Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 142 अंक ऊपर 

Published

on

Loading

मुंबई| देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 142.01 अंकों की तेजी के साथ 29,462.27 पर और निफ्टी 26.20 अंकों की तेजी के साथ 8,895.30 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 114.65 अंकों की तेजी के साथ 29,434.91 पर खुला और 142.01 अंकों या 0.48 फीसदी तेजी के साथ 29,462.27 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 29,522.86 के ऊपरी और 29,108.15 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयरों में तेजी दर्ज की गई। एसएसएलटी (6.95 फीसदी), हिंडाल्को (3.07 फीसदी), टाटा पॉवर (2.56 फीसदी), टाटा स्टील (2.29 फीसदी) और एलटी (2.13 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे विप्रो (1.36 फीसदी), टाटा मोटर्स (1.10 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (1.08 फीसदी), एसबीआईएन (1.05 फीसदी) और आईटीसी (0.87 फीसदी)।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 13.95 अंकों की तेजी के साथ 8,883.05 पर खुला और 26.20 अंकों या 0.30 फीसदी तेजी के साथ 8,895.30 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 8,913.45 के ऊपरी और 8,794.45 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी दर्ज की गई। मिडकैप 4.20 अंकों की तेजी के साथ 10,832.61 पर और स्मॉलकैप 10.84 अंकों की तेजी के साथ 11,374.76 पर बंद हुआ।

बीएसई के 12 में से आठ सेक्टरों में तेजी दर्ज की गई। धातु (3.82 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (1.36 फीसदी), रियल्टी (1.06 फीसदी), बिजली (0.86 फीसदी) और सूचना प्रौद्योगिकी (0.79 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई।

बीएसई के चार सेक्टरों तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (0.90 फीसदी), बैंकिंग (0.60 फीसदी), स्वास्थ्य सेवाएं (0.08 फीसदी) और वाहन (0.01 फीसदी) में गिरावट दर्ज की गई।

बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 1,342 शेयरों में तेजी और 1,546 में गिरावट दर्ज की गई, जबकि 101 शेयरों के भाव मे कोई परिवर्तन नहीं हुआ।

नेशनल

पीएम मोदी पर लिखी किताब के प्रचार के लिए स्मृति ईरानी चार देशों की यात्रा पर

Published

on

Loading

नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी एक नवीनतम पुस्तक ‘मोडायलॉग – कन्वर्सेशन्स फॉर ए विकसित भारत’ के प्रचार के लिए चार देशों की यात्रा पर रवाना हो गई हैं। यह दौरा 20 नवंबर को शुरू हुआ और इसका उद्देश्य ईरानी को मध्य पूर्व, ओमान और ब्रिटेन में रहने वाले भारतीय समुदाय के लोगों से जोड़ना है।

स्मृति ईरानी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि,

एक बार फिर से आगे बढ़ते हुए, 4 देशों की रोमांचक पुस्तक यात्रा पर निकल पड़े हैं! 🇮🇳 जीवंत भारतीय प्रवासियों से जुड़ने, भारत की अपार संभावनाओं का जश्न मनाने और सार्थक बातचीत में शामिल होने के लिए उत्सुक हूँ। यह यात्रा सिर्फ़ एक किताब के बारे में नहीं है; यह कहानी कहने, विरासत और आकांक्षाओं के बारे में है जो हमें एकजुट करती हैं। बने रहिए क्योंकि मैं आप सभी के साथ इस अविश्वसनीय साहसिक यात्रा की झलकियाँ साझा करता हूँ

कुवैत, दुबई, ओमान और ब्रिटेन जाएंगी स्मृति ईरानी

डॉ. अश्विन फर्नांडिस द्वारा लिखित यह पुस्तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शासन दर्शन पर प्रकाश डालती है तथा विकसित भारत के लिए उनके दृष्टिकोण पर ध्यान केंद्रित करती है। कार्यक्रम के अनुसार ईरानी अपनी यात्रा के पहले चरण में कुवैत, दुबई, फिर ओमान और अंत में ब्रिटेन जाएंगी।

Continue Reading

Trending