मुख्य समाचार
विमान में बम की सूचना का हर कोण से जांच : महेश
कोलकाता| केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री महेश शर्मा ने मंगलवार को बम की अफवाह के बाद दिल्ली हवाईअड्डे पर आपात स्थिति में उतरे टर्किश एयरलाइंस के विमान के यात्रियों व चालक दल के सदस्यों को सुरक्षा के प्रति आश्वस्त किया। मंत्री ने कहा कि मंत्रालय प्रोटोकॉल के मुताबिक मुद्दे को गंभीरता से ले रहा है।
शर्मा ने यहां संवाददाताओं से कहा, “हम इसे हर कोण से देख रहे हैं कि कहीं यह किसी की शरारत तो नहीं थी। हम इस तरह के मामले को गंभीरता से लेते हैं और 2-3 घंटों के भीतर सभी सामान की तलाशी ले लेंगे, जिसके बाद ही हम कुछ कह सकते हैं।”
एक अधिकारी ने कहा कि टर्किश एयरलाइंस का विमान टीके-0065 कुल 134 यात्रियों को लेकर बैंकॉक से इस्तांबुल जा रहा था, जिस दौरान किसी ने स्नानघर के शीशे पर बम होने की धमकी लिखी देखी। सूत्रों के मुताबिक, बम होने की धमकी लिपस्टिक से लिखी गई थी।
सूत्रों ने कहा कि दिल्ली एटीसी से निर्देश मिलने के तत्काल बाद लगभग 1.40 बजे आईजीआई हवाईअड्डे पर विमान आपात स्थिति में उतरा।
राष्ट्रीय सुरक्षा गार्डस (एनएसजी), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) सहित सभी सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है।
एक बम निरोधक दस्ते ने श्वान दल के साथ विमान की तलाशी ली। सीआईएसएफ तथा एनएसजी के शीर्ष अधिकारियों ने विमान में बम की खबर के बाद बैठक की।
मंत्री ने कहा, “सभी यात्री व चालक दल के सदस्य सुरक्षित हैं। उन्हें एक सुरक्षित स्थान पर रखा गया है और उनसे इस मामले में जानकारी के लिए पूछताछ की जा रही है।”
नेशनल
मशहूर लोक गायिका शारदा सिन्हा का निधन, दिल्ली एम्स में ली अंतिम सांस
नई दिल्ली। मशहूर लोक गायिका शारदा सिन्हा का निधन हो गया है। दिल्ली के एम्स में आज उन्होंने अंतिम सांस ली। वह लंबे समय से बीमार चल रहीं थी। एम्स में उन्हें भर्ती करवाया गया था। शारदा सिन्हा को बिहार की स्वर कोकिला कहा जाता था।
गायिका शारदा सिन्हा को साल 2018 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था। शारदा सिन्हा का जन्म 1 अक्टूबर, 1952 को सुपौल जिले के एक गांव हुलसा में हुआ था। बेमिसाल शख्सियत शारदा सिन्हा को बिहार कोकिला के अलावा भोजपुरी कोकिला, भिखारी ठाकुर सम्मान, बिहार रत्न, मिथिलि विभूति सहित कई सम्मान मिले हैं। शारदा सिन्हा ने भोजपुरी, मगही और मैथिली भाषाओं में विवाह और छठ के गीत गाए हैं जो लोगों के बीच काफी प्रचलित हुए।
शारदा सिन्हा पिछले कुछ दिनों से एम्स में भर्ती थीं। सोमवार की शाम को शारदा सिन्हा को प्राइवेट वार्ड से आईसीयू में अगला शिफ्ट किया गया था। इसके बाद जब उनकी हालत बिगड़ी लेख उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया। शारदा सिन्हा का ऑक्सीजन लेवल गिर गया था और फिर उनकी हालत हो गई थी। शारदा सिन्हा मल्टीपल ऑर्गन डिस्फंक्शन स्थिति में थीं।
-
लाइफ स्टाइल1 day ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
आध्यात्म10 hours ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
खेल-कूद12 hours ago
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
-
नेशनल17 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद18 hours ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
खेल-कूद15 hours ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल
-
उत्तर प्रदेश15 hours ago
तांत्रिक की सलाह पर सनकी शख्स ने पत्नी और तीन बच्चों को मार डाला, वारदात को अंजाम देकर हुआ फरार