Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

आध्यात्म

कृष्ण से परे कुछ नहीं है, सब उन्हीं में समाहित है

Published

on

Loading

kripalu ji maharaj

उसने कहा कि देखो भगवान् शंकर जिनकी रिद्धि सिद्धि नौकरानी हैं वो बेचारे नंगे रहते हैं, उनको कपड़ा नहीं मिलता पहनने को, कहीं जंगल वंगल में कोई जानवर मर गया शेर वेर तो उसकी छाल से ढक लेते हैं और आम तौर से तो नंगे रहते हैं। ‘महाहिशयनं हरेः।‘  हम लोग देखो चाहे वो सौ रुपये की खटोली हो चाहे एक करोड़ का हो पलंग, हाँ खाट पर सोते हैं हम लोग और भगवान् विष्‍णु को साँप पर सोना पड़ा। उनको पलंग नहीं मिला। भला साँप के ऊपर किसी को नींद आयेगी? वो तो टेढ़ा मेढ़ा होता है न। जब साँप यों करके और वो शय्या बना होगा, तो वो कोई डनलप का गद्दा तो नहीं था, एक सा। लेकिन अब क्‍या करें जो भाग्‍य में लिखा है वो। हाँ।

तो श्रीकृष्‍ण ही परात्‍पर ब्रह्म हैं इसलिये उनकी भक्ति करना है। गीता भी यही कहती है-

मत्‍तः परतरं नान्‍यत्किंचिदस्ति धनंजय।

(गीता 7-7)

मुझसे परे कुछ नहीं अर्जुन!-

अहं सर्व स्‍य प्रभवो मत्‍तः सर्वं प्रवर्तते।

(गीता 10-8)

अहं कृत्‍ स्‍न स्‍य जगतः प्रभवः प्रलयस्‍तथा।

(गीता 7-6)

अथवा बहुनैतेन किं ज्ञातेन तवार्जुन।

विष्‍टभ्‍याहमिदं कृत्‍ स्‍नमेकांशेन स्थितो जगत् ।।

(गीता 10-42)

जिसे वेदों ने कहा-

पादोऽस्‍य विश्‍ वाभूतानि त्रिपादस्‍यामृतं दिवि।

(पुरुषसूक्‍त-3)

उसी का अनुवाद-

परं ब्रह्म परं धाम पवित्रं परमं भवान् ।

पुरुषं शाश्‍ वतं दिव्‍यमादिदेवमजं विभुम् ।।

(गीता. 10-12)

भागवत भी कहती है-

द्रव्‍यं कर्म च कालश्‍च स्‍वभावो जीव एव च।

वासुदेवात्‍परो ब्रह्मन्‍ न चान्‍योऽर्थोऽस्ति तत्‍त्‍वतः ।।

(भाग. 2-5-14)

सर्वेषामपि सस्‍तूनां भावार्थो भवति स्थितः।

तस्‍यापि भगवान् कृष्‍णः किमतद् वस्‍तु रूप्‍यताम् ।।

(भाग. 10-14-57)

कृष्‍ण से परे कुछ है ही नहीं, सब उन्‍हीं में है समाहित। यों बोल दो सब श्री कृष्‍ण हैं। अरे ऐसे कैसे बोल दें। अरे बोला है भागवत ने-

न चान्‍तर्न बहिर्यस्‍य न पूर्वं नापि चापरम् ।

पूर्वापरं बहिश्‍ चान्‍तर्जगतो यो जगच्‍ च यः।।

(भाग. 10-9-13)

श्रीकृष्‍ण ब्रह्म किसे कहते हैं, परिभाषा किया है, जिसका भीतर न हो, बाहर न हो। किसी लिमिटेड वस्‍तु का भीतर होता है और बाहर होता है। जो ये सब एक ही है तो उसका भीतर बाहर क्‍या होगा?-

न चान्‍तर्न बहिर्यस्‍य न पूर्वं नापि चापरम् ।

(भाग. 10-9-13)

IANS News

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शिया मुसलमानों से भरी पैसेंजर वैन पर आतंकी हमला, 50 की मौत

Published

on

Loading

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शिया मुसलमानों से भरी एक पैसेंजर वैन पर हुए आतंकी हमले में 50 करीब लोगों की मौत हो गई। ये घटना खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के कुर्रम जिले की है। पाकिस्तान की उत्तर-पश्चिमी सीमा पर लगे अफगानिस्तान के साथ पाराचिनार जिले में अक्सर हिंसा का अनुभव होता रहता है। इसके सुन्नी और शिया मुस्लिम समुदाय जमीन और सत्ता पर काबिज हैं।

इस क्षेत्र के शिया अल्पसंख्यक हैं, उन्हें 241 मिलियन की आबादी वाला मुख्य रूप से सुन्नी मुस्लिम राष्ट्र भी कहा जाता है। स्थानीय पुलिस अधिकारी अजमत अली का इस मामले में बयान सामने आया है, उन्होंने बताया कि कुछ गाड़ियां एक काफिले में पाराचिनार शहर से खैबर पख्तूनख्वा की राजधानी पेशावर की ओर जा रही थी।

इस दौरान बीच रास्ते में काफिले पर हमला हो गया। प्रांतीय मंत्री आफताब आलम ने कहा है कि अधिकारी हमले में शामिल लोगों का पता लगाने के लिए जांच कर रहे हैं। साथ ही गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने गोलीबारी को आतंकवादी हमला बताया। वहीं प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने हमले की निंदा की और कहा कि निर्दोष नागरिकों की हत्या के पीछे के लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।

Continue Reading

Trending