प्रादेशिक
इफको जल्द लांच करेगी मोबाइल एप
आंवला (बरेली)। किसानों की सबसे बडी सहकारी संस्था, इफको जल्द ही एक मोबाइल ‘एप्प‘ लांच करने जा रही है जिसे डाउन लोडकर आप मोबाइल से भी इफको को सुझाव भेज सकते हैं इफको की प्रगति के लिए अगर आपके मन एक छोटा सा भी आइडिया है चल रहा है तो उसके लिए तनिक भी देर न करें क्योंकि एक बेहतर सुझाव इफको कर्मियों को मालामाल कर सकता है। यदि आपके एक सुझाव से इफको को सलाना एक करोड़ से ज्यादा की बचत होती है तो बचत का कुछ हिस्सा इफको कर्मी को भी जरुर मिलेगा। आँवला इकाई में चल रहे तीन दिवसीय इनोवेशन एंड क्रियेटिव मीट के समापन पर वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक अनिल कुमार माहेश्वरी ने बताया कि इफको के प्रबंध निदेशक डा.उदय शंकर अवस्थी की महत्वाकांक्षी ‘सुझाव योजना‘ नये सिरे से लागू की जा रही है इफको की प्रगति के लिए काफी महत्वपूर्ण कदम है इसमें संस्था के विकास के लिए जनसमूह की भागीदारी बेहद जरुरी है। संस्था की प्रगति के लिए इफको कर्मी के मन में कोई भी सुझाव आता है तो उसे अवश्य प्रंबधन के सामने रखें।
माहेश्वरी ने इस बात पर जोर दिया कि एक अप्रैल से लागू होने वाली इस महात्वाकांक्षी योजना में इफको कर्मी पच्चीस हजार रुपये तक का आकृर्षक पुरस्कार जीत सकते हैं। माहेश्वरी ने बताया कि अभी तक कार्यस्थल पर ही इफको कर्मी सुझाव आते हैं पर मोबाइल एप्प से सुझाव योजना लागू होने से वह कहीं से भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए बनाये गये क्वाडिनेटर यह सुनिश्चित करें की बेहतर सुझाव के लिए जनसमूह की भागीदारी बढ़े। आँवला संयत्र के ट्रेनिंग अनुभाग में चल रहे तीन दिवसीय इनोवेशन एंड क्रियेटिव मीट में इफको कर्मियों से इस विषय पर खुल कर चर्चा की। इस मीट में बडी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। इंडियन नेशनल सजेशन स्कीम आफ इंडिया, INSSAN से आये हुए गेस्ट फैक्लटी के के सिंह, वी के श्रीवास्तव और इफको मुख्यालय से आये सुझाव योजना के प्रमुख सलाहकार सत्य प्रकाश ने प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते है कहा कि आंवला इकाई ने हर वर्ष की तरह सबसे ज्यादा सुझाव दिये हैं जरुरत है कि मुहिम बनाकर अगर हम इसे जारी रखें।
आँवला इकाई के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक अनिल कुमार माहेश्वरी ने बेहतर सुझाव के लिए चुने गये विजयी प्रतिभागियों में ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह, जे एस घरचा, धीरज गांधी, रोशन लाल, अरविंद कुमार, वी के बिष्ट, तेजवीर सिंह, देवेन्द्र कुमार सिंह, मनोज कुमार मलिक, अनूप, के.एम सिंह, आर के गाइड को प्रमाण पत्र और प्रतीक चिन्ह प्रदान किया। विश्व की सबसे बडी सहकारी संस्था, इंडियन फारमर्स फर्टिलाइजर कोआपरेटिव लिमिटेड, इफको ‘सुझाव योजना‘ के तहत देश के सभी सयत्रों में इण्डियन नेशनल सजेशन स्कीम आफ इंडिया, INSSAN के सहयोग से कार्यक्रम आयोजित कर रही है जिससे ज्यादा से ज्यादा इफको कर्मियों को भागीदारी बढ़े।
इनोवेशन एंड क्रियेटिव मीट के समापन पर वरिष्ठ महाप्रबन्धक जी. के. गौतम, संयुक्त महाप्रबन्धक (आई ) रवि अग्निहोत्री, संयुक्त महाप्रबन्धक (विद्युत) महमूद आलम जी,संयुक्त महाप्रबन्धक (उपयोगिता) अतुल गर्ग, आईसी झा, एन पी राव, मांतगी कुमार, एस.के.गुप्ता, हरीश रावत, आर डी यादव, आर आर सेठ, ओपी माथुर, सत्य प्रकाश वर्मा, सीएम नाथ, जी.पुरुषोत्तमन, जनसम्पर्क अधिकारी विनीत शुक्ला सहित बडी संख्या में इफको के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
18+
जियो ने जोड़े सबसे अधिक ‘एक्टिव सब्सक्राइबर’- ट्राई
नई दिल्ली| भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक, रिलायंस जियो ‘एक्टिव सब्सक्राइबर’ जोड़ने के मामले में सबसे आगे है। सितंबर महीने में जियो ने करीब 17 लाख ‘एक्टिव सब्सक्राइबर’ जोड़े। समान अवधि में भारती एयरटेल ने 13 लाख तो वोडाफोन आइडिया (वीआई) ने 31 लाख के करीब ग्राहक गंवा दिए। ‘एक्टिव सब्सक्राइबर’ जोड़ने के मामले में जियो लगातार दूसरे महीने नंबर वन बना हुआ है। एयरटेल और वोडाआइडिया के ‘एक्टिव सब्सक्राइबर’ नंबर गिरने के कारण पूरे उद्योग में सक्रिय ग्राहकों की संख्या में गिरावट देखी गई, सितंबर माह में यह 15 लाख घटकर 106 करोड़ के करीब आ गई।
बताते चलें कि टेलीकॉम कंपनियों का परफॉर्मेंस उनके एक्टिव ग्राहकों की संख्या पर निर्भर करता है। क्योंकि एक्टिव ग्राहक ही कंपनियों के लिए राजस्व हासिल करने का सबसे महत्वपूर्ण जरिया है। हालांकि सितंबर माह में पूरी इंडस्ट्री को ही झटका लगा। जियो, एयरटेल और वीआई से करीब 1 करोड़ ग्राहक छिटक गए। मतलब 1 करोड़ के आसपास सिम बंद हो गए। ऐसा माना जा रहा है कि टैरिफ बढ़ने के बाद, उन ग्राहकों ने अपने नंबर बंद कर दिए, जिन्हें दो सिम की जरूरत नहीं थी।
बीएसएनएल की बाजार हिस्सेदारी में भी मामूली वृद्धि देखी गई। इस सरकारी कंपनी ने सितंबर में करीब 15 लाख वायरलेस डेटा ब्रॉडबैंड ग्राहक जोड़े, जो जुलाई और अगस्त के 56 लाख के औसत से काफी कम है। इसके अलावा, बीएसएनएल ने छह सर्किलों में ग्राहक खो दिए, जो हाल ही की वृद्धि के बाद मंदी के संकेत हैं।
ट्राई के आंकड़े बताते हैं कि वायरलाइन ब्रॉडबैंड यानी फाइबर व अन्य वायरलाइन से जुड़े ग्राहकों की कुल संख्या 4 करोड़ 36 लाख पार कर गई है। सितंबर माह के दौरान इसमें 7 लाख 90 हजार नए ग्राहकों का इजाफा हुआ। सबसे अधिक ग्राहक रिलायंस जियो ने जोड़े। जियो ने सितंबर में 6 लाख 34 हजार ग्राहकों को अपने नेटवर्क से जोड़ा तो वहीं एयरटेल मात्र 98 हजार ग्राहक ही जोड़ पाया। इसके बाद जियो और एयरटेल की बाजार हिस्सेदारी 32.5% और 19.4% हो गई। समान अवधि में बीएसएनएल ने 52 हजार वायरलाइन ब्राडबैंड ग्राहक खो दिए।
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख
-
उत्तराखंड2 days ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ
-
राजनीति2 days ago
महाराष्ट्र विस चुनाव: सचिन ने डाला वोट, बोले- सभी लोग बाहर आकर मतदान करें
-
मध्य प्रदेश2 days ago
24 से 30 नवंबर तक यूके और जर्मनी प्रवास पर रहेंगे सीएम मोहन यादव, प्रदेश में निवेश लाना है मकसद
-
प्रादेशिक2 days ago
यूपी उपचुनाव : मुजफ्फरनगर जिले की मीरापुर सीट पर बवाल, पुलिस ने संभाला मोर्चा
-
अन्य राज्य3 days ago
महाराष्ट्र और झारखंड में वोटिंग करने के लिए पीएम मोदी ने की खास अपील
-
प्रादेशिक2 days ago
नई दिल्ली में भव्य ‘महाकुंभ कॉन्क्लेव’ का आयोजन करेगी योगी सरकार
-
बिहार2 days ago
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार निकालेंगे महिला संवाद यात्रा, 225 करोड़ रुपए खर्च करने का प्रस्ताव