उत्तराखंड
चारधाम यात्रा को सुरक्षित बनाने हेतु राज्यपाल द्वारा स्थलीय भ्रमण
देहरादून। चारधाम यात्रा को निर्बाध, सुरक्षित व सुविधाजनक बनाये जाने की दृष्टि से राज्यपाल डा. के.के. पाल द्वारा आज रविवार को सोनप्रयाग, लिंचोली तथा केदारनाथ क्षेत्र का स्थलीय भ्रमण कर यात्रा सीजन तथा आपदा प्रबन्धन सम्बन्धी तैयारियों का जायजा लिया गया। सोनप्रयाग में विजिट के दौरान राज्यपाल द्वारा मौके पर मौजूद सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देने के साथ ही कई महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए गए। उन्होंने सोनप्रयाग में रेगुलर पुलिस स्टेशन की स्थापना की स्वीकृति दी जिसका नोटिफिकेशन 25 अप्रैल, सोमवार को जारी किया जायेगा।
यात्रा सीजन में तीर्थयात्रियों/श्रद्धालुओं को आवश्यकतानुसार तत्काल मेडिकल सहायता पहँुचाने की दृष्टि से सोनप्रयाग में हेलीकाप्टर की उपलब्धता भी सुनिश्चित कर दी गई है। इस क्षेत्र में अर्ली वार्निंग मेंटिनेंस पैट्रोल सिस्टम भी शुरू होगा जो केदारनाथ यात्रा मार्ग पर तथा झील के आसपास किसी भी प्रकार की आपदा की आशंका के प्रति सचेत करेगा। इसी प्रकार अर्ली वार्निंग अलार्म सिस्टम भी सक्रिय रूप से कार्य करेगा। राज्यपाल द्वारा केदारनाथ क्षेत्र में तीर्थयात्रियों/श्रद्धालुओं के लिए की गई रात्रि विश्राम की सुविधाओं को और अधिक सुव्यवस्थित करने तथा किसी भी प्रकार की आपात स्थिति में यात्रियों को आवश्यक सहायता देने के लिए पूरे यात्रा सीजन में गौरीकुण्ड से केदारनाथ तक के 16 किलोमीटर के पैदल यात्रा मार्ग पर एस.डी.आर.एफ. की पैट्रोलिंग निरन्तर जारी रखने की व्यवस्था के निर्देश भी दिये गये।
रुद्रप्रयाग से सोनप्रयाग के बीच कुछ स्थानों पर चल रहे कार्यों, जिनकी हफ्ते-दस दिन में पूरी होने की सम्भावना है, के पूर्ण होते ही वहाँ पर धरती पर होने वाले किसी भी असामान्य हलचल की सूचना देने वाले संयंत्र (अर्थ मूविंग इक्विपमेंट) स्थापित किये जायेंगे। राज्यपाल ने केदारनाथ पैदल यात्रामार्ग पर ड्रैगन लाईट अथवा लाईट टावर आदि के माध्यम से पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था करने के भी निर्देश दिये हैं यद्यपि इस यात्रा मार्ग पर मार्ग में सायं 6.00 बजे बाद यात्रा प्रतिबन्धित है। राज्यपाल ने लिंचैली में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक करके यात्रा को निर्बाध रूप से सम्पन्न कराने के लिए अनेक सुझाव व निर्देश दिये। उन्होंने इस क्षेत्र में यात्रियों की सुविधा के लिए बनायी गई हट्स आदि की व्यवस्था भी देखी। केदारनाथ क्षेत्र में जून 2013 में आई भीषण प्राकृतिक आपदा में क्षतिग्रस्त आदिशंकराचार्य की समाधि स्थल के जीर्णाेद्धार सम्बन्धी कार्यों के विषय में मन्दिर समिति के लोगों से भी राज्यपाल द्वारा वार्ता की गई।
उत्तराखंड
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राष्ट्रीय कौशल एवं रोजगार सम्मेलन का किया उद्घाटन
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को राष्ट्रीय कौशल एवं रोजगार सम्मेलन का उद्घाटन किया। नीति आयोग, सेतु आयोग और राज्य सरकार के संयुक्त प्रयासों से राजधानी देहरादून में दून विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय कौशल एवं रोज़गार सम्मलेन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन करने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि इस तरह की कार्यशालाएं प्रदेश के युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए बेहद महत्वपूर्ण साबित होंगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं को बेहतर रोजगार मुहैया कराने की दिशा में सकारात्मक कदम उठा रही है।
कार्यक्रम में कौशल विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा ने इसे सरकार की ओर से युवाओं के लिए महत्वपूर्ण कदम बताया। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड के तमाम बेरोजगार युवाओं को रोजगार देना है। मुख्यमंत्री ने कहा, “निश्चित तौर पर इस कार्यशाला में जिन विषयों पर भी मंथन होगा, उससे बहुत ही व्यावहारिक चीजें निकलकर सामने आएंगी, जो अन्य युवाओं के लिए समृद्धि के मार्ग प्रशस्त करेगी। हमें युवाओं को प्रशिक्षण देना है, जिससे उनके लिए रोजगार की संभावनाएं प्रबल हो सकें, ताकि उन्हें बेरोजगारी से निजात मिल सके।
उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2015 में स्किल डेवलपमेंट का विभाग खोला था, ताकि अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार मिल सके। इसके अलावा, वो रोजगार खोजने वाले नहीं, बल्कि रोजगार देने वाले बनें। अगर प्रदेश के युवा रोजगार देने वाले बनेंगे, तो इससे बेरोजगारी पर गहरा अघात पहुंचेगा। ” उन्होंने कहा, “हम आगामी दिनों में अन्य रोजगारपरक प्रशिक्षण युवाओं को मुहैया कराएंगे, जो आगे चलकर उनके लिए सहायक साबित होंगे।
-
उत्तराखंड3 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख
-
उत्तराखंड3 days ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ
-
राजनीति3 days ago
महाराष्ट्र विस चुनाव: सचिन ने डाला वोट, बोले- सभी लोग बाहर आकर मतदान करें
-
प्रादेशिक3 days ago
यूपी उपचुनाव : मुजफ्फरनगर जिले की मीरापुर सीट पर बवाल, पुलिस ने संभाला मोर्चा
-
मध्य प्रदेश3 days ago
24 से 30 नवंबर तक यूके और जर्मनी प्रवास पर रहेंगे सीएम मोहन यादव, प्रदेश में निवेश लाना है मकसद
-
अन्य राज्य3 days ago
महाराष्ट्र और झारखंड में वोटिंग करने के लिए पीएम मोदी ने की खास अपील
-
बिहार3 days ago
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार निकालेंगे महिला संवाद यात्रा, 225 करोड़ रुपए खर्च करने का प्रस्ताव
-
मुख्य समाचार3 days ago
VIDEO : 96 लाख रुपये बैटिंग एप में हारने वाले लड़के को देखें, कैसे हारा इतना पैसा