नेशनल
संसद से लेकर सड़क तक गूंजा गजेंद्र की आत्महत्या का मामला
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी की किसान रैली में राजस्थान के किसान गजेंद्र सिंह की आत्महत्या के मामले ने तूल पकड़ लिया है। इसे लेकर गुरुवार को संसद से सड़क तक गूंज रही। लोकसभा और राज्यसभा में विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। जिससे बाद लोकसभा की कार्यवाही को स्थगित करना पड़ा जबकि राज्यसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान की मांग जोरशोर से उठाई गई। वहीं किसान की खुदकुशी मामले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर प्रदर्शन किया जबकि भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता दिल्ली पुलिस मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन करने पहुंचे।
रैली में किसान की खुदकुशी की घटना को लेकर लोकसभा में विपक्षी पार्टियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान और तत्काल चर्चा कराए जाने की मांग की। शोरशराबे के कारण सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। विभिन्न पार्टियों के सांसदों ने प्रश्नकाल को स्थगित करने और तत्काल चर्चा कराए जाने के लिए प्रस्ताव पेश किया। सदन में कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि सरकार की नीतियों के कारण किसान ने सार्वजनिक स्थान पर खुदकुशी कर ली और प्रधानमंत्री से बयान जारी करने की मांग की। हालांकि, अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने प्रश्नकाल के स्थगन को मंजूरी नहीं दी और कहा कि वह शून्यकाल के दौरान चर्चा की मंजूरी देंगी।
संसदीय कार्य मंत्री एम.वेंकैया नायडू ने कहा कि सरकार चर्चा के लिए तैयार है और गृह मंत्री राजनाथ सिंह भी बयान देंगे। हालांकि, विपक्ष ने प्रधानमंत्री के खिलाफ नारेबाजी जारी रखी और सरकार से तत्काल चर्चा कराए जाने की मांग की। इधर, महाजन ने कहा, ” किसी ने उसे बचाने की कोशिश नहीं की और आज आप इस मुद्दे का राजनीतिकरण कर रहे हैं।” इसके बाद उन्होंने सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी। बाद में इस मुद्दे पर संक्षिप्त चर्चा के बाद केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि आत्महत्या मामले की जांच अपराध शाखा को सौंप दी गई है। गृहमंत्री के मुताबिक दिल्ली पुलिस को इस मामले में समयबद्ध तरीके से रिपोर्ट देने को कहा गया है।
इस मुद्दे को लेकर राज्यसभा में भी हंगामा हुआ। विपक्ष के नेताओं ने इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान की मांग की। शून्यकाल की समाप्ति के बाद सदन में हंगामा होने लगा और विपक्षी सदस्य अध्यक्ष की आसंदी के नजदीक जमा हो गए। विपक्षी सदस्यों ने मुद्दे पर प्रधानमंत्री के बयान की मांग की।
दूसरी ओर कांग्रेस के करीब 100 कार्यकर्ता गुरुवार को केजरीवाल के सिविल लाइंस स्थित आवास के करीब जमा हुए और नारेबाजी की तथा बैनर लहराया। बैनर पर लिखा था-आप किसान गजेंद्र की मौत का जिम्मेदार है। कार्यकर्ताओं ने कहा, “उन्होंने किसान की खुदकुशी के बावजूद अपना भाषण जारी रखा।” दिल्ली पुलिस के उपायुक्त मधुर वर्मा ने बताया कि वहां करीब 100 प्रदर्शनकारी थे। उन्होंने कहा, “वे यह दावा कर रहे थे कि यह एक षडयंत्र है और कहा कि आप नेता ने अपना भाषण जारी रखा,जबकि उधर किसान मर रहा था।”
इधर, भाजपा कार्यकर्ता दिल्ली पुलिस मुख्यालय के बाहर जमा हुए और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि उन्हें आईटीओ चौराहे के पास स्थित मुख्यालय की इमारत से हटाने के लिए पानी की बौछार का इस्तेमाल करना पड़ा।
गौरतलब है कि फसल की बर्बादी से परेशान राजस्थान के किसान गजेंद्र अपनी बात सुनवाने के लिए केजरीवाल की किसान रैली में शामिल हुआ था, लेकिन जब किसी ने उसकी अपील नहीं सुनी, उसने रैली के दौरान पेड़ से फंदा लगा कर जान दे दी। इस घटना के बाद भी रैली चलती रही। दिल्ली पुलिस ने इस मामले की पूरी रिपोर्ट गृह मंत्रालय को सौंप दी है।
नेशनल
राहुल गांधी रायबरेली पहुंचे, पीपलेश्वर मंदिर में दर्शन-पूजन कर लिया हनुमान जी का आशीर्वाद
लखनऊ। कांग्रेस के सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी एक दिवसीय रायबरेली के दौरे पर हैं। राहुल गांधी ने रायबरेली लखनऊ बॉर्डर स्थित पीपलेश्वर मंदिर में दर्शन-पूजन कर हनुमान जी का आशीर्वाद लिया। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी इसके बाद डिग्री कॉलेज चौराहा शहीद चौक पर पहुंचे। यहां माल्यार्पण कर डिग्री कॉलेज चौराहे का लोकार्पण किया।
लखनऊ एयरपोर्ट पर उतरने के बाद उन्होंने सड़क मार्ग से रायबरेली तक का रास्ता तय किया। इस बीच वह चुरुवा हनुमान मंदिर में पूजा करने के लिए भी रुके। रायबरेली पहुंचने के बाद राहुल गांधी दिशा की बैठक में शामिल हुए। लोकसभा चुनाव के बाद राहुल का अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली में तीसरा और यूपी का 5वां दौरा है।
कांग्रेस प्रवक्ता अंशू अवस्थी का कहना है कि राहुल गांधी के दौरे से उत्तर प्रदेश कांग्रेस में नई ऊर्जा आएगी। चुनाव में पार्टी के कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ेगा। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी लखनऊ पहुंच गए हैं। वह एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से रायबरेली के लिए रवाना हो गए हैं।
इसके पहले राहुल गांधी को रिसीव करने आए कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि राहुल गांधी एक जागरूक और जिम्मेदार नेता हैं। वह रायबरेली संसदीय क्षेत्र में विकास कार्यों की स्थिति जानने के लिए दिशा की बैठक में हिस्सा लेंगे। बैठक के बाद 2:30 बजे राहुल गांधी फुरसतगंज एयर पोर्ट के लिए रवाना होंगे।
-
लाइफ स्टाइल23 hours ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
आध्यात्म23 mins ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
खेल-कूद43 mins ago
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
-
नेशनल6 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद6 hours ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
खेल-कूद4 hours ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल
-
ऑफ़बीट1 day ago
मध्य प्रदेश के शहडोल में अनोखे बच्चों ने लिया जन्म, देखकर उड़े लोगों के होश