Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

सिद्धार्थ नारायण को मिला ‘शक्ति सम्मान’, CM ने किया सम्मानित

Published

on

लोकमत सम्मान कार्यक्रम, आरटीआई कार्यकर्ता सिद्धार्थ नारायण को ‘शक्ति सम्मान’, लोकमत सम्मान कार्यक्रम में मुख्यर अतिथि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

Loading

मां की पेंशन के पैसे से दायर की पहली आरटीआईः सिद्धार्थ नारायण

लखनऊ। राजधानी स्थित संगीत नाटक अकादमी में आयोजित लोकमत सम्मान कार्यक्रम में स्टार आरटीआई कार्यकर्ता सिद्धार्थ नारायण को ‘शक्ति सम्मान’ से विभूषित किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्‍य अतिथि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलन से हुआ।

लोकमत सम्मान कार्यक्रम, आरटीआई कार्यकर्ता सिद्धार्थ नारायण को ‘शक्ति सम्मान’, लोकमत सम्मान कार्यक्रम में मुख्यर अतिथि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

Lokmat Samman

सम्मान पाने वाली विभूतियों को बधाई व लोकमत सम्मान की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा समाज जब किसी को सम्मानित करता है तो एक नई संस्कृति का जन्म होता है। कार्यक्रम में मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने 15 विभिन्न श्रेणियों में उत्कृट योगदान के लिए 18 विभूतियों को सम्मानित किया।

यह भी पढ़ें- शौहर के तीन तलाक बोलने पर बीवी ने करा दिया गंजा

लोकमत सम्मान शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण, दिव्यांग, हस्तशिल्प, कला एवं संस्कृति, क्रीड़ा, कृषि, महिला, व्यवसाय, साहित्य, प्रशासन, क़ानून, जनसंचार, सार्वजनिक जीवन की श्रेणियों में प्रदान किया जाता है। इसके अतिरिक्त कुछ विशेष व्यक्तियों को जूरी अवार्ड से सम्मानित किया जाता है।

15 विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट योगदान के लिए 18 विभूतियों को मिला सम्मान

कार्यक्रम के प्रमुख वक्ताओं में प्रदेश के प्रथम मुख्य सूचना आयुक्त वजाहत हबीबुल्ला, वरिष्ठ वैज्ञानिक पी.के. सेठ, जनरल आर.पी. शाही, सेवानिवृत्त, ए.के. सिंह, यशवंत आदि शामिल रहे।

लोकमत सम्मान की विभिन्न श्रेणियों में शिक्षा के क्षेत्र में शोभीलाल गुप्ता, कुशीनगर, स्वास्थ्य में डा. आर. एन. सिंह, गोरखपुर, पर्यावरण में श्री शैलेन्द्र सिंह, लखनऊ, दिव्यांग में अबू हुबैदा, व आवा आशा स्कूल दोनो लखनऊ, हस्तशिल्प में मो. दिलशाद, सहारनपुर को दिया गया

कला एवं संस्कृति में सुश्री अंकिता बाजपेई, लखनऊ, क्रीड़ा में अशोक कुमार सिंह, नई दिल्ली, कृषि में प्रार्थ त्रिपाठी, गोण्डा, महिला में सुश्री आसमा परवीन, कुशीनगर, व्यापार में श्रीमती किरन चौपडा, लखनऊ, साहित्य में श्रीमती नीरजा हेमेन्द्र, लखनऊ, प्रशासन में श्रीमती सुतापा सान्याल, लखनऊ, जनसंचार में उत्कर्ष चतुर्वेदी, लखनऊ, सार्वजनिक जीवन में डा. बलमीत कौर, बहराइच को सम्मानित किया गया।

इसके अलावा कुछ विशेष व्यक्तियों को दिए जाने वाले अवार्ड मे यशवंत को जनक सम्मान, श्रीमती सुष्मिता मुखर्जी को अभिव्यक्ति सम्मान और सिद्धार्थ नरायण को शक्ति सम्मान सहित जूरी अवार्ड से मुखमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा नवाजा गया।

सिद्धार्थ नारायण आरटीआई जगत का एक बड़ा नाम है जिन्होंने आरटीआई के लगभग हर क्षेत्र में नई मिसाल कायम की है। गाज़ीपुर की एक गरीब लड़की की दहेज हत्या का मुद्दा हो या कोटवारा रियासत की महारानी की प्रतिष्ठा दोनों में कोई भेदभाव न करते हुए हमेशा न्याय के रास्ते पर चलना और लोगों को जागरूक करना उनका मूल उद्देश्य रहा है।

लोकमत सम्मान कार्यक्रम, आरटीआई कार्यकर्ता सिद्धार्थ नारायण को ‘शक्ति सम्मान’, लोकमत सम्मान कार्यक्रम में मुख्यर अतिथि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

lokmat samman

शारदा एक पत्रकार थी, जिनकी हत्या उन्हीं के ससुराल वालों द्वारा की गयी थी और पुलिस की मिली भगत से उसे खुदकुशी दिखाने का प्रयत्न किया गया था। अततः आरटीआई के द्वारा उनकी हत्या साबित हुई।

इस कार्यक्रम में भारत के पहले मुख्य केन्द्रीय सूचना आयुक्त वज़ाहत हबीबउल्लाह ने अपने विचार एवं आरटीआई के महत्व पर बात की। कार्यक्रम में प्रदेश के वरिष्ठ मंत्री, राज्य सूचना आयुक्त व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहें।

स्टार एक्टिविस्ट सिद्धार्थ नारायण ने अपने कुछ केसों के बारे में बताया, जिनमें से 2015 में हुये आगरा चर्च हमला, शक्तिमान घोडा व भ्रष्टाचार एवं सार्वजनिक जीवन प्रमुख थे।

इस अवसर पर उन्होंने अपने सम्मान को उत्तर प्रदेश राज्य सूचना आयोग के साथ बांटने की बात कही और राज्य एवं केन्द्र के सभी सूचना आयुक्तों को तहे दिल से धन्यवाद एवं अपना आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर उन्होंने बताया कि उन्होंने अपनी पहली आरटीआई याचिका अपनी मां के पेंशन के पैसे से दायर की थी और उस पैसे में इतनी बरकत थी कि आज उन्हें इतना बड़ा सम्मान मिल रहा है।

सिद्धार्थ ने कहा कि ‘‘जिन हाथों ने मुझे इस काबिल बनाया, मैं उन्हीं हाथों में मैं मुख्यमंत्री से सम्मानित होने के बाद अपना ये सम्मान दूंगा।’’

कार्यक्रम में पत्रकारों से बात करते हुए प्रदेश के राज्य सूचना आयुक्त हाफिज उसमान ने कहा कि सिद्धार्थ नारायण को न्याय एवं अधिकार की बहुत ही गहन जानकारी है एवं वह किसी में कोई भेदभाव नहीं करते।

उन्‍होंने कहा कि मेरी कोर्ट में मैंने हाशिये पर खड़े गरीब से गरीब तबके को न्याय दिलाने का यथावत प्रयास किया है। साथ ही में उसी न्याय और अधिकार की भावना के साथ उन्होंने एक रियासत की रानी की प्रतिष्ठा भी बचायी है।

राज्य सूचना आयुक्त सैय्यद हैदर रिज़वी ने कहा कि ‘‘सिद्धार्थ नारायण पर हमें फख्र है।’’ इस अवसर पर हर्षवर्धन फाउन्डेशन का शुभारम्भ भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कर कमलों द्वारा किया गया।

 

 

Continue Reading

18+

जियो ने जोड़े सबसे अधिक ‘एक्टिव सब्सक्राइबर’- ट्राई

Published

on

Loading

नई दिल्ली| भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक, रिलायंस जियो ‘एक्टिव सब्सक्राइबर’ जोड़ने के मामले में सबसे आगे है। सितंबर महीने में जियो ने करीब 17 लाख ‘एक्टिव सब्सक्राइबर’ जोड़े। समान अवधि में भारती एयरटेल ने 13 लाख तो वोडाफोन आइडिया (वीआई) ने 31 लाख के करीब ग्राहक गंवा दिए। ‘एक्टिव सब्सक्राइबर’ जोड़ने के मामले में जियो लगातार दूसरे महीने नंबर वन बना हुआ है। एयरटेल और वोडाआइडिया के ‘एक्टिव सब्सक्राइबर’ नंबर गिरने के कारण पूरे उद्योग में सक्रिय ग्राहकों की संख्या में गिरावट देखी गई, सितंबर माह में यह 15 लाख घटकर 106 करोड़ के करीब आ गई।

बताते चलें कि टेलीकॉम कंपनियों का परफॉर्मेंस उनके एक्टिव ग्राहकों की संख्या पर निर्भर करता है। क्योंकि एक्टिव ग्राहक ही कंपनियों के लिए राजस्व हासिल करने का सबसे महत्वपूर्ण जरिया है। हालांकि सितंबर माह में पूरी इंडस्ट्री को ही झटका लगा। जियो, एयरटेल और वीआई से करीब 1 करोड़ ग्राहक छिटक गए। मतलब 1 करोड़ के आसपास सिम बंद हो गए। ऐसा माना जा रहा है कि टैरिफ बढ़ने के बाद, उन ग्राहकों ने अपने नंबर बंद कर दिए, जिन्हें दो सिम की जरूरत नहीं थी।

बीएसएनएल की बाजार हिस्सेदारी में भी मामूली वृद्धि देखी गई। इस सरकारी कंपनी ने सितंबर में करीब 15 लाख वायरलेस डेटा ब्रॉडबैंड ग्राहक जोड़े, जो जुलाई और अगस्त के 56 लाख के औसत से काफी कम है। इसके अलावा, बीएसएनएल ने छह सर्किलों में ग्राहक खो दिए, जो हाल ही की वृद्धि के बाद मंदी के संकेत हैं।

ट्राई के आंकड़े बताते हैं कि वायरलाइन ब्रॉडबैंड यानी फाइबर व अन्य वायरलाइन से जुड़े ग्राहकों की कुल संख्या 4 करोड़ 36 लाख पार कर गई है। सितंबर माह के दौरान इसमें 7 लाख 90 हजार नए ग्राहकों का इजाफा हुआ। सबसे अधिक ग्राहक रिलायंस जियो ने जोड़े। जियो ने सितंबर में 6 लाख 34 हजार ग्राहकों को अपने नेटवर्क से जोड़ा तो वहीं एयरटेल मात्र 98 हजार ग्राहक ही जोड़ पाया। इसके बाद जियो और एयरटेल की बाजार हिस्सेदारी 32.5% और 19.4% हो गई। समान अवधि में बीएसएनएल ने 52 हजार वायरलाइन ब्राडबैंड ग्राहक खो दिए।

Continue Reading

Trending