Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

शीना मर्डर केस में अहम मोड़ पर मुंबई पुलिस कमिश्नर मारिया का प्रमोशन

Published

on

Loading

मुंबई। मुंबई पुलिस के आयुक्त राकेश मारिया को प्रोन्नत कर पुलिस महानिदेशक (होमगार्ड्स) बना दिया गया है। उनकी जगह जावेद अहमद को मुंबई पुलिस का नया आयुक्त बनाया गया है। गृह विभाग के एक उच्च अधिकारी ने बताया कि गणेशोत्सव, बकरीद और नवरात्रि के मद्देनजर अहमद तत्काल प्रभाव से मंगलवार को ही मारिया की जगह कामकाज संभाल रहे हैं।

मारिया, शीना बोरा हत्याकांड में मुंबई पुलिस की सक्रियता की वजह से हाल के दिनों में चर्चा में रहे हैं। उन्हें 30 सितंबर तक प्रोन्नत किया जाना था। लेकिन, त्योहारों के मौसम में पुलिस अफसरों को अपनी नई नियुक्तियों में जमने देने के लिए इस प्रक्रिया को पहले ही पूरा कर लिया गया। मुंबई पुलिस आयुक्त का पद महानिदेशक के समकक्ष होता है। पूर्व वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और राजनयिक जे.एफ.रिबेरो अहमद की “बहुत अच्छा अफसर” कह कर तारीफ कर चुके हैं।

राकेश मारिया को बेहद तेजतर्रार पुलिस अधिकारी माना जाता रहा है। वह इन दिनों हाईप्रोफाइल शीना बोरा मर्डर केस की जांच कर रहे थे। मारिया काफी सक्रियता से हत्याकांड पर से पर्दा उठाने में जुटे थे और यह पूरा मामला कोर्ट में विचाराधीन है। ऐसे महत्वपूर्ण समय में अचानक मारिया का प्रमोशन होने से सवालिया निशान लग रहे हैं। वैसे भी होमगार्ड के डीजी का पद बहुत सक्रिय पद नहीं माना जाता।

गौरतबल है कि महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने भी एक बयान में कहा था कि पुलिस एक ही केस में ज्यादा ध्यान दे रही है जबकि इस तरह के अन्य केस भी हैं जिन्हें सुलझाया जाना चाहिए।

आध्यात्म

महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन, सीएम योगी ने दी बधाई

Published

on

Loading

लखनऊ ।लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन है. आज के दिन डूबते सूर्य को सायंकालीन अर्घ्य दिया जाएगा और इसकी तैयारियां जोरों पर हैं. आज नदी किनारे बने हुए छठ घाट पर शाम के समय व्रती महिलाएं पूरी निष्ठा भाव से भगवान भास्कर की उपासना करती हैं. व्रती पानी में खड़े होकर ठेकुआ, गन्ना समेत अन्य प्रसाद सामग्री से सूर्यदेव को अर्घ्य देती हैं और अपने परिवार, संतान की सुख समृद्धि की प्रार्थना करती हैं।

यूपी के मुख्यमंत्री ने भी दी बधाई।

Continue Reading

Trending