बिजनेस
शेयर बाजारों में गिरावट, सेंसेक्स 66 अंक नीचे
मुंबई, | देश के शेयर बाजारों में सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 65.59 अंकों की गिरावट के साथ 28,437.71 पर और निफ्टी 14.60 अंकों की गिरावट के साथ 8,633.15 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 43.01 अंकों की तेजी के साथ 28,546.31 पर खुला और 65.59 अंकों या 0.23 फीसदी गिरावट के साथ 28,437.71 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 28,581.82 के ऊपरी और 28,384.09 के निचले स्तर को छुआ।
सेंसेक्स के 30 में से 11 शेयरों में तेजी दर्ज की गई। इंफोसिस (2.28 फीसदी), सनफार्मा (1.59 फीसदी), टाटा पॉवर (1.57 फीसदी), भेल (1.45 फीसदी) और विप्रो (1.40 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई।
सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे एसएसएलटी (5.16 फीसदी), हिंडाल्को (3.64 फीसदी), भारती एयरटेल (2.80 फीसदी), एनटीपीसी (2.29 फीसदी) और डॉ. रेड्डीज लैब (1.77 फीसदी)।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 14.60 अंकों की तेजी के साथ 8,656.75 पर खुला और 14.60 अंकों या 0.17 फीसदी गिरावट के साथ 8,633.15 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 8,663.55 के ऊपरी और 8,612.00 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट दर्ज की गई। मिडकैप 36.48 अंकों की गिरावट के साथ 10,758.40 पर और स्मॉलकैप 97.74 अंकों की गिरावट के साथ 11,111.82 पर बंद हुआ।
बीएसई के 12 में से छह सेक्टरों में तेजी दर्ज की गई। सूचना प्रौद्योगिकी (1.17 फीसदी), रियल्टी (1.15 फीसदी) और प्रौद्योगिकी (0.52 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (0.39 फीसदी) और स्वास्थ्य सेवाएं (0.30 फीसदी) सेक्टरों में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई।
बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे धातु (1.49 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (0.96 फीसदी), बिजली (0.78 फीसदी), तेल एवं गैस (0.75 फीसदी) और पूंजीगत वस्तुएं (0.63 फीसदी)।
बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 970 शेयरों में तेजी और 1,908 में गिरावट दर्ज की गई, जबकि 130 शेयरों के भाव में कोई परिवर्तन नहीं हुआ।
बिजनेस
जेट एयरवेज की संपत्तियों की होगी बिक्री
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने राष्ट्रीय कंपनी कानून अपीलीय न्यायाधिकरण (एनसीएलएटी) के आदेश को रद्द करते हुए दिवाला और दिवालियापन संहिता (आईबीसी) के अनुसार निष्क्रिय जेट एयरवेज के परिसमापन का आदेश दिया। एनसीएलएटी ने पहले कॉरपोरेट दिवालियापन समाधान प्रक्रिया (सीआईआरपी) के हिस्से के रूप में जालान कालरॉक कंसोर्टियम (जेकेसी) को एयरलाइन के स्वामित्व के हस्तांतरण को बरकरार रखा था। सुप्रीम कोर्ट ने एक आदेश जारी करते हुए कहा कि जेकेसी संकल्प का पालन करने में विफल रहा क्योंकि वह 150 करोड़ रुपये देने में विफल रहा, जो श्रमिकों के बकाया और अन्य आवश्यक लागतों के बीच हवाई अड्डे के बकाया को चुकाने के लिए 350 करोड़ रुपये की पहली राशि थी। नवीनतम निर्णय एयरलाइन के खुद को पुनर्जीवित करने के संघर्ष के अंत का प्रतीक है।
NCLT को लगाई फटकार
पीठ की ओर से फैसला सुनाते हुए न्यायमूर्ति पारदीवाला ने एनसीएलएटी के फैसले के खिलाफ एसबीआई तथा अन्य ऋणदाताओं की याचिका को स्वीकार कर लिया। याचिका में जेकेसी के पक्ष में जेट एयरवेज की समाधान योजना को बरकरार रखने के फैसले का विरोध किया गया है। न्यायालय ने कहा कि विमानन कंपनी का परिसमापन लेनदारों, श्रमिकों और अन्य हितधारकों के हित में है। परिसमापन की प्रक्रिया में कंपनी की संपत्तियों को बेचकर प्राप्त धन से ऋणों का भुगतान किया जाता है। पीठ ने एनसीएलएटी को, उसके फैसले के लिए फटकार भी लगाई।
शीर्ष अदालत ने संविधान के अनुच्छेद 142 के तहत अपनी विशेष शक्तियों का इस्तेमाल किया, जो उसे अपने समक्ष लंबित किसी भी मामले या मामले में पूर्ण न्याय सुनिश्चित करने के लिए आदेश तथा डिक्री जारी करने का अधिकार देता है। एनसीएलएटी ने बंद हो चुकी विमानन कंपनी की समाधान योजना को 12 मार्च को बरकरार रखा था और इसके स्वामित्व को जेकेसी को हस्तांतरित करने की मंजूरी दी थी। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई), पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) और जेसी फ्लावर्स एसेट रिकंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड ने एनसीएलएटी के फैसले के खिलाफ अदालत का रुख किया था।
-
आध्यात्म2 days ago
पारंपरिक गीतों के बिना अधूरा है सूर्य उपासना का महापर्व छठ
-
नेशनल3 days ago
लोक गायिका शारदा सिन्हा के निधन पर, पीएम मोदी, नितीश कुमार समेत बड़े नेताओं ने जताया शोक
-
मनोरंजन1 day ago
बिग बॉस 18 में कशिश कपूर ने अविनाश मिश्रा को लेकर कही दिल की बात
-
नेशनल3 days ago
मशहूर लोक गायिका शारदा सिन्हा का निधन, दिल्ली एम्स में ली अंतिम सांस
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली की हवा में घुला जहर, कई इलाकों में AQI 400 तक पहुंचा
-
मनोरंजन2 days ago
बिग बॉस सीजन 18 अब अपने मजेदार मोड़ पर, इसी बीच चार लोग हुए नॉमिनेट
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
हरदोई में भीषण सड़क हादसा, डीसीएम-ऑटो की टक्कर में 10 की मौत
-
प्रादेशिक2 days ago
झारखंड राज्य आदिवासियों का है और वे ही इस पर शासन करेंगे: हेमंत सोरेन