Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

शुभ्रा के अंतिम संस्कार में मोदी, हसीना शामिल

Published

on

Loading

नई दिल्ली| राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की पत्नी शुभ्रा मुखर्जी का बुधवार को दिल्ली में लोधी रोड स्थित श्मशान गृह में अंतिम संस्कार कर दिया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी बांग्लादेशी समकक्ष शेख हसीना सहित कई दिग्गज हस्तियों ने अंतिम संस्कार में शामिल हुईं। शुभ्रा मुखर्जी (74) का मंगलवार को निधन हो गया था। वह कुछ समय से बीमार थीं।

श्मशान गृह में शोकसंतप्त पति प्रणब मुखर्जी, उनके बच्चे -शर्मिष्ठा, अभिजीत एवं इंद्रजीत- उपस्थित थे। उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी भी इस मौके पर उपस्थित थे।

प्रणब पारिवारिक मित्र और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के बगल में बैठे हुए थे। हसीना बुधवार सुबह अपनी बेटी सैमा हुसैन और अपनी बहन शेख रिहाना के साथ दिल्ली पहुंची। इस दौरान बांग्लादेश के विदेश मंत्री महमूद अली भी उपस्थित रहे।

प्रणब की करीबी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी श्मशान गृह पहुंचीं।

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविद केजरीवाल, दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी भी अंतिम संस्कार में शामिल हुए।

शुभ्रा के पार्थिव शरीर के पास दो बंगाली पुरोहितों ने मंत्रोच्चारण के साथ पारंपरिक अनुष्ठान किया। बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने इस दौरान सारे इंतजाम का दारोमदार अपने कंधों पर ले रखा था। उनकी आंखों में आंसू थे।

अनुष्ठान के बाद पार्थिव शरीर को बिजली चालित शवदाह गृह ले जाया गया। अंतिम संस्कार के 10 मिनट बाद राष्ट्रपति और बाकी अतिथि भी वहां से रवाना हो गए।

देश की प्रथम महिला शुभ्रा की घरेलू सहायिका अनुराधा, शोमा और अष्टमी नम आंखों के साथ श्मशान गृह से निकलीं। अनुराधा ने कहा कि वह पिछले 20 सालों से राष्ट्रपति की पत्नी के साथ थीं।

अन्य सहायिका राखी ने कहा, “वह मेरे लिए परिवार की तरह थीं। उन्होंने हमारे लिए बहुत कुछ किया।”

राखी ने कहा कि पिछले माह उसकी बेटी की शादी थी, जिसमें शुभ्रा मुखर्जी ने तोहफे के रूप में उसकी बेटी को सोने के बहुत से जेवर दिए थे।

आध्यात्म

महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन, सीएम योगी ने दी बधाई

Published

on

Loading

लखनऊ ।लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन है. आज के दिन डूबते सूर्य को सायंकालीन अर्घ्य दिया जाएगा और इसकी तैयारियां जोरों पर हैं. आज नदी किनारे बने हुए छठ घाट पर शाम के समय व्रती महिलाएं पूरी निष्ठा भाव से भगवान भास्कर की उपासना करती हैं. व्रती पानी में खड़े होकर ठेकुआ, गन्ना समेत अन्य प्रसाद सामग्री से सूर्यदेव को अर्घ्य देती हैं और अपने परिवार, संतान की सुख समृद्धि की प्रार्थना करती हैं।

यूपी के मुख्यमंत्री ने भी दी बधाई।

Continue Reading

Trending