मुख्य समाचार
सपा नेता ने याकूब की पत्नी को सांसद बनाने की उठाई मांग, पद से हटाए गए
नई दिल्ली। मुंबई बम धमाकों के आरोपी याकूब मेमन की फांसी के बाद भी राजनीति थमने का नाम नहीं ले रही है। मुंबई में समाजवादी पार्टी के नेता ने याकूब मेमन की पत्नी राहीन को सांसद बनाने की मांग की। इस नेता ने अपनी इस विवादित मांग को लेकर सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव को एक पत्र भी लिखा। हालांकि उनकी इस मांग पर विवाद छिड़ते ही सपा ने उनके खिलाफ कार्रवाई कर दी और उनके पद से हटा दिया।
समाजवादी पार्टी की मुंबई इकाई के उपाध्यक्ष मोहम्मद फारुक घोसी ने विवादित बयान देते हुए याकूब मेमन की पत्नी राहीन को सांसद बनाने की मांग की। इसको लेकर उन्होंने एसपी सुप्रीमो मुलायम सिंह को चिट्ठी भी लिखी। चिट्ठी में उन्होंने लिखा कि आप एक नेता हैं और आप गरीब और जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए जाने जाते हैं। मेरे मुताबिक याकूब की पत्नी राहीन को इस समय मदद की जरूरत है और वह भारत में दयनीय हालत में अपनी जिंदगी गुजार रही है, हमें इन औरतों की मदद करनी चाहिए। अपने सिफारिशी पत्र में सपा नेता ने लिखा कि मुंबई बम धमाके के मामले में याकूब के साथ उसकी पत्नी को भी गिरफ्तार किया गया था। उसके बाद फिलहाल राहीन को बरी कर दिया गया था। इसके बावजूद वह कई सालों तक कई सालों तक जेल में रही। सपा नेता का कहना है, याकूब की पत्नी 21 सालों से अपने पति के बिना रह रही है और अगर वह राजनीति में आती है तो वह जरूरतमंद लोगों की आवाज बन सकती है, इसलिए मैंने मुलायम सिंह यादव से उसे सांसद बनाए जाने की मांग की।
हालांकि सपा नेता के इस बयान के सुर्खियां बनते ही पार्टी ने इससे दूरी बना ली। सपा के एक प्रवक्ता ने कहा कि राज्य तथा शहर इकाई के प्रमुख अबू आसिम आजमी ने घोसी की तरफ से की गई मांग के अगले ही दिन उन्हें पद से हटाने का फैसला किया। इससे पहले, आजमी ने घोसी से उनके विवादित बयान को लेकर सफाई भी मांगी। सपा नेता मोहम्मद फारुक घोसी ने भी यूटर्न लेते हुए कहा कि यह उनकी निजी राय है और वह सिर्फ इस बात पर पार्टी का ध्यान खींचना चाहते थे कि मार्च 1993 मुंबई में हुए श्रृंखलाबद्ध विस्फोट में बरी की गई राहीन ने बीते सालों काफी तकलीफें झेली हैं। इसके बावजूद पार्टी ने उनके खिलाफ कड़ा निर्णय लेते हुए उन्हें पद से हटाने का फैसला कर डाला। वैसे कुछ लोग उनकी मांग को हैदराबाद स्थित ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के मुंबई तथा महाराष्ट्र के अन्य हिस्से में प्रभाव को कम करने की कोशिश के रूप में भी देख रहे हैं।
आध्यात्म
महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन, सीएम योगी ने दी बधाई
लखनऊ ।लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन है. आज के दिन डूबते सूर्य को सायंकालीन अर्घ्य दिया जाएगा और इसकी तैयारियां जोरों पर हैं. आज नदी किनारे बने हुए छठ घाट पर शाम के समय व्रती महिलाएं पूरी निष्ठा भाव से भगवान भास्कर की उपासना करती हैं. व्रती पानी में खड़े होकर ठेकुआ, गन्ना समेत अन्य प्रसाद सामग्री से सूर्यदेव को अर्घ्य देती हैं और अपने परिवार, संतान की सुख समृद्धि की प्रार्थना करती हैं।
यूपी के मुख्यमंत्री ने भी दी बधाई।
महापर्व 'छठ' पर हमरे ओर से आप सब माता-बहिन आ पूरा भोजपुरी समाज के लोगन के बहुत-बहुत मंगलकामना…
जय जय छठी मइया! pic.twitter.com/KR2lpcamdO
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 7, 2024
-
आध्यात्म2 days ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
खेल-कूद2 days ago
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
-
आध्यात्म2 days ago
पारंपरिक गीतों के बिना अधूरा है सूर्य उपासना का महापर्व छठ
-
नेशनल3 days ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
खेल-कूद3 days ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
खेल-कूद3 days ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल
-
नेशनल2 days ago
लोक गायिका शारदा सिन्हा के निधन पर, पीएम मोदी, नितीश कुमार समेत बड़े नेताओं ने जताया शोक
-
नेशनल3 days ago
लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबियत बिगड़ी, एम्स में भर्ती, पीएम मोदी ने फोन कर ली जानकारी