Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

व्यापमं महाघोटाला : 72 घंटे में 3 मौतें, मौतों का आंकड़ा अर्धशतक के करीब

Published

on

vyapam_ghotala

Loading

भोपाल/नई दिल्ली। व्यापमं घोटाले ने पिछले 72 घंटे में तीन लोगों की जान ले ली। दिल्ली के एक समाचार चैनल के पत्रकार की जहां मध्यप्रदेश के झाबुआ में इस घोटाले से संबंधित समाचार कवर करने के दौरान शनिवार को मौत हो गई वहीं पुलिस जांच में मदद कर रहे मध्य प्रदेश के एक मेडिकल कॉलेज के डीन अरुण शर्मा रविवार को दिल्ली के एक होटल में मृत अवस्था में मिले। तीसरी मौत एक ट्रेनी महिला सबइंस्पेक्टर की हुई जिसने मध्य प्रदेश के सागर जिले में खुदकुशी कर ली।

राज्य सरकार इस मामले में 25 मौत होने की बात कह रही है तो एसआईटी का कहना है कि 33 मौतें हुई हैं लेकिन कांग्रेस का आरोप है कि इस मामले में अब तक 49 लोगों की मौत हो चुकी है। व्यापमं घोटाले की कवरेज करने दिल्ली से मप्र आए समाचार चैनल ‘आजतक’ के पत्रकार अक्षय सिंह की शनिवार की दोपहर झाबुआ में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। रविवार को दिल्ली में उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। उनके परिवार वालों ने विसरा जांच राज्य से बाहर कराने की मांग की थी जिसे राज्य सरकार ने स्वीकार कर लिया। इसके साथ ही सरकार ने अक्षय की मौत मामले की जांच विशेष जांच दल (एसआईटी) को करने के लिए कहा है।

दिल्ली के निगमबोध घाट पर अक्षय का अंतिम संस्कार किया गया। उनके अंतिम संस्कार में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल भी पहुंचे। दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, कांग्रेस नेता अजय माकन और दिल्ली भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) के अध्यक्ष सतीश उपाध्याय भी निगमबोध घाट पहुंचे।

वहीं कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने यहां एक प्रेसवार्ता के दौरान कहा, “सर्वोच्च न्यायालय की निगरानी में सीबीआई द्वारा इस मामले की जांच कराने की आवश्यकता है। भले ही विशेष जांच दल (एसआईटी) इस मामले की पहले से जांच कर रहा है, लेकिन इसमें (सीबीआई से जांच कराने में) कोई परेशानी नहीं है।” उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश पुलिस की एसआईटी इस मामले में सच्चाई का पता लगाने के लिए पर्याप्त प्रयास नहीं कर रही है, और इसीलिए इस मामले की जांच सीबीआई को सौंप देनी चाहिए।

इससे पहले आम आदमी पार्टी (आप) ने भी रविवार को मांग की थी कि घोटाले को कवर करने गए टीवी पत्रकार की मध्य प्रदेश में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद सर्वोच्च न्यायालय की निगरानी में इस मामले की जांच होनी चाहिए।

उधर इस मामले की पुलिस जांच में मदद कर रहे मध्य प्रदेश के एक मेडिकल कॉलेज के डीन अरुण शर्मा रविवार को दिल्ली के एक होटल में मृत मिले। उनसे व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) घोटाले में पूछताछ चल रही थी। उनका शव इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआई) के नजदीक द्वारका इलाके के एक उप्पल होटल के एक कमरे में मिला। वह मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया की निरीक्षण टीम के सदस्य के नाते त्रिपुरा जाने वाले थे। पुलिस ने बताया कि अरुण (64) जबलपुर स्थित मेडिकल कॉलेज के डीन थे। वह मध्य प्रदेश के व्यापमं घोटाले के संबंध में विशेष कार्य बल ( एसटीएफ) की जांच में सहयोग कर रहे थे। उन्होंने इस क्रम में मेडिकल कॉलेज में हुए फर्जी मेडिकल प्रवेश परीक्षा के दस्तावेज उपलब्ध कराए थे।

दिल्ली पुलिस उपायुक्त आर.ए.संजीव ने बताया कि शर्मा शनिवार शाम उप्पल होटल आए थे और उन्होंने रविवार सुबह जगाने की बात कही थी। सुबह जब होटल कर्मचारी के आवाज देने पर उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया, तब कर्मचारी को लगा कि कुछ गलत हुआ है और उसने फिर पुलिस को सूचना दी। अधिकारी ने बताया, “पुलिस की निगरानी में उनके कमरे का दरवाजा तोड़ा गया। डीन को बिस्तर पर मृत अवस्था में पाया गया।” उन्होंने बताया, “उनके बिस्तर के नजदीक व्हिस्की और कुछ दवाइयां मिली हैं। उनके शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं है। हम उनकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार करेंगे, उसके बाद ही मौत की वजह का पता चल पाएगा।”

घोटाले को लेकर लगातार तीसरे दिन सोमवार को एक और मौत की पुष्टि हुई। व्यापमं की ओर से आयोजित होनी वाली परीक्षा के जरिए चयनित प्रशिक्षु महिला उप निरीक्षक (सब इंस्पेक्टर) का शव राज्य के सागर जिले में एक तालाब से बरामद हुआ। पुलिस का कहना है कि ट्रेनी महिला सबइंस्पेक्टर ने खुदकुशी की है जबकि ये आरोप लगाए जा रहे हैं कि उनकी मौत भी घोटाले के कारण हुई है।

आत्महत्या करने वाली प्रशिक्षु उप निरीक्षक की पहचान अनामिका कुशवाहा के रूप में हुई। वह जिले के जवाहर लाल नेहरू पुलिस प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षणरत थीं। आत्महत्या की वजह का खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस अधीक्षक सचिन अतुलकर ने बताया कि पुलिस प्रशिक्षण केंद्र तालाब के तट पर स्थित है। अनामिका ने सोमवार सुबह तालाब में कूदकर जान दे दी। वह यहां प्रशिक्षणरत थीं। पुलिस अधीक्षक अतुलकर से जब अनामिका की आत्महत्या का कोई संबंध व्यापमं से होने के बारे में सवाल किया गया, तो उन्होंने इसे सिरे से खारिज कर दिया। अनामिका ग्वालियर की रहने वाली बताई गई हैं।

मौतों का आंकड़ा बढ़ना जारी

मध्य प्रदेश में राजनीतिज्ञों, अधिकारियों तथा व्यवसायियों पर व्यापमं घोटाले में संलिप्त होने के आरोप लग रहे हैं। 2013 से लेकर अब तक इस मामले में 40 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। इस घोटाले में सबसे हाई प्रोफाइल मौत मध्य प्रदेश के राज्यपाल राम नरेश यादव के बेटे शैलेश (50) की हुई है, जिन्हें 25 मार्च को उनके पिता के लखनऊ स्थित आवास पर मृत पाया गया था। ज्ञात हो कि राज्य में इंजीनियरिंग कालेज, मेडिकल कॉलेज में दाखिले से लेकर विभिन्न विभाग की भर्तियों की परीक्षा व्यापमं आयोजित करता है। इन दाखिलों और भर्तियों में हुई गड़बड़ी का खुलासा होने के बाद जुलाई 2013 में पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। इस मामले में पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा से लेकर व्यापमं के पूर्व नियंत्रक पंकज त्रिवेदी सहित वरिष्ठ अधिकारी व राजनीतिक दलों से जुड़े लोग जेल में हैं। राज्यपाल रामनरेश यादव पर भी सिफारिश करने का प्रकरण दर्ज है।

Continue Reading

नेशनल

पीएम मोदी पर लिखी किताब के प्रचार के लिए स्मृति ईरानी चार देशों की यात्रा पर

Published

on

Loading

नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी एक नवीनतम पुस्तक ‘मोडायलॉग – कन्वर्सेशन्स फॉर ए विकसित भारत’ के प्रचार के लिए चार देशों की यात्रा पर रवाना हो गई हैं। यह दौरा 20 नवंबर को शुरू हुआ और इसका उद्देश्य ईरानी को मध्य पूर्व, ओमान और ब्रिटेन में रहने वाले भारतीय समुदाय के लोगों से जोड़ना है।

स्मृति ईरानी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि,

एक बार फिर से आगे बढ़ते हुए, 4 देशों की रोमांचक पुस्तक यात्रा पर निकल पड़े हैं! 🇮🇳 जीवंत भारतीय प्रवासियों से जुड़ने, भारत की अपार संभावनाओं का जश्न मनाने और सार्थक बातचीत में शामिल होने के लिए उत्सुक हूँ। यह यात्रा सिर्फ़ एक किताब के बारे में नहीं है; यह कहानी कहने, विरासत और आकांक्षाओं के बारे में है जो हमें एकजुट करती हैं। बने रहिए क्योंकि मैं आप सभी के साथ इस अविश्वसनीय साहसिक यात्रा की झलकियाँ साझा करता हूँ

कुवैत, दुबई, ओमान और ब्रिटेन जाएंगी स्मृति ईरानी

डॉ. अश्विन फर्नांडिस द्वारा लिखित यह पुस्तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शासन दर्शन पर प्रकाश डालती है तथा विकसित भारत के लिए उनके दृष्टिकोण पर ध्यान केंद्रित करती है। कार्यक्रम के अनुसार ईरानी अपनी यात्रा के पहले चरण में कुवैत, दुबई, फिर ओमान और अंत में ब्रिटेन जाएंगी।

Continue Reading

Trending