Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

20 साल के क्रिकेटर की मौत, पिता बोले- अच्छा इलाज होता तो बच जाता बेटा

Published

on

ankit kesari

Loading

कोलकाता। क्षेत्ररक्षण के दौरान गंभीर रूप से चोटिल हुए बंगाल क्रिकेट टीम के पूर्व अंडर-19 कप्तान अंकित केसरी का सोमवार तड़के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। अंकित के परिवार ने इस बीच चिकित्सा में लापरवाही बरते जाने का आरोप लगाया है। अंकित को शुक्रवार को कोलकाता के जाधवपुर विश्वविद्यालय स्टेडियम में ईस्ट बंगाल और भवानीपुर के बीच खेले जा रहे बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) के नॉकआउट मैच के दौरान चोट लगी थी।

वह एक कैच पकड़ने के प्रयास में अपनी साथी खिलाड़ी सौरभ मंडल से टकरा गए थे। दरअसल, 20 वर्षीय अंकित इस मैच में स्थानापन्न खिलाड़ी के तौर पर मैदान पर उतरे थे। सीएबी के एक अधिकारी के अनुसार सलामी बल्लेबाज के तौर खेलने वाले अंकित इस साल अंडर-23 बंगाल टीम के लिए भी चुने गए थे। सीएबी के कोषाध्यक्ष विश्वरूप डे के अनुसार चोट लगने के बाद अंकित बेहोश हो गए। उन्हें साथी खिलाड़ी शिवसागर सिंह ने सांस देकर होश में लाने की कोशिश की। इसके बाद उन्हें तत्काल नजदीक के एक अस्पताल में ले जाया गया।
इस बीच अंकित के पिता राज कुमार केसरी ने कहा, “शुक्रवार को शुरुआती जांच के बाद हमें बताया गया कि मेरे पुत्र की हालत स्थिर है और जल्द ही उसे आईसीयू से जनरल वार्ड में भेज दिया जाएगा।” अंकित के पिता के अनुसार, “बाद में हमें बताया गया कि उन्हें बुखार है। इसलिए उन्हें जनरल वार्ड में नहीं भेजा गया। सीएबी के अधिकारियों की सलाह के बाद हम उन्हें दूसरे अस्पताल ले कर गए। वहां भी हमें बताया गया कि चोट मामूली है और वह केवल तीन से चार दिन तक अस्पताल में रहेगा। इसके बाद सोमवार सुबह मुझे फोन पर दिल का दौरा पड़ने से मेरे बेटे के मौत की खबर दी गई।” राज कुमार ने चिकित्सा में भी लापरवाही का आरोप लगाया और कहा, “अगर अच्छा इलाज मिलता तो मेरे बेटे को बचाया जा सकता था। वह अच्छा खेल रहा था और उसमें कोई बुरी आदत भी नहीं थी।”

भवानीपुर की पारी के 44वें ओवर में यह घटना हुई जब सौरभ गेंदबाजी कर रहे थे। सौरभ अपनी ही गेंद पर एक कैच को पकड़ने के प्रयास में कवर की ओर दौड़े। इस बीच डीप कवर पर क्षेत्ररक्षण कर रहे अंकित भी उस कैच को लपकने के प्रयास में दौड़े और सौरभ से टकरा गए। उस समय प्वाइंट पर क्षेत्ररक्षण कर रहे शिवसागर सिंह के अनुसार सौरभ का घुटना अंकित के सिर और गर्दन में लगा। दोनों वहीं गिर गए और अंकित के मुंह से खून निकलने लगा और उनकी सांस भी रुक गई। इसके बाद शिवसागर के प्रयास पर अंकित ने थोड़ी प्रतिक्रिया दी और तब उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया।

इस घटना ने पूर्व भारतीय खिलाड़ी रमन लाम्बा के साथ हुए हादसे की यादें एक बार फिर ताजा कर दीं। वह भी एक बांग्लादेश लीग क्रिकेट मैच के दौरान क्षेत्ररक्षण के दौरान गंभीर रूप से चोटिल हो गए थे। उनकी मृत्यु 23 फरवरी, 1998 को हुई थी। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सहित दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर और अनिल कुंबले ने अंकित के निधन पर शोक जताया है। बनर्जी ने सोशल साइट ट्विटर के जरिए अपना दुख जताते हुए लिखा, “युवा क्रिकेट खिलाड़ी अंकित की मौत स्तब्ध करने वाली एक दुखद घटना है। उन्हें मेरी श्रद्धांजलि।” बॉलीवुड स्टार और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स के सह-मालिक शाहरूख खान ने भी ट्वीट कर अंकित के निधन पर शोक जताया।

Continue Reading

उत्तर प्रदेश

दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग

Published

on

Loading

गौतमबुद्ध नगर। उत्तर प्रदेश का गौतमबुद्ध नगर जिला अक्सर चर्चा में रहता है। चाहे वो सोसाइटीज की समस्या को लेकर हो या विकास की रफ्तार को लेकर हो या फिर त्योहारों पर बिक्री को लेकर। दिवाली का त्योहार बीत गया है।

इस बीच, दिवाली के दौरान गौतमबुद्ध नगर जिले में शराब की बिक्री को लेकर जानकारी सामने आई है। पिछले साल की अपेक्षा इस साल यहां शराब की बिक्री में 25 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला है। यानी दिवाली के दौरान गौतमबुद्ध नगर जिले के लोग शराब के नशे में भी खूब झूमे हैं।

दिवाली में पिया 25 करोड़ की शराब

दिवाली के जश्न के बीच गौतमबुद्ध नगर जिले में लोग 25 करोड़ रुपये की शराब गटक गए, जो पिछले साल की तुलना में 25 प्रतिशत अधिक है। आबकारी विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि पूरे अक्टूबर माह में जिले के लोगों ने 250 करोड़ रुपये शराब पर खर्च किए, जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 204 करोड़ रुपये था।

Continue Reading

Trending