Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

शेयर बाजार में हाहाकार, सेंसेक्स में 1500 प्वाइंट से अधिक की गिरावट

Published

on

Loading

मुंबई। चीन के शेयर बाजार में हुई भारी बिकवाली के कारण दुनिया भर में शेयर बाजारों में देखी जा रही गिरावट के बीच भारतीय शेयर बाजारों के एक प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स में दोपहर के कारोबार में 1500 अंकों से अधिक गिरावट देखी गई। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स दोपहर करीब 3.20 बजे 5.73 फीसदी या 1569.31 अंकों की गिरावट के साथ 25,796.76 पर कारोबार करते देखा गया।

बॉम्बे और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में सोमवार को हुई जबरदस्त गिरावट के बाद वित्त मंत्री अरुण जेटली ने भरोसा दिया कि बाजार जल्द सुधर जाएगा। सरकार और रिजर्व बैंक ने स्थिति पर नजरें टिकाई हुई हैं।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी लगभग इसी समय 5.91 फीसदी या 490.25 अंकों की गिरावट के साथ 7,809.70 पर कारोबार करते देखा गया। विश्लेषकों के मुताबिक, शंघाई स्टॉक एक्सचेंज में हुई भारी गिरावट, कमजोर वैश्विक रुझानों और न्यूनतम वैकल्पिक कर (एमएटी) पर केंद्र सरकार के रुख के कारण पैदा हुई चिंता से बाजार में गिरावट दर्ज की गई है।

आध्यात्म

महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन, सीएम योगी ने दी बधाई

Published

on

Loading

लखनऊ ।लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन है. आज के दिन डूबते सूर्य को सायंकालीन अर्घ्य दिया जाएगा और इसकी तैयारियां जोरों पर हैं. आज नदी किनारे बने हुए छठ घाट पर शाम के समय व्रती महिलाएं पूरी निष्ठा भाव से भगवान भास्कर की उपासना करती हैं. व्रती पानी में खड़े होकर ठेकुआ, गन्ना समेत अन्य प्रसाद सामग्री से सूर्यदेव को अर्घ्य देती हैं और अपने परिवार, संतान की सुख समृद्धि की प्रार्थना करती हैं।

यूपी के मुख्यमंत्री ने भी दी बधाई।

Continue Reading

Trending