Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

स्पेक्ट्रम नीलामी, कॉल ड्रॉप, 4जी दूरसंचार के प्रमुख बिंदु

Published

on

स्पेक्ट्रम नीलामी, कॉल ड्रॉप, 4जी दूरसंचार, प्रमुख बिंदु

Loading

अपराजिता गुप्ता

नई दिल्ली| स्पेक्ट्रम नीलामी, 4जी लांचिंग, कॉल ड्रॉप और टॉवरों का अभाव वर्ष 2015 में देश के दूरसंचार उद्योग के प्रमुख अच्छी-बुरी बातें रही हैं। साल की शुरुआत में स्पेक्ट्रम नीलामी से सरकार को 1.10 लाख करोड़ रुपये (17.6 अरब डॉलर) आय हुई, जिसमें देश के 22 में से 17 दूरसंचार सर्किलों में कुल 380.75 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम लाइसेंस दिए गए। नीलामी में आईडिया सेल्युलर, भारती एयरटेल, वोडाफोन इंडिया, रिलायंस कम्युनिकेशंस, रिलायंस जियो, टाटा टेलीसर्विसिस, टेलीनॉर और एयरसेल ने हिस्सा लिया। नीलामी में हालांकि कंपनियों को काफी महंगी बोली लगानी पड़ी। सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के महानिदेशक राजन एस. मैथ्यूज ने कहा, “नीलामी के कारण कंपनियों का काफी धन खर्च हुआ, जिससे उद्योग पर दबाव और बढ़ गया, जिसपर अभी 3.5 लाख करोड़ रुपये (53.8 अरब डॉलर) का कर्ज है।”

इस साल दूरसंचार उद्योग में कॉल ड्रॉप एक बड़ी समस्या रही और यह संकट इतना विकट हुआ कि इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी चिंता जतानी पड़ी और दूरसंचार मंत्री रवि शंकर प्रसाद को यह कहना पड़ा कि वह नहीं चाहते कि उन्हें ‘कॉल ड्रॉप मंत्री’ कह कर याद किया जाए। इस समस्या से ग्राहकों को निजात दिलाने के लिए भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने अक्टूबर मध्य में यह व्यवस्था बनाई कि प्रत्येक कॉल ड्रॉप पर कंपनी ग्राहक के खाते में एक रुपये जमा करेगी। व्यवस्था एक जनवरी से लागू होगी।

दूरसंचार टॉवरों से खतरनाक विकिरण निकलने की आम जनता की शिकायतों के कारण इस साल बड़ी संख्या में टॉवरों का संचालन बंद किया गया। इससे दूरसंचार संपर्क और प्रभावित हुआ। देश में 4जी मोबाइल नेटवर्क की लांचिंग इस वर्ष की एक अन्य बड़ी घटना रही। भारती एयरटेल ने देश के 296 शहरों में 4जी सेवा लांच कर दी है। वोडाफोन इंडिया ने भी 14 दिसंबर को अपनी 4जी सेवा का श्रीगणेश कर दिया, जबकि मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो कभी भी इसे लांच कर सकती है। दूरसंचार परामर्श कंपनी कॉम फर्स्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी महेश उप्पल ने कहा, “4जी परितंत्र अब भी 3जी से कमजोर है। उदाहरण के लिए 4जी के मुकाबले 3जी फोन सस्ते हैं और उनकी संख्या भी अधिक है।”

इस साल कंपनियों द्वारा दूरसंचार टॉवरों की बिक्री भी एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम रही। उद्योगपति अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशंस ने टॉवर संपत्ति और संबंधित अवसंरचना की बिक्री के लिए अमेरिकी कंपनी टिलमैन ग्लोबल होल्डिंग्स और टीपीजी एशिया से गैर-बाध्यकारी करार किया है। भारत संचार निगम लिमिटेड को भी टॉवर संपत्ति को अलग कर एक नई कंपनी बनाने के लिए मंत्रिमंडल की अनुमति मिल गई है। प्रमुख अधिग्रहण और विलय में इस साल रिलायंस कम्युनिकेशंस ने रूस की कंपनी सिस्तेमा के भारतीय दूरसंचार कारोबार को खरीदने के लिए एक करार किया है। सरकार ने स्पेक्ट्रम की कमी दूर करने के लिए स्पेक्ट्रम साझेदारी और स्पेक्ट्रम बिक्री की भी अनुमति दे दी है।

नेशनल

पीएम मोदी पर लिखी किताब के प्रचार के लिए स्मृति ईरानी चार देशों की यात्रा पर

Published

on

Loading

नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी एक नवीनतम पुस्तक ‘मोडायलॉग – कन्वर्सेशन्स फॉर ए विकसित भारत’ के प्रचार के लिए चार देशों की यात्रा पर रवाना हो गई हैं। यह दौरा 20 नवंबर को शुरू हुआ और इसका उद्देश्य ईरानी को मध्य पूर्व, ओमान और ब्रिटेन में रहने वाले भारतीय समुदाय के लोगों से जोड़ना है।

स्मृति ईरानी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि,

एक बार फिर से आगे बढ़ते हुए, 4 देशों की रोमांचक पुस्तक यात्रा पर निकल पड़े हैं! 🇮🇳 जीवंत भारतीय प्रवासियों से जुड़ने, भारत की अपार संभावनाओं का जश्न मनाने और सार्थक बातचीत में शामिल होने के लिए उत्सुक हूँ। यह यात्रा सिर्फ़ एक किताब के बारे में नहीं है; यह कहानी कहने, विरासत और आकांक्षाओं के बारे में है जो हमें एकजुट करती हैं। बने रहिए क्योंकि मैं आप सभी के साथ इस अविश्वसनीय साहसिक यात्रा की झलकियाँ साझा करता हूँ

कुवैत, दुबई, ओमान और ब्रिटेन जाएंगी स्मृति ईरानी

डॉ. अश्विन फर्नांडिस द्वारा लिखित यह पुस्तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शासन दर्शन पर प्रकाश डालती है तथा विकसित भारत के लिए उनके दृष्टिकोण पर ध्यान केंद्रित करती है। कार्यक्रम के अनुसार ईरानी अपनी यात्रा के पहले चरण में कुवैत, दुबई, फिर ओमान और अंत में ब्रिटेन जाएंगी।

Continue Reading

Trending