Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

3 करोड़ 61 लाख में बिका पीएम का ‘बहुचर्चित सूट’

Published

on

Loading

अहमदाबाद। नरेंद्र मोदी का बहुचर्चित सूट 3 करोड़ 61 लाख में बिक गया है। बोली लगाने वाले का नाम लालजी भाई है। नीलामी के आखिरी दिन गुरुवार को इसकी बोली, 2.85 करोड़ रुपये तक पहुंच गई थी। इससे पहले विपुल शाह ने इसकी बोली 2.51 करोड़ रुपये लगाई थी। विपुल शाह से पहले अवंतिका ग्रुप ने सूट के लिए 1.95 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी।

इससे पूर्व, बुधवार को लवजी भाई और जयंतीभाई ने इसके लिए 1.81 करोड़ की बोली लगाई थी, जिसके बाद राजेश भाई ने 1.85 करोड़ की बोली लगाई थी। वैसे, मोदी के सूट की बोली विवादों में रही है। बुधवार से ही बोली के साथ जुड़नेवाले ज़्यादातर लोग बीजेपी के कार्यकर्ता होने की बात सामने आ रही है। ऐसे में ऐसा लगाने लगा है कि मोदी को लुभाने की यह पार्टी कार्यकर्ताओं की कोशिश तो नहीं है।

देखें तो 11 लाख रुपये की पहली बोली लगानेवाले पंकज माहेश्वरी मोदी से जुड़े रहे हैं। उसके बाद 51 लाख रुपये की बोली लगाने वाले राजू अग्रवाल तो खुद बीजेपी के पूर्व पार्षद हैं और बीजेपी के नेता भी। उनसे आगे बढ़कर 1 करोड़ की बोली लगानेवाले सुरेश अग्रवाल की भी मोदी के साथ तस्वीरें सामने आई हैं।

बुधवार की सबसे बड़ी बोली लगाई थी। सूरत के टेक्सटाइल उद्योगपति राजेश जुनेजा ने, उन्होंने भी उनकी मोदी से करीब होने की बात कही थी। गुरुवार को जब नीलामी दोबारा शुरू हुई तो सबसे पहली 1.25 करोड़ की बोली लगाई राजेश माहेश्वरी ने जो ग्लोबल फ्रेंड्स ऑफ़ मोदी संस्था चलते हैं। फिर बारी आई मुकेश पटेल की, जो सूरत में ही हीरे का व्यापार करते हैं और कंस्ट्रक्शन का कारोबार चलाते हैं। पटेल ने 1.39 करोड़ की बोली लगाई। इनकी भी मोदी के साथ तस्वीरें आईं। इनकी मोदी के साथ तस्वीरें उनके प्रधानमंत्री निवास 7 आरसीआर पर भी आईं, जिससे उनकी मोदी से करीबी का अंदाजा लगता है।

शाम तक की सबसे बड़ी बोली लगाई कोमलकांत शर्मा ने, जो भावनगर में शिप ब्रेकिंग का बड़ा कारोबार चलाते हैं। बोली लगते ही यह बात भी सामने आई की उन पर तो 2012 में आयकर विभाग का छापा भी पड़ चुका है और कुछ बेहिसाबी संपत्ति भी मिली थी। अब एक तरफ नरेंद्र मोदी जहां काले धन को लेकर अभियान की बात कर रहे हों, ऐसे वक़्त में दागदार होने के आरोप झेलने वाले व्यक्ति उनके सूट की बोली लगा रहे हैं, इससे विवाद तो उठना ही था।

हालांकि शर्मा ने एनडीटीवी को यह सफाई दी कि उनके घर में शादी से ठीक 3 दिन पहले आयकर विभाग ने गलत इरादे से छापा मारा था और इसमें कुछ नहीं मिला था। उन्होंने दावा किया कि उनके खिलाफ फिलहाल आयकर विभाग में कोई मामला निलंबित नहीं है। जैसे मोदी के सूट पहनने पर विवाद उठा था, उसी तरह उसकी नीलामी के वक़्त भी विवाद पीछा नहीं छोड़ रहा है।

Continue Reading

आध्यात्म

महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन, सीएम योगी ने दी बधाई

Published

on

Loading

लखनऊ ।लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन है. आज के दिन डूबते सूर्य को सायंकालीन अर्घ्य दिया जाएगा और इसकी तैयारियां जोरों पर हैं. आज नदी किनारे बने हुए छठ घाट पर शाम के समय व्रती महिलाएं पूरी निष्ठा भाव से भगवान भास्कर की उपासना करती हैं. व्रती पानी में खड़े होकर ठेकुआ, गन्ना समेत अन्य प्रसाद सामग्री से सूर्यदेव को अर्घ्य देती हैं और अपने परिवार, संतान की सुख समृद्धि की प्रार्थना करती हैं।

यूपी के मुख्यमंत्री ने भी दी बधाई।

Continue Reading

Trending