Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 142 अंक ऊपर 

Published

on

Loading

मुंबई| देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 142.01 अंकों की तेजी के साथ 29,462.27 पर और निफ्टी 26.20 अंकों की तेजी के साथ 8,895.30 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 114.65 अंकों की तेजी के साथ 29,434.91 पर खुला और 142.01 अंकों या 0.48 फीसदी तेजी के साथ 29,462.27 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 29,522.86 के ऊपरी और 29,108.15 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयरों में तेजी दर्ज की गई। एसएसएलटी (6.95 फीसदी), हिंडाल्को (3.07 फीसदी), टाटा पॉवर (2.56 फीसदी), टाटा स्टील (2.29 फीसदी) और एलटी (2.13 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे विप्रो (1.36 फीसदी), टाटा मोटर्स (1.10 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (1.08 फीसदी), एसबीआईएन (1.05 फीसदी) और आईटीसी (0.87 फीसदी)।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 13.95 अंकों की तेजी के साथ 8,883.05 पर खुला और 26.20 अंकों या 0.30 फीसदी तेजी के साथ 8,895.30 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 8,913.45 के ऊपरी और 8,794.45 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी दर्ज की गई। मिडकैप 4.20 अंकों की तेजी के साथ 10,832.61 पर और स्मॉलकैप 10.84 अंकों की तेजी के साथ 11,374.76 पर बंद हुआ।

बीएसई के 12 में से आठ सेक्टरों में तेजी दर्ज की गई। धातु (3.82 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (1.36 फीसदी), रियल्टी (1.06 फीसदी), बिजली (0.86 फीसदी) और सूचना प्रौद्योगिकी (0.79 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई।

बीएसई के चार सेक्टरों तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (0.90 फीसदी), बैंकिंग (0.60 फीसदी), स्वास्थ्य सेवाएं (0.08 फीसदी) और वाहन (0.01 फीसदी) में गिरावट दर्ज की गई।

बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 1,342 शेयरों में तेजी और 1,546 में गिरावट दर्ज की गई, जबकि 101 शेयरों के भाव मे कोई परिवर्तन नहीं हुआ।

नेशनल

राहुल गांधी रायबरेली पहुंचे, पीपलेश्वर मंदिर में दर्शन-पूजन कर लिया हनुमान जी का आशीर्वाद

Published

on

By

Loading

लखनऊ। कांग्रेस के सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी एक दिवसीय रायबरेली के दौरे पर हैं। राहुल गांधी ने रायबरेली लखनऊ बॉर्डर स्थित पीपलेश्वर मंदिर में दर्शन-पूजन कर हनुमान जी का आशीर्वाद लिया। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी इसके बाद डिग्री कॉलेज चौराहा शहीद चौक पर पहुंचे। यहां माल्यार्पण कर डिग्री कॉलेज चौराहे का लोकार्पण किया।

लखनऊ एयरपोर्ट पर उतरने के बाद उन्होंने सड़क मार्ग से रायबरेली तक का रास्ता तय किया। इस बीच वह चुरुवा हनुमान मंदिर में पूजा करने के लिए भी रुके। रायबरेली पहुंचने के बाद राहुल गांधी दिशा की बैठक में शामिल हुए। लोकसभा चुनाव के बाद राहुल का अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली में तीसरा और यूपी का 5वां दौरा है।

कांग्रेस प्रवक्ता अंशू अवस्थी का कहना है कि राहुल गांधी के दौरे से उत्तर प्रदेश कांग्रेस में नई ऊर्जा आएगी। चुनाव में पार्टी के कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ेगा। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी लखनऊ पहुंच गए हैं। वह एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से रायबरेली के लिए रवाना हो गए हैं।

इसके पहले राहुल गांधी को रिसीव करने आए कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि राहुल गांधी एक जागरूक और जिम्मेदार नेता हैं। वह रायबरेली संसदीय क्षेत्र में विकास कार्यों की स्थिति जानने के लिए दिशा की बैठक में हिस्सा लेंगे। बैठक के बाद 2:30 बजे राहुल गांधी फुरसतगंज एयर पोर्ट के लिए रवाना होंगे।

Continue Reading

Trending