Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

500, दो हजार के नए नोट शुक्रवार से एटीएम पर मिलेंगे

Published

on

Loading

two thousand noteनई दिल्ली। एटीएम के शुक्रवार को पुन: खुलने पर सौ रुपये के नोटों में बड़ी राशि चुकाने की उसकी क्षमता को लेकर घबड़ाहट के बीच वित्त सचिव अशोक लवासा ने बुधवार को स्पष्ट किया कि धन राशि निकालने हेतु 500 और 2000 रुपये मूल्य के नए नोट भी लोगों के लिए उपलब्ध होंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मंगलवार को 500 और 1000 रुपये मूल्य के नोटों के विमुद्रीकरण के बाद यह घबराहट पैदा हुई है। घोषणा के बाद लेन-देन के लिए लोगों को 100 रुपये मूल्य के नोट प्राप्त करने में काफी कठिनाई हुई।

लवासा ने कहा, कोई कठिनाई नहीं होगी, क्योंकि 500 और 2000 रुपये के नोट सभी एटीएम पर 11 नवम्बर से उपलब्ध होंगे।

सरकार ने पहले मंगलवार को घोषणा की थी कि सभी एटीएम दो दिनों के लिए बंद रहेंगे। जब शुक्रवार को एटीएम खुलेंगे तो एक व्यक्ति एकल कार्ड के जरिए 18 नवम्बर तक 2000 रुपये प्रतिदिन निकाल सकता है।

इसके बाद सीमा बढ़ा कर प्रतिदिन चार हजार रुपये कर दी जाएगी। लवासा ने कहा, भारतीय रिजर्व बैंक जारी होने वाले नए नोटों की बराबर निगरानी करेगा। 500 और 1000 रुपये मूल्य के नए नोटों की आपूर्ति बढऩे के बाद नकद निकासी सीमा समाप्त कर दी जाएगी।

आरबीआई के आंकड़ों के अनुसार, भारत में 17,54,000 करोड़ रुपये मूल्य की मुद्राएं संचरण में हैं, जिनमें 45 प्रतिशत 500 रुपये मूल्य के और 39 प्रतिशत 1000 रुपये मूल्य के नोट शामिल हैं।

दूसरे शब्दों में, 16,32,0000 करोड़ रुपये मूल्य की मुद्राओं का विमुद्रीकरण हुआ है।

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending