मुख्य समाचार
किसान पानी बचाएं, प्रौद्योगिकी अपनाएं : प्रधानमंत्री
नई दिल्ली| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को किसानों से कहा कि उपज बढ़ाने के लिए वे प्रौद्योगिकी अपनाएं और जल संरक्षण करें। मोदी ने अपने मासिक रेडियो प्रसारण ‘मन की बात’ की 18वीं कड़ी में कहा, “सरकार मनरेगा के जरिए पांच लाख नए तालाब बनाना चाहती है। वर्षा जल संग्रहण के लिए ये हमारी संपत्तियां होंगी, जिससे किसानों को कम बारिश के दिनों में सिंचाई की सुविधा मिलेगी।” मोदी ने कहा कि तालाब को साफ रखना जरूरी है, ताकि अधिक जल का संग्रहण हो सके। उन्होंने किसानों को ‘किसान सुविधा एप’ डाउनलोड करने और उसका उपयोग करने का सुझाव दिया। यह एप उपज बढ़ाने के लिए कृषि और नई प्रौद्योगिकी से संबंधित सभी सूचनाएं देगा। मोदी ने कहा, “डिजिटल भारत अभियान के तहत हम किसानों को ‘किसान सुविधा एप’ देने जा रहे हैं। यदि आप इस एप को अपने मोबाइल में डाउनलोड करेंगे, तो मौसम अनुमान, ताजातरीन कृषि रसायन और क्षेत्र में हुए अन्य विकास की सूचनाएं आसानी से आपको मिलेंगी। आपको फसल मूल्य और उसके बाजार की स्थिति की बेहतर जानकारी मिल सकेगी।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक रेडियो प्रसारण ‘मन की बात’ की 18वीं कड़ी
उन्होंने कहा, “यह गलत धारणा है कि इन सुविधाओं का उपयोग सिर्फ शहरी युवा ही कर सकते हैं।” उन्होंने कहा कि मोबाइल एप का उपयोग करने में यदि कोई दिक्कत होती है, तो मेरे पास शिकायत भेजिए। मोदी ने किसानों को रासायनिक ऊर्वरकों का कम उपयोग करने की भी सलाह दी, क्योंकि इसके अधिक उपयोग से मिट्टी की उर्वरा शक्ति घट रही है और देशवासियों को नुकसान हो रहा है। विश्व स्वास्थ्य दिवस (सात अप्रैल) का हवाला देते हुए उहोंने देश से मधुमेह बीमारी खत्म करने की अपील की और लोगों से योगासन तथा व्यायाम करने के लिए कहा। मोदी ने कहा, “मधुमेह को अभी पराजित कीजिए। देश में 2014 में करीब 6.5 करोड़ लोग मधुमेह के शिकार थे। यह रोग अपने साथ और भी समस्याएं लाती है और यह देश में एक-तिहाई मृत्यु का कारण है।” तपेदिक के प्रसार के बारे में उन्होंने कहा कि कोई भी संकेत मिलते ही लोगों को जांच कराने में देरी नहीं करनी चाहिए।
मोदी ने कहा, “देश में 13 हजार माइक्रोस्कोपी केंद्र और चार लाख डॉट्स प्रदाता मुफ्त में दवा दे रहे हैं।” मोदी ने देश के पर्यटन स्थलों को अधिक आकर्षक बनाने और अधिकाधिक पर्यटकों को आकर्षित करने की जरूरत पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि पर्यटन में लाखों युवाओं को रोजगार देने की क्षमता है। प्रधानमंत्री ने पर्यावरण अनुकूल खनन पर्यटन सर्किट का विकास करने के लिए वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड नागपुर की प्रशंसा भी की।
मुख्य समाचार
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.
शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव
अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।
-
उत्तराखंड2 days ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख
-
राजनीति2 days ago
महाराष्ट्र विस चुनाव: सचिन ने डाला वोट, बोले- सभी लोग बाहर आकर मतदान करें
-
प्रादेशिक2 days ago
यूपी उपचुनाव : मुजफ्फरनगर जिले की मीरापुर सीट पर बवाल, पुलिस ने संभाला मोर्चा
-
मध्य प्रदेश2 days ago
24 से 30 नवंबर तक यूके और जर्मनी प्रवास पर रहेंगे सीएम मोहन यादव, प्रदेश में निवेश लाना है मकसद
-
अन्य राज्य2 days ago
महाराष्ट्र और झारखंड में वोटिंग करने के लिए पीएम मोदी ने की खास अपील
-
प्रादेशिक2 days ago
नई दिल्ली में भव्य ‘महाकुंभ कॉन्क्लेव’ का आयोजन करेगी योगी सरकार
-
बिहार2 days ago
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार निकालेंगे महिला संवाद यात्रा, 225 करोड़ रुपए खर्च करने का प्रस्ताव