Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

संभल में बिजली के करंट से 5 की मौत

Published

on

tractor-fire

Loading

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सम्भल में सोमवार को हाईटेंशन तार की चपेट में आने पर एक ट्रैक्टर में आग लग गई और उसके चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद हाईटेंशन तार ठीक करने आए चार युवकों की भी करंट लगने से मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि धनारी थाना क्षेत्र के गांव भईयापुर के अली शेर का बेटा अनवर सुबह ट्रैक्टर चला रहा था। सड़क किनारे बिजली के खंबे से ट्रैक्टर टकरा गया, जिससे हाईटेंशन तार टूट कर ट्रैक्टर पर गिर गया, जिससे उसमें आग लग गई। घटना में चालक अनवर की वहीं मौत हो गई। ग्रामीणों के मुताबिक, सूचना पर बिजली विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तारों को खंभे से काटने के बाद एक स्थान पर रखकर चली गई।

दोपहर बाद कनुआ गांव के निवासी प्रेमशंकर, राजेश, योगेन्द्र, चन्द्रसेन टूटे तारों को खुद ही जोड़ने लगे। दो युवक खंभे पर चढ़कर तार जोड़ने लगे और दो रस्से के सहारे तार को खींच रहे थे। इसी दौरान बिजली आ गई और मौके पर करंट से झुलसकर चारों की मौत हो गई।

जिलाधिकारी पवन कुमार ने बताया कि मृतकों के परिवारों को तत्काल सहायता राशि प्रदान करने का निर्देश एसडीएम को दे दिया गया है। परिवारिक योजना का लाभ भी सभी मृतकों के परिवारों को दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि मृतकों में केवल एक के नाम ही जमीन है, उसे कृषक दुर्घटना बीमा योजना के तहत लाभ भी दिलाया जाएगा।

Continue Reading

प्रादेशिक

सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी के जरिए पति-पत्नी ने ठगे 25 लाख रुपए, लड़की बनकर करते थे बात

Published

on

Loading

हरियाणा। हरियाणा के यमुनानगर में फर्जी आईडी के जरिए ठगी का मामला सामने आया है। कॉल सेंटर में काम करने वाली एक महिला और उसके पति ने फर्जी आईडी बनाकर एक युवक से 25 लाख रुपए की ठगी कर ली। हालांकि यह सिलसिला अभी और चलता लेकिन शक होते ही पीड़ित युवक ने साइबर थाने में केस दर्ज करा दिया. पुलिस ने महिला और उसके पति को गिरफ्तार कर लिया है. दंपती लड़कियों के नाम से फर्जी आईडी बनाकर कई लोगों को चपत लगा चुके हैं. फिलहाल पुलिस ने दंपती को कोर्ट से तीन दिन की डिमांड पर लिया है. पूछताछ में और भी खुलासे हो सकते हैं.

विगो एप पर बनाई थी फर्जी आईडी

आरोपी पति-पत्नी ने विगो एप पर कई फर्जी आईडी बना रखी थीं, जिसमें एक आईडी शिवानी के नाम पर और उसकी प्रोफाइल के अनुसार वह गूगल में काम करती थी और यूएसए कैलिफोर्निया में रहती थी। वहीं दूसरी आईडी रेड क्वीन के नाम से थी, तीसरी आईडी जिया के नाम पर और इन आईडी को दोनों ही पति-पत्नी चला रहे थे। पत्नी परमिंदर कौर दिल्ली के एक कॉल सेंटर पर पहले काम करती थी और गुरप्रीत से शादी होने के बाद वह यमुनानगर में आ गई। यहां आने पर दोनों पति-पत्नी सोशल मीडिया के जरिए लोगों को ठगने का काम कर रहे थे।

यमुनानगर की साइबर पुलिस की गिरफ्त में आए पति-पत्नी दोनों ही फर्जी आईडी बनाकर कई लोगों को अपनी ठगी का शिकार बना चुके हैं। हालांकि, बिहार के एक युवक ने 25 लाख लुटाने के बाद इनकी शिकायत की और पति-पत्नी का धंधा चौपट हो गया।

Continue Reading

Trending