Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

हर कार्यकर्ता नरेंद्र मोदी बनें : भाजपा प्रभारी

Published

on

Loading

विंध्याचल (मीरजापुर)| शक्ति स्वरूप मां विंध्यवासिनी के पूजा के साथ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उप्र ईकाई ने अपने दो दिवसीय कार्यसमिति की बैठक का विंध्यधाम पर शनिवार को शुरुआत की। बैठक के पहले दिन प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने पार्टी के पदाधिकारियों को नसीहत देते हुए कहा कि मिशन 2017 का संकल्प पूरा करना है तो हर कार्यकर्ता को नरेंद्र मोदी बनकर बूथस्तर पर काम करना होगा। पार्टी के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर और प्रदेश डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने उद्घाटन भाषण में पूरी बैठक की रूपरेखा तय कर मिशन 2017 का रोडमैप तैयार कर दिया।

माथुर ने पदाधिकारियों को मिशन 2017 का संकल्प पूरा करने के लिए नसीहत देते हुए कहा कि सभी पदाधिकारियों को एक कार्यकर्ता के तौर पर काम करना पड़ेगा और बूथ स्तर तक अपनी उपस्थिति दर्ज करानी पड़ेगी। इसके लिए कड़ी मेहनत करने की जरूरत पड़ेगी। ओम माथुर ने कार्य समिति के सदस्यों को चुनाव के लिए एक अभिनव मंत्र देते हुए कहा कि मतदाता सूची के हर पन्ने के लिए एक पेज प्रमुख नामक पदाधिकारी नियुक्त होना चाहिए।

उन्होंने बताया कि यह प्रयोग लोकसभा चुनाव के दौरान गुजरात में किया गया था, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी पेज प्रमुख बनाया गया था। माथुर ने बताया कि अगर हर बूथ के साथ पेज प्रमुख नियुक्त कर दिए जाएं तो पार्टी और संगठन के साथ एक अलग सेना खड़ी हो जाएगी जो आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कारगर सिद्घ होगी।

प्रदेश प्रभारी ने नेताओं को सुझाया कि वे पार्टी के पदाधिकारीं नही बल्कि कार्यकर्ता के तौर पर काम करें। उन्होंने यह भी कहा कि इस समय देश-प्रदेश ही नहीं पूरी दुनिया में भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अनुकूल वातावरण बना हुआ है। जरूरत है इस माहौल को भुनाने की।

मध्य प्रदेश के प्रभारी के रूप में अपने कार्यकाल की चर्चा करते हुये माथुर ने अपने अनुभव साझा किया और कार्यकर्ताओं को वर्ष 2017 के चुनाव के लिए कमर कसने की नसीहत दी। उन्होंने नेताओं से कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मादी आज पार्टी के आइकन हैं और हर कार्यकर्ता को स्वत: नरेंद्र मोदी बनकर मिशन 2107 के लिए जी जान से जुटना होगा।

इससे पहले प्रदेश अध्यक्ष डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने अपने स्वागत भाषण में पार्टी के सदस्यता अभियान और केंद्र सरकार के बखान पर ज्यादा जोर दिया। डा. वाजपेयी ने कहा कि पहली अप्रैल 2015 को प्रदेश में भाजपा सदस्यता के मामले में पहले स्थान पर होगी। अध्यक्ष ने दावा किया कि इस तीन दिन के अभियान के दौरान पार्टी एक करोड़ सदस्य बना लेगी। उन्होंने 19, 20 और 21 दिसम्बर को सदस्यता के लिए एक विशेष अभियान चलाने की बात दोहरायी। इस दौरान मंडल से लेकर राष्ट्रीय स्तर के कार्यकर्ता प्रदेश के 1 लाख 40 हजार बूथों पर प्रवास करके सदस्य बनाएंगे।

प्रादेशिक

IPS अधिकारी संजय वर्मा बने महाराष्ट्र के नए डीजीपी, रश्मि शुक्ला के ट्रांसफर के बाद मिली जिम्मेदारी

Published

on

Loading

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नए डीजीपी का कार्यभार IPS संजय वर्मा को सौंपा गया है। आईपीएस संजय वर्मा को केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है। कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव है। उससे पहले चुनाव आयोग ने राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले की शिकायत मिलने के बाद डीजीपी रश्मि शुक्ला के तबादले का आदेश दिया था।

कौन हैं IPS संजय वर्मा?

IPS संजय वर्मा 1990 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वह महाराष्ट्र में वर्तमान में कानून और तकनीकी के डीजी के रूप में कार्यरत रहे। वह अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त पुलिस सेवा से रिटायर होंगे। दरअसल, डीजीपी रश्मि शुक्ला को लेकर सियासी दलों के बीच पिछले कुछ समय से माहौल गर्म था। कांग्रेस के बाद उद्धव गुट की शिवसेना ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उन्हें हटाने की मांग की थी।

कांग्रेस ने रश्मि शुक्ला की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से उन्हें महानिदेशक पद से हटाने की मांग की थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने उन पर आरोप लगाया था कि वह बीजेपी के आदेश पर सरकार के लिए काम कर रही हैं।

Continue Reading

Trending