Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

झंडा मेले की तैयारियां जोरों पर, रूट डायवर्ट

Published

on

झंडा मेले की तैयारियां जोरों पर, रूट डायवर्ट, देहरादून

Loading

झंडा मेले की तैयारियां जोरों पर, रूट डायवर्ट, देहरादून

देहरादून। जिला पुलिस ने झंडा मेले के आयोजन को लेकर सुरक्षा तैयारियां पूरी कर ली हैं। इसके लिए मेले के आसपास से गुजरने वाली सड़कों का रूट डायवर्ट किया गया है। अब तक यहां लगभग तीन लाख श्रद्धालु पहुंच चुके हैं और कल झंडा आरोहण तक यह संख्या लगभग 10 लाख तक पहुंचने के आसार हैं। आज से शुरू हो रहे इस मेले में प्रदेश तथा प्रदेश के बाहर से काफी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। उधर, द्रोणनगरी का ऐतिहासिक झंडा मेले के लिए गिलाफों की तैयारी की जा रही हे। विभिन्न स्थानों से आई महिला संगतें गिलाफ सिलाई कर रही हैं। वहीं पंजाब समेत विभिन्न राज्यों से संगतों ने दरबार साहिब पहुंचकर महंत देवेन्द्र दास से आर्शीवाद प्राप्त किया।

2018 तक झंडा साहिब को दर्शनी गिलाफ चढ़ाने की हो चुकी है बुकिंग

ज्ञात हो कि इस बार दर्शनी गिलाफ पंजाब के रोपड़ जिला निवासी बहादुर सिंह चढ़ायेंगे, उनके पिता ने 25 वर्ष पूर्व इसकी बुकिंग कराई थी। वर्ष 2018 तक झंडा साहिब को दर्शनी गिलाफ चढ़ाने के बुकिंग हो चुकी है जबकि सनील गिलाफ की बुकिंग 2038 तक हो चुकी है। आज 28 मार्च  को दून के ऐतिहासिक झंडे के आरोहण के साथ ही इस मेले की शुरुआत होगी। इसके लिए दरबार साहिब में विशेष तैयारियां की जा रही हैं। झंडे के आरोहण के लिए पंजाब, हरियाणा समेत विभिन्न राज्यों से संगतें यहां पहुंच चुकी हैं। दरबार साहिब में संगतों के आने से काफी चहल पहल हो गयी है। विभिन्न क्षेत्रों से आने वाली संगतों के ठहरने और भोजन की व्यवस्था की जा रही है। दरबार साहिब के आसपास दुकानें सज गयी हैं।

इस मेले के दौरान काफी संख्या में श्रद्धालुओं के सम्मिलित होने से इस क्षेत्र में पैदल यात्रियों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ता है, इसके लिए पुलिस ने अतिरिक्त इंतजाम किये हैं। सहारनपुर चैक से बल्लीवाला चैक की ओर जाने वाले विक्रम वाहन तथा सिटी बसों के रूट को डायवर्ट किया गया है।

प्रादेशिक

IPS अधिकारी संजय वर्मा बने महाराष्ट्र के नए डीजीपी, रश्मि शुक्ला के ट्रांसफर के बाद मिली जिम्मेदारी

Published

on

Loading

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नए डीजीपी का कार्यभार IPS संजय वर्मा को सौंपा गया है। आईपीएस संजय वर्मा को केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है। कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव है। उससे पहले चुनाव आयोग ने राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले की शिकायत मिलने के बाद डीजीपी रश्मि शुक्ला के तबादले का आदेश दिया था।

कौन हैं IPS संजय वर्मा?

IPS संजय वर्मा 1990 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वह महाराष्ट्र में वर्तमान में कानून और तकनीकी के डीजी के रूप में कार्यरत रहे। वह अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त पुलिस सेवा से रिटायर होंगे। दरअसल, डीजीपी रश्मि शुक्ला को लेकर सियासी दलों के बीच पिछले कुछ समय से माहौल गर्म था। कांग्रेस के बाद उद्धव गुट की शिवसेना ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उन्हें हटाने की मांग की थी।

कांग्रेस ने रश्मि शुक्ला की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से उन्हें महानिदेशक पद से हटाने की मांग की थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने उन पर आरोप लगाया था कि वह बीजेपी के आदेश पर सरकार के लिए काम कर रही हैं।

Continue Reading

Trending