नेशनल
स्पेक्ट्रम नीलामी, कॉल ड्रॉप, 4जी दूरसंचार के प्रमुख बिंदु
अपराजिता गुप्ता
नई दिल्ली| स्पेक्ट्रम नीलामी, 4जी लांचिंग, कॉल ड्रॉप और टॉवरों का अभाव वर्ष 2015 में देश के दूरसंचार उद्योग के प्रमुख अच्छी-बुरी बातें रही हैं। साल की शुरुआत में स्पेक्ट्रम नीलामी से सरकार को 1.10 लाख करोड़ रुपये (17.6 अरब डॉलर) आय हुई, जिसमें देश के 22 में से 17 दूरसंचार सर्किलों में कुल 380.75 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम लाइसेंस दिए गए। नीलामी में आईडिया सेल्युलर, भारती एयरटेल, वोडाफोन इंडिया, रिलायंस कम्युनिकेशंस, रिलायंस जियो, टाटा टेलीसर्विसिस, टेलीनॉर और एयरसेल ने हिस्सा लिया। नीलामी में हालांकि कंपनियों को काफी महंगी बोली लगानी पड़ी। सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के महानिदेशक राजन एस. मैथ्यूज ने कहा, “नीलामी के कारण कंपनियों का काफी धन खर्च हुआ, जिससे उद्योग पर दबाव और बढ़ गया, जिसपर अभी 3.5 लाख करोड़ रुपये (53.8 अरब डॉलर) का कर्ज है।”
इस साल दूरसंचार उद्योग में कॉल ड्रॉप एक बड़ी समस्या रही और यह संकट इतना विकट हुआ कि इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी चिंता जतानी पड़ी और दूरसंचार मंत्री रवि शंकर प्रसाद को यह कहना पड़ा कि वह नहीं चाहते कि उन्हें ‘कॉल ड्रॉप मंत्री’ कह कर याद किया जाए। इस समस्या से ग्राहकों को निजात दिलाने के लिए भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने अक्टूबर मध्य में यह व्यवस्था बनाई कि प्रत्येक कॉल ड्रॉप पर कंपनी ग्राहक के खाते में एक रुपये जमा करेगी। व्यवस्था एक जनवरी से लागू होगी।
दूरसंचार टॉवरों से खतरनाक विकिरण निकलने की आम जनता की शिकायतों के कारण इस साल बड़ी संख्या में टॉवरों का संचालन बंद किया गया। इससे दूरसंचार संपर्क और प्रभावित हुआ। देश में 4जी मोबाइल नेटवर्क की लांचिंग इस वर्ष की एक अन्य बड़ी घटना रही। भारती एयरटेल ने देश के 296 शहरों में 4जी सेवा लांच कर दी है। वोडाफोन इंडिया ने भी 14 दिसंबर को अपनी 4जी सेवा का श्रीगणेश कर दिया, जबकि मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो कभी भी इसे लांच कर सकती है। दूरसंचार परामर्श कंपनी कॉम फर्स्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी महेश उप्पल ने कहा, “4जी परितंत्र अब भी 3जी से कमजोर है। उदाहरण के लिए 4जी के मुकाबले 3जी फोन सस्ते हैं और उनकी संख्या भी अधिक है।”
इस साल कंपनियों द्वारा दूरसंचार टॉवरों की बिक्री भी एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम रही। उद्योगपति अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशंस ने टॉवर संपत्ति और संबंधित अवसंरचना की बिक्री के लिए अमेरिकी कंपनी टिलमैन ग्लोबल होल्डिंग्स और टीपीजी एशिया से गैर-बाध्यकारी करार किया है। भारत संचार निगम लिमिटेड को भी टॉवर संपत्ति को अलग कर एक नई कंपनी बनाने के लिए मंत्रिमंडल की अनुमति मिल गई है। प्रमुख अधिग्रहण और विलय में इस साल रिलायंस कम्युनिकेशंस ने रूस की कंपनी सिस्तेमा के भारतीय दूरसंचार कारोबार को खरीदने के लिए एक करार किया है। सरकार ने स्पेक्ट्रम की कमी दूर करने के लिए स्पेक्ट्रम साझेदारी और स्पेक्ट्रम बिक्री की भी अनुमति दे दी है।
नेशनल
मशहूर लोक गायिका शारदा सिन्हा का निधन, दिल्ली एम्स में ली अंतिम सांस
नई दिल्ली। मशहूर लोक गायिका शारदा सिन्हा का निधन हो गया है। दिल्ली के एम्स में आज उन्होंने अंतिम सांस ली। वह लंबे समय से बीमार चल रहीं थी। एम्स में उन्हें भर्ती करवाया गया था। शारदा सिन्हा को बिहार की स्वर कोकिला कहा जाता था।
गायिका शारदा सिन्हा को साल 2018 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था। शारदा सिन्हा का जन्म 1 अक्टूबर, 1952 को सुपौल जिले के एक गांव हुलसा में हुआ था। बेमिसाल शख्सियत शारदा सिन्हा को बिहार कोकिला के अलावा भोजपुरी कोकिला, भिखारी ठाकुर सम्मान, बिहार रत्न, मिथिलि विभूति सहित कई सम्मान मिले हैं। शारदा सिन्हा ने भोजपुरी, मगही और मैथिली भाषाओं में विवाह और छठ के गीत गाए हैं जो लोगों के बीच काफी प्रचलित हुए।
शारदा सिन्हा पिछले कुछ दिनों से एम्स में भर्ती थीं। सोमवार की शाम को शारदा सिन्हा को प्राइवेट वार्ड से आईसीयू में अगला शिफ्ट किया गया था। इसके बाद जब उनकी हालत बिगड़ी लेख उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया। शारदा सिन्हा का ऑक्सीजन लेवल गिर गया था और फिर उनकी हालत हो गई थी। शारदा सिन्हा मल्टीपल ऑर्गन डिस्फंक्शन स्थिति में थीं।
-
लाइफ स्टाइल1 day ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
आध्यात्म7 hours ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
खेल-कूद9 hours ago
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
-
नेशनल14 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद14 hours ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
खेल-कूद12 hours ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल
-
उत्तर प्रदेश11 hours ago
तांत्रिक की सलाह पर सनकी शख्स ने पत्नी और तीन बच्चों को मार डाला, वारदात को अंजाम देकर हुआ फरार