Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

श्रीनगर के कुछ हिस्सों में प्रतिबंध

Published

on

Loading

श्रीनगर, 2 अप्रैल (आईएएनएस)| जम्मू एवं कश्मीर में रविवार को तीन अलग-अलग स्थानों पर हुई मुठभेड़ में 20 लोगों के मारे जाने के बाद प्रशासन ने कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सोमवार को श्रीनगर के कुछ हिस्सों में प्रतिबंध लगा दिया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। सईद अली गिलानी, मीरवाइज उमर फारूक और मोहम्मद यासीन मलिक की अगुवाई वाले अलगाववादी संगठन ज्वाइंट रेजिस्टेंस लीडरशिप (जेआरएल) ने भी विरोध स्वरूप बंद का आह्रान किया है।

उल्लेखनीय है कि शोपियां और अनंतनाग जिलों में रविवार को तीन स्थानों पर हुई मुठभेड़ों में 13 आतंकवादी, चार नागरिक और तीन जवानों सहित 20 लोगों की मौत हो गई थी।

आतंकवादियों के मारे जाने की खबर फैलने के बाद लोग सड़कों पर उतर आए और सुरक्षा बलों पर पथराव करने लगे। इस बीच सुरक्षा बलों के साथ झड़प में 60 से अधिक नागरिक घायल हो गए।

प्रशासन ने गिलानी, मीरवाइज और मलिक को विरोध प्रदर्शन में शामिल होने से रोकने के लिए श्रीनगर में घर में नजरबंद कर रखा है।

श्रीनगर के प्रतिबंधित क्षेत्रों में पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के भारी दल तैनात किए गए हैं।

घाटी में बाजार, सार्वजनिक परिवहन व अन्य व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे।

इसके अलावा सोमवार को सभी शैक्षिक संस्थान भी बंद रहेंगे और आज होने वाली परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है।

उत्तरी कश्मीर के बारामूला और बनिहाल के बीच रेल सेवाएं दिनभर के लिए रोक दी गई हैं।

दक्षिण कश्मीर में मोबाइल इंटरनेट सेवा भी रविवार से बंद है।

Continue Reading

उत्तर प्रदेश

झारखंड से चुनावी दौरे का आगाज करेंगे सीएम योगी

Published

on

Loading

लखनऊ | मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव के साथ ही झारखंड व महाराष्ट्र में भी काफी डिमांड है। सीएम योगी मंगलवार से चुनावी दौरे पर उतरेंगे। पहले दिन वे झारखंड के चुनावी दौरे पर रहेंगे। सीएम योगी की पहली जनसभा कोडरमा विधानसभा क्षेत्र की प्रत्याशी के लिए होगी। वे यहां तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे। तीसरी जनसभा में सीएम योगी चार प्रत्याशियों के लिए एक साथ वोट मांगेंगे।

सीएम योगी की कोडरमा में होगी पहली जनसभा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहली जनसभा मंगलवार को कोडरमा विधानसभा क्षेत्र में होगी। यहां से भाजपा उम्मीदवार डॉ. नीरा यादव के पक्ष में सीएम योगी चंद्रावती स्कूल ग्राउंड, डोमचांच में वोट मांगेंगे। सीएम योगी की दूसरी जनसभा बरकागांव विधानसभा क्षेत्र के भाजपा उम्मीदवार के लिए होगी। भाजपा ने यहां से रोशन लाल चौधरी को टिकट दिया है।

तीसरी जनसभा में चार प्रत्याशियों के लिए मांगेंगे वोट

सीएम योगी की तीसरी जनसभा आमबागान ग्राउंड जमशेदपुर में होगी। यहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जमशेदपुर पूर्वी से भाजपा प्रत्याशी पूर्णिमा दास साहू, जमेशदपुर पश्चिमी से प्रत्याशी सरयू रॉय, पोटका से उम्मीदवार मीरा मुंडा और जुगसलाई से उम्मीदवार रामचंद्र सहिस के पक्ष में वोट मांगकर कमल पर बटन दबाने की अपील करेंगे।

Continue Reading

Trending