Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

शौर्य स्मारक के उद्घाटन पर बोले पीएम- सेना बोलती नहीं, पराक्रम दिखाती है

Published

on

Loading

Modi-war-memorialभोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां शुक्रवार को इशारों में सेना की सर्जिकल स्ट्राइक और उसके सबूत मांगे जाने की टिप्पणियों का जिक्र किए बिना कहा कि किसी भी सेना की ताकत उसका शस्त्र, गोली नहीं होती, बल्कि सेना का सबसे बड़ा शस्त्र मनोबल होता है। प्रधानमंत्री ने कहा, उसके मन की ताकत होती है यह मनोबल और मन की ताकत शस्त्र से नहीं आती, यह ताकत सवा सौ करोड़ देशवासियों के उनके पीछे खड़े होने से आती है।

मध्यप्रदेश की राजधानी के लाल परेड मैदान में शुक्रवार को पूर्व सैनिक सम्मेलन व शौर्य सम्मान सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, हम चैन से सो सकें इसके लिए हमारे सैनिक जागते हैं, उसे इसमें खुशी भी होती है, मगर जागने के समय भी हम सोते रहे तो सेना हमें कभी माफ नहीं करेगी।

पाकिस्तान की ओर से हो रही आतंकी गतिविधियों और सेना की गोलीबारी के दिनों में विपक्ष के हमलों का भी उन्होंने इशारों में जवाब दिया। उन्होंने कहा, उन दिनों रोज मेरे बाल नोंच लिए जाते थे, तब मैंने कहा था कि सेना बोलती नहीं पराक्रम करती है, वे कहते थे मोदी सो रहा है, मोदी कुछ कर नहीं रहा है, लेकिन जैसे हमारी सेना बोलती नहीं पराक्रम करती है, हमारे रक्षामंत्री भी बोलते नहीं हैं।

उन्होंने आगे कहा, हमारी सेना सिर्फ देश की सुरक्षा नहीं करती, बल्कि मानवता की मिसाल भी है, वह दूसरों की जान बचाने के लिए अपनी जान खपा देती है। कश्मीर में जब बाढ़ आई तो सेना ने उन लोगों की जान बचाई थी, जिन्होंने पत्थरों से हमला कर सैनिकों की जान तक को संकट में डाल दिया था।

मोदी ने कहा, हमारी सेना के कई रूप हैं, मगर उसकी चर्चा सिर्फ एक रूप की होती है, वह है यूनीफॉर्म, हाथ में शस्त्र और आंखों में युद्ध की ज्वाला। उसके कई और भी रूप हैं। सेना प्राकृतिक आपदा के समय लोगों का जीवन बचाने के लिए अपने जीवन को संकट में डाल देती है। बद्रीनाथ, केदारनाथ में आई प्राकृतिक आपदा में सेना के काम को देश व दुनिया ने देखा है।

कश्मीर में आई बाढ़ में सेना द्वारा किए गए राहत व बचाव कार्य का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा, बाढ़ की समस्या से जूझना सरकार के भी बस का नहीं था, तब सेना के जवानों ने बाढ़ पीडि़तों की जान को बचाने के लिए अपनी जान खपा दी। उन्होंने यह कभी नहीं सोचा कि ये वे लोग हैं, जो उन्हें पत्थर मारते हैं, आंख फोड़ देते हैं, सिर फोड़ देते हैं, कई बार तो हमला इतना बड़ा होता है कि मौत तक हो जाती है।

इससे पहले, रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा कि देश में शौर्य कम नहीं है, 19 सितंबर को हमारी सेनाओं ने एक बार फिर अपना शौर्य दिखाया। उन्होंने कहा कि शिवाजी, महाराणा प्रताप और वर्ष 1965 व 1971 के युद्ध में हमारे सैनिकों का शौर्य पूरी दुनिया ने देखा है। ऐसा पराक्रम करने वाले सैनिकों में मध्यप्रदेश के सैनिक भी हैं।

भोपाल में बने शौर्य स्मारक को पर्रिकर में अहम बताया और इसके लिए मध्यप्रदेश सरकार को बधाई दी। उन्होंने आगे कहा कि यह स्मारक ऐसे मुहूर्त में बना है, जब हमारे सैनिकों ने 29 सितंबर को देश की रक्षा के लिए अपना शौर्य दिखाया है।

प्रधानमंत्री मोदी वायुसेना के विशेष विमान से मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल पहुंचे। हवाईअड्डे पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, राज्यपाल ओ़ पी़ कोहली व अन्य नेताओं व प्रशासनिक अधिकारियों ने प्रधानमंत्री की अगवानी की।

प्रधानमंत्री के दौरे के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए। हवाईअड्डे, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, प्रमुख सडक़ों व बाजारों में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई। जगह-जगह बैरीकेड लगाए गए, वाहनों की चेकिंग की गई। वहीं विभिन्न मार्गो से गुजरने वाले यातायात को परिवर्तित कर दिया गया।

Continue Reading

नेशनल

पीएम मोदी पर लिखी किताब के प्रचार के लिए स्मृति ईरानी चार देशों की यात्रा पर

Published

on

Loading

नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी एक नवीनतम पुस्तक ‘मोडायलॉग – कन्वर्सेशन्स फॉर ए विकसित भारत’ के प्रचार के लिए चार देशों की यात्रा पर रवाना हो गई हैं। यह दौरा 20 नवंबर को शुरू हुआ और इसका उद्देश्य ईरानी को मध्य पूर्व, ओमान और ब्रिटेन में रहने वाले भारतीय समुदाय के लोगों से जोड़ना है।

स्मृति ईरानी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि,

एक बार फिर से आगे बढ़ते हुए, 4 देशों की रोमांचक पुस्तक यात्रा पर निकल पड़े हैं! 🇮🇳 जीवंत भारतीय प्रवासियों से जुड़ने, भारत की अपार संभावनाओं का जश्न मनाने और सार्थक बातचीत में शामिल होने के लिए उत्सुक हूँ। यह यात्रा सिर्फ़ एक किताब के बारे में नहीं है; यह कहानी कहने, विरासत और आकांक्षाओं के बारे में है जो हमें एकजुट करती हैं। बने रहिए क्योंकि मैं आप सभी के साथ इस अविश्वसनीय साहसिक यात्रा की झलकियाँ साझा करता हूँ

कुवैत, दुबई, ओमान और ब्रिटेन जाएंगी स्मृति ईरानी

डॉ. अश्विन फर्नांडिस द्वारा लिखित यह पुस्तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शासन दर्शन पर प्रकाश डालती है तथा विकसित भारत के लिए उनके दृष्टिकोण पर ध्यान केंद्रित करती है। कार्यक्रम के अनुसार ईरानी अपनी यात्रा के पहले चरण में कुवैत, दुबई, फिर ओमान और अंत में ब्रिटेन जाएंगी।

Continue Reading

Trending