Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

400 से 40 पर सिमटे ‘हवालाबाजों’ ने विकास में बाधा डाली : मोदी

Published

on

Loading

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले दिनों कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा उन्हें ‘हवाबाज’ कहे जाने पर पलटवार करते हुए कहा कि हवालाबाजों की जमात ने लोकतंत्र में रुकावट डालने की कोशिश की है। वे देश के विकास में बाधा डाल रहे हैं।

मोदी मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में गुरुवार को तीन दिवसीय 10वें विश्व हिंदी सम्मेलन का उद्घाटन करने पहुंचे थे। उन्होंने उद्घाटन से पूर्व स्टेट हेंगर पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने संसद का मानसून सत्र नहीं चलने देने के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया। हालांकि उन्होंने इस क्रम में पार्टी का नाम नहीं किया। उन्होंने कहा, “लगभग सभी दल इस बात से सहमत थे कि संसद की कार्यवाही चलनी चाहिए, लेकिन एक दल है कि मानता ही नहीं है।”

उन्होंने कहा, “हमने सत्रावसान इसलिए नहीं किया था, क्योंकि हमें लगता था कि वे मान जाएंगे। लेकिन ऐसा नहीं हुआ।” मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उसके द्वारा सदन न चलने देने की वजह बताते हुए कहा, “संसद एक के बाद एक महत्वपूर्ण फैसले ले रही थी। कालेधन का काठोर कानून बनाने से हवालाबाज परेशान थे और उनके पैरों के नीचे की जमीन खिसक रही थी, उन पर संकट मंडरा रहा था। इसी के चलते हवालाबाजों की जमात ने लोकतंत्र में रुकावट पैदा करने की कोशिश की।”

प्रधानमंत्री ने भरोसा दिलाया कि वह लोकतंत्र की मर्यादा का पालन करते हुए जनता की आकांक्षाओं को पूरा करेंगे। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा, “देश के बड़े अर्थशास्त्री कहते हैं कि ऐसा काम करें, जिससे बड़ा धमाका हो, लेकिन मेरा स्वभाव ऐसा नहीं है। हमें हर घर को गैस सिलेंडर देना है, इसलिए उसे जनधन योजना एवं आधार कार्ड से जोड़ा गया है, ऐसा होने से सब्सिडी की राशि दलालों को नहीं मिल पा रही है। अब 19 हजार करोड़ रुपये सरकार की तिजोरी में जाएंगे। अब यही हवालाबाज लोग हमारा हिसाब मांग रहे हैं।”

इस दौरान मोदी ने कांग्रेस को जनादेश का सम्मान करने की भी नसीहत दी और कहा, “लोकतंत्र में राजनीतिक दल की कसौटी चुनाव होते हैं। कभी संसद में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दो सांसद होते थे। तब संसद में हमारा मजाक उड़ाया जाता था। लेकिन अब हमारा मजाक उड़ाने वाला दल 400 से 40 पर सिमट गया है।”

इससे पहले, मोदी सुबह 9.30 बजे वायु सेना के विशेष विमान से भोपाल पहुंचे। स्टेट हेंगर पर भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के बाद वह विश्व हिंदी सम्मेलन का उद्घाटन करने माखनलाल चतुर्वेदी नगर पहुंचे और फिर दोपहर 12 बजे नई दिल्ली के लिए रवाना हो गए।

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending