अन्तर्राष्ट्रीय
श्रीलंका : महिंदा राजपक्षे पीएम पद का चुनाव लड़ेंगे
कोलंबो। श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे 17 अगस्त को संसदीय चुनावों में प्रधानमंत्री पद के दावेदार के रूप में चुनाव लड़ेंगे। सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी। राजपक्षे सरकार में मंत्री रहे कुमार वेलगाम ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति राजपक्षे विपक्षी पार्टी युनाइटेड पीपुल्स फ्रीडम एलायंस (यूपीएफए) के तहत चुनाव लड़ेंगे।
वेलगाम ने कहा कि यूपीएफए में मुख्य विपक्षी पार्टी श्रीलंका फ्रीडम पार्टी (एसएलएफपी) सहित सभी राजनीतिक पार्टियों को एकजुट करने के लिए पूरे प्रयास किए जाएंगे और राजपक्षे को यूपीएफए की ओर से प्रधानमंत्री पद के दावेदार के रूप में पेश किया जाएगा। उन्हें उम्मीद है कि राष्ट्रपति मैत्रीपाला यूपीएफए के अध्यक्ष के रूप में यूपीएफए के उम्मीदवारों के नामांकन के संबंध में फैसला करेंगे।
खबरों के मुताबिक, राष्ट्रपति सिरिसेना यूपीएफए की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में राजपक्षे के नामांकन पर सहमति नहीं देंगे। हालांकि, 17 अगस्त के चुनाव में राष्ट्रीय गठबंधन सरकार की सभी राजनीतिक पार्टियों ने स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ने का फैसला किया है।
अन्तर्राष्ट्रीय
लाहौर में प्रदूषण ने तोड़े सारे रिकार्ड, 1900 तक पहुंचा AQI, स्कूल बंद
नई दिल्ली। पड़ोसी देश पाकिस्तान में प्रदूषण ने सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं। पाकिस्तान के लाहौर शहर का AQI 1900 पहुंच गया है जो शहर में अब तक का सबसे ज्यादा एक्यूआई है। प्रांतीय सरकार और स्विस समूह IQAir द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, शनिवार को पाकिस्तान-भारत सीमा के पास अब तक का सबसे अधिक प्रदूषण दर्ज किया गया। इसी के साथ लाहौर रविवार को दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों की रियल टाइम सूची में पहले नंबर पर पहुंच गया।
बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए लाहौर में आपातकाल जैसा माहौल है। वायु की खतरनाक गुणवत्ता को देखते हुए लाहौर प्रशासन ने वर्क फ्रॉम होम करने का आदेश दिया है। इसके साथ ही विभिन्न शहरों में प्राथमिक विद्यालयों को बंद करने की घोषणा की गई है। वहीं पंजाब की वरिष्ठ मंत्री मरियम औरंगजेब ने कहा है कि, सरकार ने माता-पिता को यह सुनिश्चित करने की सलाह देते हुए प्राथमिक विद्यालयों को एक सप्ताह के लिए बंद कर दिया है कि बच्चे मास्क पहनें, क्योंकि शहर में धुंध की मोटी चादर छाई हुई है। उन्होंने कहा कि वाहन प्रदूषण को कम करने के लिए 50 प्रतिशत कार्यालय कर्मचारी घर से काम करेंगे।
मरियम औरंगजेब ने आगे कहा है कि पिछले एक सप्ताह से भारत से हवा की दिशा लाहौर की ओर हो गई है और इस वजह से धुंध बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि इस तरह की हवाएं अमृतसर और चंडीगढ़ से आ रही हैं और इस वजह से लाहौर में AQI लगातार बिगड़ता जा रहा है।
मरियम ने कहा है कि अगर हालत और खराब हुए तो शहर में उद्योगों को बंद कर दिया जाएगा। यहां तक कि पराली जलाने वाले किसानों को गिरफ्तार किया जाएगा। कुछ इसी तरह की कार्रवाई भारत की हरियाणा और पंजाब सरकार भी कर रही है, जहां पराली जलाने को लेकर बड़ी संख्या में किसानों पर मुकदमे दर्ज हुए हैं।
-
लाइफ स्टाइल23 hours ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
आध्यात्म14 mins ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
खेल-कूद34 mins ago
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
-
नेशनल6 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद6 hours ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
खेल-कूद4 hours ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल
-
नेशनल6 hours ago
लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबियत बिगड़ी, एम्स में भर्ती, पीएम मोदी ने फोन कर ली जानकारी