नेशनल
शरीफ के साथ ‘गोपनीय’ मुलाकात पर सफाई दे केंद्र : कांग्रेस
नई दिल्ली। कांग्रेस ने बुधवार को केंद्र सरकार से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के साथ पिछले वर्ष काठमांडू में सार्क शिखर सम्मेलन के दौरान हुई ‘गोपनीय’ बैठक पर सफाई मांगी। कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार से यह भी पूछा है कि क्या इस मुलाकात के दौरान भारत के लिए चिंता के मुद्दे उठाए गए थे।
कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि सार्क शिखर सम्मेलन के दौरान दोनों नेताओं के बीच करीब एक घंटे लंबी बैठक को लेकर मीडिया में आई खबरों के बाद से सरकार की ओर से ‘चतुराई भरी चुप्पी’ छाई हुई है। अभिषेक ने मीडिया रिपोर्ट में एक उद्योगपति द्वारा इस बैठक को आयोजित किए जाने की बात पर चुटकी लेते हुए कहा कि क्या सरकार को ऐसा लगता है कि विदेश मंत्रालय इस मामले में अक्षम है।
अभिषेक ने कहा, “क्या वास्तव में प्रधानमंत्री ने पाकिस्तानी नेता के साथ बैठक की थी? अगर हां तो क्या आपको लगता है कि विदेश मंत्रालय अक्षम है कि एक निजी उद्योगपति की मदद लेनी पड़ी।” उन्होंने कहा कि क्या प्रधानमंत्री ने इस मुलाकात के दौरान क्या पाकिस्तान द्वारा बीते 18 महीनों में 900 बार संघर्षविराम उल्लंघन किए जाने का मुद्दा उठाया और क्या मुंबई आतंकी हमलों के आरोपी के खिलाफ उचित न्यायिक प्रणाली अपनाए जाने की बात उठाई।
अभिषेक ने प्रधानमंत्री से यह भी जानना चाहा है कि क्या उन्होंने शरीफ से संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत की स्थायी सदस्यता पर पाकिस्तान के विरोध के बारे में बात की। अभिषेक ने पाकिस्तान को लेकर भाजपा नीत केंद्र सरकार की विदेश नीति की आलोचना करते हुए कहा, “पाकिस्तान पर विदेश नीति के नाम पर केंद्र सरकार भ्रमित, विरोधाभासी और दिशाहीन है। नरेंद्र मोदी के सत्ता संभालने के साथ ही संवेदनशील मुद्दों पर लगातार हिचकिचाहट की स्थिति बनी हुई है।”
उल्लेखनीय है कि मीडिया में आई खबर के मुताबिक, नरेंद्र मोदी और नवाज शरीफ के बीच सार्क शिखर सम्मेलन के दौरान सम्मेलन से इतर करीब एक घंटे की ‘गोपनीय बैठक’ हुई थी। इस बैठक को भारत के दिग्गज इस्पात कारोबारी तथा कांग्रेस के पूर्व सांसद नवीन जिंदल के भाई सज्जन जिंदल ने आयोजित करवाई थी।
नेशनल
राहुल गांधी रायबरेली पहुंचे, पीपलेश्वर मंदिर में दर्शन-पूजन कर लिया हनुमान जी का आशीर्वाद
लखनऊ। कांग्रेस के सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी एक दिवसीय रायबरेली के दौरे पर हैं। राहुल गांधी ने रायबरेली लखनऊ बॉर्डर स्थित पीपलेश्वर मंदिर में दर्शन-पूजन कर हनुमान जी का आशीर्वाद लिया। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी इसके बाद डिग्री कॉलेज चौराहा शहीद चौक पर पहुंचे। यहां माल्यार्पण कर डिग्री कॉलेज चौराहे का लोकार्पण किया।
लखनऊ एयरपोर्ट पर उतरने के बाद उन्होंने सड़क मार्ग से रायबरेली तक का रास्ता तय किया। इस बीच वह चुरुवा हनुमान मंदिर में पूजा करने के लिए भी रुके। रायबरेली पहुंचने के बाद राहुल गांधी दिशा की बैठक में शामिल हुए। लोकसभा चुनाव के बाद राहुल का अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली में तीसरा और यूपी का 5वां दौरा है।
कांग्रेस प्रवक्ता अंशू अवस्थी का कहना है कि राहुल गांधी के दौरे से उत्तर प्रदेश कांग्रेस में नई ऊर्जा आएगी। चुनाव में पार्टी के कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ेगा। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी लखनऊ पहुंच गए हैं। वह एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से रायबरेली के लिए रवाना हो गए हैं।
इसके पहले राहुल गांधी को रिसीव करने आए कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि राहुल गांधी एक जागरूक और जिम्मेदार नेता हैं। वह रायबरेली संसदीय क्षेत्र में विकास कार्यों की स्थिति जानने के लिए दिशा की बैठक में हिस्सा लेंगे। बैठक के बाद 2:30 बजे राहुल गांधी फुरसतगंज एयर पोर्ट के लिए रवाना होंगे।
-
लाइफ स्टाइल1 day ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
आध्यात्म59 mins ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
खेल-कूद3 hours ago
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
-
नेशनल8 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद9 hours ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
खेल-कूद6 hours ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल
-
उत्तर प्रदेश5 hours ago
तांत्रिक की सलाह पर सनकी शख्स ने पत्नी और तीन बच्चों को मार डाला, वारदात को अंजाम देकर हुआ फरार