Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

सपा नेता सहित 4 पर छात्रा से दुष्कर्म का आरोप, जेई गिरफ्तार

Published

on

Rape-logo

Loading

सीतापुर। बीए की एक छात्रा का अपहरण कर चलती कार में और घर में बंधकर बनाकर सामूहिक दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है। पीड़िता का कहना है कि एक जूनियर इंजीनियर (जेई) छैल बिहारी ने उसे नौकरी का झांसा देकर तीन दिन तक सपा के जिला पंचायत सदस्य चंद्र कुमार तोमर के घर में बंधक बनाया और उसकी मौजूदगी में अपने दो अन्य साथियों के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया।

पीड़िता के मुताबिक, बाद में सभी आरोपी उसे कार से मथुरा लेकर गए। वहां 15 दिनों तक उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया जाता रहा। पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इसमें एक गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, सपा नेता सहित तीन आरोपी फरार हैं। पीड़िता का आरोप है कि वह नौकरी की तलाश में सीतापुर के सकरन ब्लॉक में अक्सर जाती रहती थी। वहां उसकी जान-पहचान ब्लॉक में संविदा में तैनात जेई छैल बिहारी से हुई। उसने नौकरी दिलाने का झांसा देकर बीते तीन मई को घर से लेकर गया। इसके बाद उसे गाड़ी में बिठाकर बंधक बना लिया। फिर, उसे सपा नेता और जिला पंचायत सदस्य चंद्र कुमार तोमर के घर लेकर गए। इस दौरान यहां तीन दिनों तक सपा नेता की मौजदूगी में जेई छैल बिहारी, प्रधान पति सुनील जायसवाल और बीडीओ सुरेंद्र कुमार ने सामूहिक दुष्कर्म किया।

इसके बाद सभी आरोपी पीड़िता को कार में ही बंधक बनाकर मथुरा के लिए ले गए। इसी बीच पीड़िता की मां ने थाना सकरन में जेई छैल बिहारी के खिलाफ बेटी को अगवा करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया। पुलिस ने जेई के खिलाफ धारा 363 और 366 बहला-फुसलाकर ले जाने का मुकदमा दर्ज किया। पीड़िता का कहना है कि काफी मान-मन्नौवल करने के बाद आरोपियों ने उसे वापस सीतापुर लाए और किसी को कुछ बताने पर घरवालों को जान से मारने की धमकी देकर रिहा कर दिया। पीड़िता का कहना है कि वह बीती 24 को सकरन पुलिस स्टेशन पहुंची, जहां बयान दर्ज कराने के बाद उसे पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां मजिस्ट्रेट के सामने 164 में बयान दर्ज कराए गए। पीड़िता का कहना है कि मामले में सपा नेता का नाम सामने आने के कारण पुलिस मामले को दबाए रखना चाहती थी, लेकिन मामला मीडिया में आने पर पुलिस ने आरोपी जेई छैल बिहारी को गिरफ्तार कर लिया है और बाकी आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

Continue Reading

क्रिकेट

पाकिस्तान क्यों नहीं आ रहे आप, पाकिस्तानी फैन ने सूर्य कुमार यादव से पूछा सवाल, मिला मजेदार जवाब

Published

on

Loading

केप टाउन। भारतीय टीम इस समय साउथ अफ्रीकी दौरे पर चार टी20 मैचों की सीरीज खेल रही है। सीरीज के दो मुकाबले हो चुके हैं और सीरीज अभी 1-1 से बराबरी पर है। भारतीय टीम ने पहला मुकाबला धमाकेदार अंदाज में 61 रनों से जीता था। जबकि दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया को हार झेलनी पड़ी थी।

सीरीज का तीसरा मैच अब मुकाबला 13 नवंबर को सेंचुरियन सुपर स्पोर्ट्स पार्क में खेला जाएगा। इस मैच को जीतकर टीम इंडिया सीरीज में बढ़त लेना चाहेगी। मैच से इतर सूर्यकुमार यादव समय निकलकर बाहर घूम रहे थे। तभी एक पाकिस्तानी फैन ने चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम के पाकिस्तान ना आने पर उनसे सवाल पूछा।

सूर्या ने दिया शानदार जवाब

सूर्यकुमार यादव की पाकिस्तानी फैंस से मुलाकात हुई। तब एक पाकिस्तानी फैन ने कप्तान सूर्या से पूछा कि आप एक बात मुझे बता सकते हैं कि आप पाकिस्तान क्यों नहीं आ रहे हैं ? इस पर सूर्यकुमार ने हंसते हुए जवाब दिया कि ये हमारे हाथ में थोड़ी है। इस बाद वह मुस्कराने लगते हैं। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में सूर्या के साथ उनके टीम के साथी रिंकू सिंह भी दिखाई दे रहे हैं।

Continue Reading

Trending