Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

सचमुच! यह पैकेज तो आशा से कहीं अधिक है

Published

on

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सवा लाख करोड़ का पैकेज, बिहार बीमारू राज्‍य, मार्केटिंग गुरू, जदयू राजद कांग्रेस का महागठबंधन, राजद नेता रघुवंश प्रसाद सिंह, पप्‍पू यादव की पार्टी, यूएई से 4.5 लाख करोड़ का निवेश

Loading

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार को सवा लाख करोड़ का पैकेज देने की घोषणा की है। बिहार के आरा में रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने यह घोषणा की। मोदी ने कहा कि पहले की परियोजनाओं और पुराने पैकेज में से बची राशि को मिलाकर 40 हज़ार करोड़ की अतिरिक्त राशि भी बिहार को मिलेगी और इस तरह बिहार को कुल एक लाख 65 हज़ार करोड़ मिलेंगे।

बिहार की जनता को केंद्र सरकार द्वारा दिए जाने वाली इस भारी-भरकम धनराशि से प्रदेश का भला किस तरह होगा यह तो भविष्‍य के गर्त में है लेकिन बिहार के चुनावी माहौल में पीएम नरेंद्र मोदी का यह बड़ा दांव विरोधियों को चित करने की क्षमता रखता है। बिहार में कथित रूप से विकास का पर्याय बनी नीतीश सरकार के लिए यह पैकेज जरूर झटका देने वाला हो सकता है लेकिन बिहार की जनता को भाजपा से जोड़ने में यह पैकेज काफी मददगार साबित होगा।

वैसे भी बिहार बीमारू राज्‍य की श्रेणी में आता है, पैकेज की जरूरत तो बिहार जैसे राज्‍यों को हमेशा ही रहती है लेकिन देखने वाली बात यह होगी कि इस पैकेज का उपयोग करने की रणनीति बनाने वाले लोग कौन होंगे? बिहार की जनता को अब ऐसी सरकार बनानी चाहिए जो इन पैसों का उपयोग राज्‍य के विकास में सही ढंग से कर सके।

यूएई से 4.5 लाख करोड़ का निवेश भारत के लिए लेकर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनता की नब्‍ज पकड़ना अच्‍छी तरह जानते हैं। पिछले कई महीनों से हो रही विशेष पैकेज की चर्चा को उन्‍होंने ऐसे मोड़ पर लाकर खड़ा कर दिया, जहां विरोधियों को ज्‍यादा कुछ कहने का मौका नहीं है। अब विरोधी चाहकर भी इस पैकेज का विरोध नहीं कर सकते और तारीफ करने पर लाभ तो मोदी को ही मिलने वाला है।

अब लोग भले ही मोदी को मार्केटिंग गुरू कहते फिरें लेकिन मोदी ने इस पैकेज से बिहार में अपनी पार्टी को फिलहाल नंबर एक बना दिया है। चुनावी ऊंट किस करवट बैठेगा यह तो कोई भी नहीं बता सकता लेकिन भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं में यह पैकेज चुनाव में दूने उत्‍साह से लगने वाली घोषणा साबित होगा। इतिहास गवाह है कि जब-जब किसी पार्टी का कार्यकर्ता उत्‍साहपूर्वक चुनावी मैदान में उतरता है, उसे सफलता जरूर मिलती है।

बिहार में भाजपा के विरोधी दलों की बात करें तो जदयू राजद कांग्रेस का महागठबंधन ही सामने नजर आता है। शुद्ध रूप से स्‍वार्थ आधारित इस गठबंधन की चूलें अभी से ही हिलती दिखाई पड़ रही हैं। राजद नेता रघुवंश प्रसाद सिंह का सीट बंटवारे को लेकर दिया गया यह बयान कि नीतिश कुमार ने हमें ठग लिया, इस गठबंधन की अंदरूनी कलह को उजागर करने के लिए काफी है। जहां तक पप्‍पू यादव की पार्टी का सवाल है तो वह लालू प्रसाद को ही नुकसान पहुंचाएंगे। भाजपा को उनके ताकतवर होने से फायदा ही मिलता नजर आ रहा है। कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि मोदी ने इस पैकेज की घोषणा मात्र से बिहार चुनावों में भाजपा को सबसे आगे कर दिया है।

 

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending