आगामी ‘साहसम’ से तमिल फिल्मों में कदम रखने जा रही हैं, जिसमें उनके साथ अभिनेता प्रशांत हैं। इसके अलावा आगामी तमिल फिल्म ‘आगम’ में फ्रांसीसी अभिनेत्री अलिओना मुंटेएनू को एक अहम भूमिका दी गई है। फिल्म के निर्देशक विजय आनंद ने बताया कि फिल्म की कहानी कारपोरेट जगत के घोटालों के बारे में है। इसमें अलिओना विदेशी कारपोरेट एजेंट की भूमिका निभाएंगी। वह 17 अप्रैल से फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगी।
उत्तर प्रदेश
आगरा में वायुसेना का मिग-29 विमान क्रैश, दोनों पायलट सुरक्षित
आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में सोमवार को वायुसेना का मिग-29 विमान खेतों में क्रैश हो गया। गनीमत रही कि विमान के पायलट और को पायलट पैराशूट के मदद से विमान से निकलने में कामयाब रहे।
विमान ने पंजाब के आदमपुर से उड़ान भरी थी और अभ्यास के लिए आगरा जा रहा था जब यह घटना घटी। वायुसेना के अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया जाएगा। फिलहाल घटना के कारणों का पता लगाने के लिए विस्तृत जानकारी का इंतजार किया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक ये हादसा आगरा के कागारौल के सोनिगा गांव के पास हुआ, जहां वायुसेना का विमान क्रैश हो गया है। लोगों ने बताया कि एयर फोर्स का विमान खाली खेतों में गिरा था और जमीन पर गिरते ही विमान में भयंकर आग लग गई और तेज लपटें उठने लगीं। विमान में पायलट समेत दो लोग मौजूद थे। फिलहाल प्लेन क्रैश के इस हादसे से किसी जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
-
लाइफ स्टाइल8 hours ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
आध्यात्म3 days ago
क्यों बनता है गोवर्धन पूजा में अन्नकूट, जानें इसका महत्व
-
आध्यात्म3 days ago
आज है गोवर्धन पूजा, जानें पूजन विधि व शुभ मुहूर्त
-
नेशनल14 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश10 hours ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद14 hours ago
भारतीय क्रिकेट टीम पहुंची साउथ अफ्रीका, खेलेगी चार मैचों की टी20 सीरीज
-
ऑफ़बीट14 hours ago
मध्य प्रदेश के शहडोल में अनोखे बच्चों ने लिया जन्म, देखकर उड़े लोगों के होश
-
मनोरंजन3 days ago
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का जन्मदिन आज, जानिए उनके और गौरी के मजेदार किस्से के बारे में