Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

सपा कार्यालय के बाहर अखिलेश व शिवपाल समर्थकों के बीच भिड़ंत

Published

on

Loading

sp Supportersलखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव व मंत्रिमंडल से बर्खास्त किए गए शिवपाल यादव के समर्थक सोमवार सुबह आपस में भिड़ गए। दोनों गुटों बीच जमकर मारपीट हुई है। समाजवादी पार्टी कार्यालय के बाहर शिवपाल के समर्थक नारेबाजी कर रहे थे तभी अखिलेश समर्थकों के वहां पहुंचने के बाद स्थिति बिगड़ गई। इस बीच पुलिस बीच बचाव करने में जुट गई है।

समाजवादी पार्टी में भले ही आधिकारिक तौर पर दो फाड़ नहीं हुए हैं लेकिन समर्थकों के बीच तलवारें खिंच गई हैं। मुलायम सिंह के आगमन से पहले पार्टी दफ्तर के बाहर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव व शिवपाल सिंह यादव के समर्थक आपस में भिड़ गए। दोनों खेमे से जमकर नारेबाजी हो रही है। बड़ी संख्या में पुलिसबल पार्टी दफ्तर के बाहर तैनात है।

शिवपाल यादव के पार्टी दफ्तर के भीतर जाने के बाद अचानक सडक़ पर घमासान होने लगा। दफ्तर के बाहर शिवपाल सिंह और अखिलेश यादव के समर्थक आमने-सामने आ गए। पुलिस से धक्का-मुक्की भी कर रहे हैं। इससे पहले शिवपाल सिंह यादव पार्टी कार्यालय पहुंचने से पहले मुलायम सिंह से मिलने पहुंचे थे। सपा कार्यालय के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम है।

गौरतलब है कि सोमवार को पार्टी की अहम बैठक में सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव अहम फैसला ले सकते हैं। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सदस्य अमर सिंह को पार्टी से बाहर करने के मामले में मुख्यमंत्री अखिलेश भी फिलहाल झुकने के मूड़ में नहीं हैं।

मुलायम ने लखनऊ में पार्टी सांसदों, विधायकों, पूर्व सांसदों व एमएलसी की बैठक बुलाई है। माना जा रहा है कि पार्टी टूट की कगार पर है और मुलायम अपने फैसले से सबको चौंका सकते हैं। पार्टी नेता-कार्यकर्ताओं का दफ्तर पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है।

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending