Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

शेयर बाजार में बड़ी गिरावट, 500 अंक से ज्यादा टूटा सेंसेक्स

Published

on

Sensex-Down

Loading

मुंबई। देश के शेयर बाजारों में सोमवार को शुरुआती कारोबारों में गिरावट का रुख देखा गया। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 504.51 अंकों की गिरावट के साथ 27,307.33 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 157.20 अंकों की गिरावट के साथ 8,223.90 पर कारोबार करते देखे गए।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 360.77 अंकों की गिरावट के साथ 27,451.07 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 134.05 अंकों की गिरावट के साथ 8,247.05 पर कारोबार करते देखे गए।

शेयर बाजार में इस बड़ी गिरावट की वजह ग्रीस संकट को बताया जा रहा है। बता दें कि ग्रीस को मंगलवार को आईएमएफ को लोन की किस्त चुकानी है। ये अटकलें लगाई जा रही हैं कि ग्रीस इस हफ्ते लोन पर डिफॉल्ट कर सकता है। उसे लोन देने वालों ने इमरजेंसी फंड देने से भी मना कर दिया है। विश्लेषकों का कहना है कि इसी संकट के चलते भारतीय शेयर बाजार में बड़ी गिरावट आ सकती है।

आध्यात्म

महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन, सीएम योगी ने दी बधाई

Published

on

Loading

लखनऊ ।लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन है. आज के दिन डूबते सूर्य को सायंकालीन अर्घ्य दिया जाएगा और इसकी तैयारियां जोरों पर हैं. आज नदी किनारे बने हुए छठ घाट पर शाम के समय व्रती महिलाएं पूरी निष्ठा भाव से भगवान भास्कर की उपासना करती हैं. व्रती पानी में खड़े होकर ठेकुआ, गन्ना समेत अन्य प्रसाद सामग्री से सूर्यदेव को अर्घ्य देती हैं और अपने परिवार, संतान की सुख समृद्धि की प्रार्थना करती हैं।

यूपी के मुख्यमंत्री ने भी दी बधाई।

Continue Reading

Trending