Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

पाकिस्तान ने भारत को जल संधि तोड़ने पर चेताया

Published

on

Loading

पाकिस्तान ने भारत को जल संधि तोड़ने पर चेताया

इस्लामाबाद | पाकिस्तान ने भारत को विश्व बैंक प्रायोजित सिंधु जल संधि तोड़ने पर जवाबी कार्रवाई को लेकर चेताया है।

जल एवं बिजली सचिव यूनिस दागा ने सोमवार को कहा, “यदि भारत संधि तोड़ने की एकपक्षीय आक्रामक कार्रवाई करता है तो उसे जवाब दिया जाएगा।”

दागा जल एवं विद्युत पर सीनेट की स्थाई समिति की बैठक में बोल रहे थे।

समिति की बैठक सीनेट सदस्य शेरी रहमान द्वारा संसद के ऊपरी सदन में लाए गए स्थगन प्रस्ताव से संबंधित रिपोर्ट पर चर्चा के लिए हुई थी।

रहमान ने भारत द्वारा एकपक्षीय तरीके से जलसंधि तोड़ने की धमकियों की रिपोर्ट के मद्देनजर प्रस्ताव पेश किया है।

पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी की सीनेटर ने ऐसे ‘युद्ध जैसे हालात’ से निपटने के लिए पाकिस्तान की ओर से उठाए जाने वाले कदमों व तैयारियों की विस्तृत जानकारी मांगी थी।

दागा ने कहा, “यदि भारत आक्रामकता दिखाता है तो कुछ अन्य विकल्प हैं। भारत नीलम नदी से अधिक जल का प्रवाह नहीं रोक सकता। वह इस पर केवल अस्थाई रोक लगा सकता है।”

दागा ने कहा कि सरकार ने राष्ट्रीय जल नीति 2016 पर काम शुरू कर दिया है और इस पर चर्चा अगले एक से दो माह में पूरी हो जाएगी।

 

अन्तर्राष्ट्रीय

अमेरिकी चुनाव में ट्रंप की जीत, समर्थकों ने लगाए USA-USA के नारे

Published

on

Loading

नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप ने जीत हासिल करते हुए कमला हैरिस को हरा दिया है। फॉक्स न्यूज के हवाले से ये जानकारी सामने आई है। ऐसे में ये साफ है कि अब अमेरिका की कमान डोनाल्ड ट्रंप के हाथों में होगी। चुआव में जीत हासिल करने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने अपने समर्थकों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि देखो आज मैं कहां हूं। डोनाल्ड ट्रंप ने अपने समर्थकों का धन्यवाद दिया और कहा कि मैंने ऐसा जश्न पहले नहीं देखा। उन्होंने कहा कि वह देश को सुरक्षित करने के लिए सबकुछ करेंगे। इस दौरान उनके समर्थक USA-USA के नारे लगाते रहे।

डोनाल्ड ट्रंप ने ‘मेक अमेरिका ग्रेट अगेन’ का नारा दोहराते हुए कहा कि मैं अमेरिका के लिए हर पल काम करूंगा। उन्होंने कहा कि ये मेरी जिंदगी का सबसे महत्वपूर्ण पल है और मेरा सबकुछ अमेरिका के लिए समर्पित है। ट्रंप ने कहा कि मैं हर नागरिक, आपके लिए, आपके परिवार के लिए और आपके भविष्य के लिए लड़ूंगा। हर दिन, मैं अपने शरीर की हर सांस के साथ आपके लिए लड़ता रहूंगा। मैं तब तक आराम नहीं करूंगा जब तक हम अपने बच्चों को मजबूत, सुरक्षित और समृद्ध अमेरिका नहीं दे देते आप इसके पात्र हैं।

डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि हम अपने देश को ठीक करने में मदद करने जा रहे हैं। हमारे पास एक ऐसा देश है जिसे मदद की ज़रूरत है। हम अपनी सीमाओं को ठीक करने जा रहे हैं। आज रात इतिहास एक कारण से है और कारण सिर्फ इतना है कि, हमने उन बाधाओं को पार कर लिया जिनके बारे में किसी ने सोचा भी नहीं था, यह बिल्कुल स्पष्ट है कि हमने सबसे अविश्वसनीय राजनीतिक जीत हासिल की है।

Continue Reading

Trending