Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

टाटा सोशल इंटरप्राइज चैलेंज सेमिनार संपन्न

Published

on

Loading

नोएडा। नोएडा और एनसीआर क्षेत्र के विभिन्न कालेजों से आए छात्रों के साथ टाटा सस्टैनबिलिटी ग्रुप के प्रमुख शंकर वेंकटेश्वटरन, शिव नाडर यूनिवर्सिटी के स्कूल आफ मैनेजमेंट ऐंड आंत्रप्रेन्योरशिप विभाग के प्रो. प्रदीप मेहरा, शिव नाडर यूनिवर्सिटी के स्कूल आफ मैनेजमेंट ऐंड आंत्रप्रेन्योरशिप के निदेशक प्रो. शेखर चौधरी, आईआईएम कलकत्ता के डीन (न्यू इनीशि एटिव्स ऐंड एक्सटर्नल रिलेशंस) प्रो. अशोक बनर्जी, आईआईएम कलकत्ता के प्रो. देवी विजय और जयपुर रग्स फाउंडेशन के सीईओ समीर चतुर्वेदी और प्रवाह की बोर्ड सदस्य सुश्री कामिनी प्रकाश ने नोएडा के शिव नाडर यूनिवर्सिटी के स्कूल आफ मैनेजमेंट ऐंड आंत्रप्रेन्योरशिप विभाग में ‘थिंकिंग सोशल’ विषय पर टाटा सोशल इंटरप्राइज चैलेंज सेमिनार में शिरकत की।

दिन भर चले टाटा सोशल इंटरप्राइज चैलेंज सेमिनार में नोएडा और एनसीआर क्षेत्र के विभिन्न कालेजों के करीब 100 छात्रों ने उपस्थिति दर्ज कराई। सेमिनार में टाटा सन्स के टाटा सस्टैनबिलिटी ग्रुप के प्रमुख श्री शंकर वेंकटेष्वरन, आईआईएम कलकत्ता के डीन (न्यू इनीशि एटिव्स ऐंड एक्सटर्नल रिलेशंस) प्रो. अशोक बनर्जी, आईआईएम कलकत्ता के प्रो. देवी विजय, प्रवाह की बोर्ड सदस्य सुश्री कामिनी प्रकाश, जयपुर रग्स फाउंडेशन के सीईओ समीर चतुर्वेदी, सखा कंसल्टिंग विंग्स प्रा. लि. की निदेशक और आज़ाद फाउंडेशन, शिव नाडर यूनिवर्सिटी की ट्रस्टी सुश्री मीनू वढेरा, शिव नाडर यूनिवर्सिटी के स्कूल आफ मैनेजमेंट ऐंड आंत्रप्रेन्योरशिप के निदेशक प्रो. शेखर चौधरी सहित कई अन्य प्रतिष्ठित वक्ताओं ने छात्रों को संबोधित किया और उन्हें तेजी से बदलती वैष्विक अर्थव्यवस्था में सामाजिक उद्यमशीलता की अवधारणा से परिचित कराया।

इस अवसर पर प्रो. अशोक बनर्जी ने कहा, ‘‘इस आयोजन का मुख्य मकसद छात्रों के बीच सामाजिक उद्यमशीलता के प्रति जागरूकता पैदा करने के साथ ही यह उम्मीद है कि इनमें से कुछ छात्र उद्यमषीलता के इस प्रारूप को बतौर करियर अपनाएं। शिव नाडर यूनिवर्सिटी और एनसीआर के कालेजों के करीब 100 छात्रों ने आज इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। सामाजिक उद्यमियों ने भारत में इस तरह के उद्यमों की जरूरत को रेखांकित किया और और किसी के सपने को पूरा करने के जुनून की जरूरत का भी जिक्र किया।

छात्रों को संबोधित करते हुए शंकर वेंकटेश्वतरन ने कहा, ‘‘इस तरह के मंच में ज्यादा से ज्यादा संख्या में युवा सामने आ रहे हैं और सामाजिक उद्यमियों के कार्यों से प्रेरित हो रहे हैं, ऐसे में सर्वश्रेश्ठ मस्तिश्क वास्तविक समस्याओं को हल करने में अपनी प्रतिभा का इस्तेमाल करेगा और दुनिया को हम सभी के लिए एक बेहतरीन जगह बनाएगा।’’

टाटा समूह और भारतीय प्रबंध संस्थान कलकत्ता (आईआईएमसी) की एक संयुक्त पहल टाटा सोशल इंटरप्राइज चैलेंज (टीएसईसी) एक राश्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता है, जिसके जरिये भारत के सर्वाधिक होनहार युवा सामाजिक उद्यमियों की तलाश  करना है। इस प्रतियोगिता में ऐसे सामाजिक उद्यमियों को आमंत्रित किया जाता है, जिन्होंने शुरूआती दौर में वेंचर षुरू किया हो या जिनके पास ऐसा कोई विचार प्रमाण के साथ मौजूद हो जिससे भारत में स्थायी सामाजिक प्रभाव डाला जा सके। अगर कोई इस मानदंड को पूरा करता हो तो वे अपनी कारोबारी योजना को प्रतियोगिता के लिए जमा करा सकता है। सोशल वेंचर कैपटलिस्ट्स (वीसी), सोशल आंत्रप्रेन्योर्स और आईआईएम कलकत्ता के फैकल्टी जैसे प्रतिष्ठित निर्णायक मंडल बेहतरीन वेंचर्स को तीन चरणों की प्रक्रिया के बाद छांटेंगे।

टीएसईसी की शुरूआत वर्ष 2012 में की गई थी और पहले दो वर्षों में ही इसे 320 से ज्यादा प्रविष्टियां मिलीं। मौजूदा समय में इसका तीसरा संस्करण चल रहा है और इसके विजेताओं के नामों की घोशणा 17 जनवरी, 2015 को की जाएगी। इस प्रतियोगिता के षीर्श तीन विजेताओं को उनके उद्यम (वेंचर्स) में निवेश  के लिए नकद अनुदान दिया जाएगा और षीर्श 20 उपविजेताओं को सोश ल वेंचर कैपटलिस्ट्स से परामर्ष और फंडिंग का अवसर मिलेगा और आईआईएम कलकत्ता में उन्हें कुश लता हासिल करने का अवसर दिया जाएगा।

प्रतियोगिता के अलावा, टीएसईसी के तीसरे संस्करण के तहत ‘थिंकिंग सोश ल’ थीम पर देश  भर में सेमिनारों, राउंडटेबल्स और लैक्चर्स की श्रृंखला की षुरूआत की गई है। इस पहल का मकसद सामाजिक उद्यमिता के लिए एक पारिस्थितिकी सृजित करना है और सामाजिक उद्यमियों, वेंचर कैपटलिस्ट्स, शिक्षाविदों, उद्योगों और कारोबार से जुड़े सदस्यों को एक साथ लाकर टिकाऊ, व्यापक एवं उल्लेखनीय सामाजिक प्रभावों को प्रोत्साहित करना है।

Continue Reading

प्रादेशिक

IPS अधिकारी संजय वर्मा बने महाराष्ट्र के नए डीजीपी, रश्मि शुक्ला के ट्रांसफर के बाद मिली जिम्मेदारी

Published

on

Loading

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नए डीजीपी का कार्यभार IPS संजय वर्मा को सौंपा गया है। आईपीएस संजय वर्मा को केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है। कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव है। उससे पहले चुनाव आयोग ने राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले की शिकायत मिलने के बाद डीजीपी रश्मि शुक्ला के तबादले का आदेश दिया था।

कौन हैं IPS संजय वर्मा?

IPS संजय वर्मा 1990 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वह महाराष्ट्र में वर्तमान में कानून और तकनीकी के डीजी के रूप में कार्यरत रहे। वह अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त पुलिस सेवा से रिटायर होंगे। दरअसल, डीजीपी रश्मि शुक्ला को लेकर सियासी दलों के बीच पिछले कुछ समय से माहौल गर्म था। कांग्रेस के बाद उद्धव गुट की शिवसेना ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उन्हें हटाने की मांग की थी।

कांग्रेस ने रश्मि शुक्ला की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से उन्हें महानिदेशक पद से हटाने की मांग की थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने उन पर आरोप लगाया था कि वह बीजेपी के आदेश पर सरकार के लिए काम कर रही हैं।

Continue Reading

Trending