Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

केरल मंदिर अग्निकांड में मरने वालों की संख्या 96 हुई

Published

on

केरल के कोल्लम जिले के परावूर स्थित पुत्तिंगल मंदिर में अग्निकांड, मरने वालों की संख्या 96 हुई, आतिशबाजी से लगी भीषण आग, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी

Loading

केरल के कोल्लम जिले के परावूर स्थित पुत्तिंगल मंदिर में अग्निकांड, मरने वालों की संख्या 96 हुई, आतिशबाजी से लगी भीषण आग, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी

कोल्लम| केरल में कोल्लम जिले के परावूर स्थित पुत्तिंगल मंदिर में रविवार तड़के आतिशबाजी से लगी भीषण आग में मरने वालों की संख्या बढ़कर 96 हो गई है, जबकि 350 से अधिक घायल हो गए हैं। प्रधानमंत्री ने इस हादसे में मरने वालों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की। यह अग्निकांड रविवार तड़के 3.30 बजे हुआ। आग पर काबू पा लिया गया है और मलबे को हटाने के लिए भारी उपकरणों का इस्तेमाल किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी सहित कई अन्य नेता स्थिति का जायजा लेने यहां पहुंचने वाले हैं। मंदिर केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम से करीब 60 किलोमीटर दूर कोल्लम जिले के परावूर में है। इस हादसे में 350 से अधिक लोग घायल हो गए, जिनका इलाज कोल्लम और तिरुवनंतपुरम जिलों के 12 अस्पतालों में चल रहा है। मोदी ने केरल के मुख्यमंत्री ओमन चांडी से बात की है, जो घटनास्थल के लिए रवाना हो चुके हैं।

कोल्लम जिले के पुत्तिंगल मंदिर में आतिशबाजी से लगी भीषण आग

मोदी ने ट्वीट किया, “कोल्लम में हुई दुर्भाग्यपूर्ण त्रासदी के कारण उत्पन्न स्थिति का जायजा लेने के लिए मैं जल्द ही केरल पहुंचूंगा।” केरल के राज्यपाल पी. सदाशिवम ने हादसे पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने एक बयान में कहा, “इस तरह की दुखद घटनाएं त्योहारों के दौरान कड़े सुरक्षा उपायों की आवश्यकता बताते हैं।” चांडी ने बताया कि कोल्लम में रविवार को मंत्रिमंडल की एक आपात बैठक होगी, जिसमें इस मामले की जांच तथा इससे संबद्ध अन्य बातों का फैसला लिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने एक ट्वीट में कहा कि राज्य में चुनाव के समय को ध्यान में रखते हुए उन्होंने पीड़ितों की सहायता की अनुमति के लिए मुख्य सचिव को निर्वाचन आयोग को एक पत्र लिखने के लिए कहा है। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी चांडी से बात की और अग्निकांड पर गहरी संवेदना जताई।

प्रधानमंत्री मोदी ने जताया गहरा शोक, जाएंगे केरल

घटनास्थल पर मौजूद केरल के गृह मंत्री रमेश चेन्नीथला ने संवाददाताओं को बताया कि सरकार पीड़ितों को सहायता मुहैया कराने के लिए हर प्रयास कर रही है। यहां आतिशबाजी के लिए अनुमति मिली थी या नहीं, इस बारे में पूछे जाने पर चेन्नीथला ने कहा, “इस पर कोल्लम में होने वाली मंत्रिमंडल की आपात बैठक में चर्चा की जाएगी। फिलहाल हमारी प्राथमिकता पीड़ितों को मदद मुहैया कराने की है।” मंदिर परिसर में चल रहे उत्सव को कवर कर रहे एशियानेट न्यूज टीवी के लल्लू एस.पिल्लई ने आईएएनएस को बताया कि यह भयावह घटना होने में बस चंद मिनट लगे। पिल्लई ने कहा, “मैं अपने दोस्त के घर की छत से लगभग 150 मीटर की दूरी से इस आयोजन को देख रहा था। आतिशबाजी हो रही थी। इसी बीच एक जले हुए पटाखे की चिंगारी उस इमारत में जा गिरा, जहां उच्च क्षमता के पटाखे रखे हुए थे। कुछ ही मिनटों में इमारत ढहने लगी और हमने वहां कंपन महसूस किया।”

पिल्लई ने कहा, “इसके बाद वहां एकदम से कोहराम मच गया। कंकरीट के टुकड़े पूरी जगह में फैल गए। यहां तक कि 500 से अधिक दूरी पर टैक्सी स्टैंड पर भी कंकरीट के टुकड़े पाए गए।” वहां से आधे किलोमीटर के दायरे में आने वाले कई मकान भी क्षतिग्रस्त हो गए। तिरुवनंतपुरम मेडिकल कॉलेज के प्रधान अध्यापक थॉमस मैथ्यू ने कहा कि अस्पताल में करीब 100 घायलों का इलाज चल रहा है। मैथ्यू ने कहा, “घायलों में से 45 को भर्ती किया गया है और कई लोगों के हाथों और पैरों की हड्डियां टूट गई हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है। यहां 11 मृत लोगों को लाया गया और अन्य दो की यहां पहुंचने के बाद मौैत हो गई।” हादसे को देखते हुए सभी राजनीतिक पार्टियों ने रविवार को अपने चुनावी कार्यक्रम रद्द कर दिए।

मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के राज्य सचिव कोदियारी बालकृष्णन ने राजधानी तिरुवनंतपुरम में स्थित अस्पताल में घायलों की स्थिति का जायजा लेने के बाद संवाददाताओं से कहा, “हमने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं से पीड़ितों को सहायता देने के लिए हर प्रकार का प्रयास करने के लिए कहा है।” भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के सभी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया, जो रविवार को पथ्नामथ्त्तिा में पार्टी के चुनावी अभियान का आगाज करने वाले थे। वह घायलों को देखने अस्पताल पहुचने वाले हैं। प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष वी. एम. सुधीरन ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को रविवार को चुनाव से संबंधित सभी कार्यक्रम रोकने के आदेश दिए। कोल्लम से लोकसभा सदस्य एन.के.प्रेमचंद्रन ने घटनास्थल का दौरा किया और घायलों को उचित मुआवजे के साथ नि:शुल्क इलाज दिए जाने की मांग की।

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending