मुख्य समाचार
शनिवार व रविवार को भी बदलिए नोट, SBI में गुरुवार शाम 6 बजे तक होगा काम
नई दिल्ली। सरकार ने बुधवार को कहा कि 500 और 1000 रुपये के नोट बंद किए जाने के बाद जनता को असुविधा से बचाने के लिए सप्ताहांत में सभी बैंक खुले रहेंगे। इसके साथ ही सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने बुधवार को घोषणा की है कि गुरुवार को बैंक ग्राहकों के लिए अतिरिक्त समय तक खुला रहेगा और पूरे देश में बैंक की सभी शाखाओं पर शाम छह बजे तक कामकाज होगा।
आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने एक ट्वीट में कहा, जनता की सुविधा के लिए बैंक आगामी शनिवार और रविवार को खुले रहेंगे।
दूसरी ओर एसबीआई की ओर से जारी वक्तव्य में कहा गया, एक दिन में ग्राहक अधिकतम 10 हजार रुपये निकाल सकते हैं। पूरे देश में बैंक के सभी एटीएम 11 नवंबर से काम करना शुरू करेंगे। ग्राहक किसी एक डेबिट कार्ड से एक दिन में अधिकतम 2,000 रुपये निकाल सकेंगे। किसी भी तरह एक सप्ताह में अधिकतम 20,000 रुपये निकाले जा सकेंगे।
वक्तव्य में कहा गया है, सभी शाखाओं पर 10 नवंबर से नोट बदलने के लिए अलग काउंटर खोले जाएंगे, जहां से 500 और 1,000 रुपये के पुराने नोटों को बदला जा सकेगा और इसकी अधिकतम सीमा 4,000 रुपये प्रतिदिन होगी। नोट बदलने के लिए पहचान पत्र दिखाने के साथ एक स्लिप भी भरनी होगी।
बैंक के अनुसार, ग्राहकों द्वारा अपने खाते में पुराने 500 और 1,000 रुपये के नोटों को जमा कराने की कोई सीमा नहीं रखी गई है। बैंक ने यह भी बताया कि बैंक के पास पर्याप्त मात्रा में 100 रुपये के नोट उपलब्ध हैं, जिन्हें शाखाओं और एटीएम से निकाला जा सकेगा। बैंक ने कहा, घबराने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि पुराने नोटों को 30 दिसंबर, 2016 तक बिना किसी सीमा के जमा किया जा सकता है।
उल्लेखनीय है कि काले धन पर लगाम लगाने के लिए सरकार ने मंगलवार को 500 और 1,000 रुपये के पुराने नोटों को अवैध घोषित कर दिया है।
मुख्य समाचार
बदल गई उपचुनावों की तारीख! यूपी, केरल और पंजाब में बदलाव पर ये बोला चुनाव आयोग
नई दिल्ली। विभिन्न उत्सवों के कारण केरल, पंजाब और उत्तर प्रदेश में विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव 13 नवंबर की जगह 20 नवंबर को होंगे। कांग्रेस, भाजपा, बसपा, रालोद और अन्य राष्ट्रीय और राज्य दलों के अनुरोध पर चुनाव आयोग ने ये फैसला लिया है।
विभिन्न उत्सवों की वजह से कम मतदान की किसी भी संभावना को खारिज करने के लिए, चुनाव आयोग ने ये फैसला लिया है। ऐसे में ये साफ है कि अब यूपी, पंजाब और केरल में उपचुनाव 13 नवंबर की जगह 20 नवंबर को होंगे।
चुनाव आयोग के मुताबिक राष्ट्रीय और राज्य स्तर की पार्टियों की ओर से उनसे मांग की गई थी कि 13 नवंबर को होने वाले विधानसभा उपचुनाव की तारीख में बदलाव किया जाए, क्योंकि उस दिन धार्मिक, सामाजिक कार्यक्रम हैं। जिसके चलते चुनाव संपन्न करवाने में दिक्कत आएगी और उसका असर मतदान प्रतिशत पर भी पड़ेगा।
-
लाइफ स्टाइल4 hours ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
आध्यात्म3 days ago
क्यों बनता है गोवर्धन पूजा में अन्नकूट, जानें इसका महत्व
-
आध्यात्म3 days ago
आज है गोवर्धन पूजा, जानें पूजन विधि व शुभ मुहूर्त
-
नेशनल11 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश6 hours ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद11 hours ago
भारतीय क्रिकेट टीम पहुंची साउथ अफ्रीका, खेलेगी चार मैचों की टी20 सीरीज
-
उत्तराखंड1 day ago
शीतकाल की शुरू होते ही केदारनाथ धाम के कपाट बंद
-
नेशनल1 day ago
आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण सनातन धर्म की रक्षा के लिए ‘नरसिंह वरही ब्रिगेड’ के गठन की घोषणा